चिली के जंगलों में भीषण आग लगने से कई ज़िंदगियां तबाह हो गई हैं. कई घर जलकर खाक हो गए हैं. स्थिति भयानक होने के कारण चिली के राष्ट्रपति ने देश में इमरजेंसी का (President Declares Emergency) ऐलान किया है. जानकारी के मुताबिक, मध्य चिली के धधकते जंगल की आग से मरने वालों की संख्या रविवार को कम से कम 99 लोगों (Chile Wildfires Kill 99) तक पहुंच गई, राष्ट्रपति गेब्रियल बोरिक ने चेतावनी दी कि यह संख्या "काफी" बढ़ जाएगी. राष्ट्रपति ने कहा कि अभी स्थिति और भयावह हो सकती है. अभी जंगलों में लोगों की तलाश जारी है, ऐसे में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़ सकती है.
तापमान बढ़ रहा है
इस सप्ताह के अंत में चिली का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया था, जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. तापमान बढ़ने से आग और बढ़ने लगा.
आम लोगों की ज़िंदगी सुरक्षित नहीं
63 वर्षीय रोसाना एवेंडानो घर से दूर थी, वह अपने पति के साथ रहती है. उन्होंने बताया कि हमारे साथ बहुत ही बुरा हुआ. जैसे ही आग हमारे घर के नज़दीक पहुंचा हमारा सबकुछ जलकर खाक हो गया. मेरे पति को जैसे ही गर्मी का अहसास हुआ वो वहां से भाग दौड़े. उन्होंने समाचार एजेंसी को कहा कि इस इलाके में कोई भी घर नहीं बचा है.
जानकारी के मुताबिक, 99 लोगों की इस आग में मौत हो चुकी है वहीं 32 लोगों की अभी तक पहचान हो पाई है. बाकी लोगों को पहचानने की कोशिश की जा रही है.
2010 में आया था भूकंप
एक अन्य स्थानीय निवासी ने कहा कि यह वाकई में हमारे लिए बहुत ही ज्यादा बुरा समय है. देखा जाए तो 2010 के बाद ये अभी तक का सबसे बुरा साल रहा है. 2010 में भूकंप आया था, जिसमें कई ज़िंदगियां तबाह हुई थीं.
26,000 हेक्टेयर भूमि खाक
चिली के राष्ट्रपति ने इमरजेंसी की घोषणा की है. उन्होंने कहा है कि लोगों को हेलिकॉप्टर की मदद से सहायता पहुंचाया जा रहा है. शनिवार को उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय आपदा सेवा, SENAPRED के अनुसार, रविवार तक मध्य और दक्षिणी क्षेत्रों में लगभग 26,000 हेक्टेयर (64,000 एकड़) भूमि जल चुकी थी.
31 हेलिकॉप्टर, 2700 राहतकर्मी
लोगों को राहत देने के लिए 31 हेलिकॉप्टर की सेवाएं ली जा रही हैं. उन्होंने कहा कि 1400 फायर फाइटर और 1300 मिलिट्री के जवान लोगों की सेवाएं दे रहे हैं. राष्ट्रपति ने कहा कि मौसम बेहद खराब है. ऐसी विषम परिस्थिति में हम लोगों को दिन रात राहत पहुंचा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें - चिली के जंगलों में लगी भीषण आग, अब तक 19 लोगों की मौत