Video : भीषण आग में घिरी चीनी इमारत, दर्जनों माले हुए स्वाहा

शहर के बीच बनी इस इमारत से नारंगी आग की लपटें निकल रही हैं और काला धुंआ आसमान में छाया हुआ है.  

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
चांगशा हुनान प्रांत की राजधानी है जहां करीब 10 मिलियन लोग रहते हैं

चीन के शहर चांग्शा की एक बहुमंजिला इमारत में भयानक आग लग गई है. चीन के सरकारी मीडिया ने यह जानकारी दी है. साथ ही यह भी बताया गया है कि अभी तक हताहतों की संख्ता की जानकारी नहीं है.  सीसीटीवी ने रिपोर्ट किया है कि, " आग की जगह से काफी धुंआ उठ रहा है और कई दर्जन माले आग की चपेट में बुरी तरह जल रहे हैं." आगे कहा गया है कि फायरफाइटर्स ने आग की लपटें बुझाना शुरू कर दिया है और राहत और बचाव कार्य किए जा रहे हैं. 

रिपोर्ट में बताया गया है कि गगनचुंबी इमारत में लोगों के घर और दफ्तर दोनों थे. यह चीन की सरकारी टेलीकम्युनिकेशन कंपनी चाइना टेलीकॉम की इमारत है.

 सीसीटीवी द्वारा जारी की गई एक फोटो में दिखाया गया है कि शहर के बीच बनी इस इमारत से नारंगी आग की लपटें निकल रही हैं और काला धुंआ आसमान में छाया हुआ है.  

स्थानीय मीडिया की तरफ से सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई वीडियो दिखाती है कि बाहर से इमारत एक दम काली पड़ गई है. चांगशा हुनान प्रांत की राजधानी है जहां करीब 10 मिलियन लोग रहते हैं.  
 

Featured Video Of The Day
Ayodhya Deepotsav 2025: CM Yogi ने Akhilesh Yadav पर साधा निशाना, दीपोत्सव को लेकर कसा तंज!
Topics mentioned in this article