इवांका के लिए था मेलानिया ट्रंप की विवादों में रही जैकेट पर लिखा "I Really Don't Care..." का मैसेज

केटी रोजर्स की जल्द आने वाली पुस्तक "अमेरिकन वुमन: द ट्रांसफॉर्मेशन ऑफ द मॉडर्न फर्स्ट लेडी, फ्रॉम हिलेरी क्लिंटन टू जिल बिडेन" के अनुसार, जैकेट के जरिए निश्चित रूप से मेलानिया ने एक संदेश दिया था."

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
2018 में मेलानिया की इस जैकेट के कारण काफी विवाद हुआ था.
नई दिल्ली:

क्या आपको याद है 2018 में अमेरिकी की पूर्व फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप ने जारा की ऑलिव जैकेट पहनी थी और बच्चों की चैरिटी में हिस्सा लिया था. उनकी इस जैकेट के कारण काफी विवाद भी हुआ था. ऐसा इसलिए क्योंकि उनकी जैकेट पर लिखा था, "मुझे वास्तव में परवाह नहीं है, क्या आपको है?" दरअसल, टेक्सास में अपब्रिंग न्यू होप चिल्ड्रन शेल्टर के दौरे के लिए वायु सेना के विमान में चढ़ते वक्त मेलानिया इस जैकेट में दिखी थीं. इस चेरिटी प्रोग्राम का आयोजन अप्रवासी बच्चों के लिए किया गया था.

अफवाह फैलाने वालों ने यह समझने में बहुत मेहनत की थी कि इस संदेश का मतलब क्या था और यह किसके लिए था, जबकि मेलानिया के समर्थकों और विरोधियों ने उनकी फैशन पसंद को लेकर युद्ध ही छेड़ दिया था. अब एक नई किताब में 2018 के इस विवाद के बारे में सबकुछ बताने का दावा किया गया है.

केटी रोजर्स की जल्द आने वाली पुस्तक "अमेरिकन वुमन: द ट्रांसफॉर्मेशन ऑफ द मॉडर्न फर्स्ट लेडी, फ्रॉम हिलेरी क्लिंटन टू जिल बिडेन" के अनुसार, जैकेट के जरिए निश्चित रूप से मेलानिया ने एक संदेश दिया था. हालांकि, जैसा कि मेलानिया ने दावा किया था, यह संदेश न तो बच्चों और न ही "वामपंथी मीडिया" के लिए था.

Advertisement

विवाद जब बहुत अधिक बढ़ गया था तो मेलानिया ने कहा था: "यह स्पष्ट है कि मैंने बच्चों के लिए जैकेट नहीं पहनी थी... यह उन लोगों और वामपंथी मीडिया के लिए थी जो मेरी आलोचना कर रहे हैं. मैं उन्हें दिखाना चाहती हूं कि मैं परवाह नहीं करती हूं. आप जो कहना चाहते हैं वो कह सकते हैं या फिर आलोचना भी कर सकते हैं, लेकिन यह मुझे वो करने से नहीं रोकेगा जो मुझे सही लगता है." 

Advertisement

इस नई किताब में दावा किया गया है कि यह तंज उनकी सौतेली बेटी इवांका पर था, जिनके साथ उनका चार साल तक झगड़ा चला था, लेकिन वह केवल अपने पति डोनाल्ड ट्रंप के साथ विवाह से पहले और बाद की व्यवस्थाओं पर दोबारा बातचीत करने के लिए रुकी हुई थीं. 

Advertisement

इवांका और मेलानिया के बीच ये विवाद उस वक्त शुरू हुआ था जब वह ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद उनके साथ व्हाइट हाउज नहीं आई थीं क्योंकि दोनों के 10 वर्षीय बेटे बैरन को न्यूयॉर्क में अपना स्कूल खत्म करना था. इसी बीच इवांका ने व्हाइट हाउज के ईस्ट विंग को दोबारा बनाने का फैसला कर लिया लेकिन तभी मेलानिया बीच में आ गईं और उन्होंने ऐसा करने से मना कर दिया. इसके बाद दोनों के बीच चार वर्ष तक लड़ाई चली थी.

Advertisement

नई किताब के अनुसार, "मेलानिया जानती थी कि ट्रंप ने सुझाव दिया था कि उनकी बड़ी बेटी फर्स्ट लेडी की जिम्मेदारियों को साझा करने में मदद करेंगी लेकिन इवांका के ईस्ट विंग को दोबारा बनाने के फैसले से वह खुश नहीं थीं." न्यूयॉर्क टाइम्स की व्हाइट हाउस संवाददाता रोजर्स ने कहा, "सबसे बड़ी बेटी का इरादा फर्स्ट लेडी के क्वार्टर पर कब्जा करने और उनकी भूमिका को अनिवार्य रूप से खत्म करने का था, जिससे वह "केवल फर्स्ट लेडी ही नहीं, बल्कि पूरे फर्स्ट फैमिली की सेवा करने के लिए तैयार हो गई". 

जब ट्रम्प ने इवांका को मेलानिया के साथ फर्स्ट लेडी की भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया तो उन्हें अपने पिता का समर्थन प्राप्त हो गया था. उन्होंने अपना कार्यकाल शुरू करते समय संवाददाताओं से यहां तक कहा था कि उनकी बेटी फर्स्ट लेडी के कर्तव्यों में "मेलानिया की मदद करेंगी और उनके साथ काम करेंगी". हालांकि, मेलानिया ने ऐसे किसी भी प्रयास को खारिज कर दिया, और अपनी सौतेली बेटी के साथ विवाद शुरू कर दिया, जिसे वह "द प्रिंसेस" कहती थीं. यहां तक कि जब इवांका ने ट्रंप के वेस्ट विंग में सलाहकार के रूप में काम किया, तब भी मेलानिया और वह ज्यादातर एक-दूसरे से बचते ही रहे हैं.

संवादाता रोजर्स ने लिखा, "अगर उन्होंने कभी भी इस मुद्दे पर लड़ाई छेड़ी है, तो वह स्पष्ट रूप से हार गई हैं: चार साल तक, यह देखना मुश्किल था कि पारिवारिक व्यवसाय का संचालन कहां खत्म हुआ है और ट्रम्प प्रशासन कहां से शुरू हुआ है."

यह भी पढ़ें : US Election: साउथ कैरोलिना रिपब्लिकन प्राइमरी चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत, निक्की हेली को हराया

यह भी पढ़ें : जो बाइडेन या डोनाल्ड ट्रंप में से कोई भी राष्ट्रपति की दौड़ से हुआ बाहर तो क्या मोड़ लेगी अमेरिका की राजनीति? जानें

Featured Video Of The Day
Salaried Employees कैसे Super Salary Bank Account से पा सकते हैं बेमिसाल Offers का फायदा? समझें
Topics mentioned in this article