एलन मस्क vs मार्क ज़करबर्ग : क्या सचमुच 'ट्विटर किलर' साबित होगा 'थ्रेड्स'...?

विश्लेषकों का कहना है कि निवेशकों की लार इस बात से टपक रही है कि इंस्टाग्राम से जुड़े होने के चलते थ्रेड्स को बना-बनाया यूज़र बेस मिल जाएगा, और पहले से स्थापित विज्ञापन का ज़रिया भी, जो ट्विटर के खाते में छेद कर सकता है...

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
'थ्रेड्स' के लॉन्च से पहले बुधवार को मेटा स्टॉक 3 फीसदी के उछाल के साथ बंद हुए...
न्यूयॉर्क:

बुधवार रात होने के साथ ही मेटा के मार्क ज़करबर्ग दुनिया के जाने-माने व्यवसायी एलन मस्क को ज़ोरदार झटका देने की तैयारी किए बैठे हैं, और टेक्नोलॉजी क्षेत्र में प्रतिद्वंद्वी अरबपतियों की जंग इंस्टाग्राम के बहुप्रतीक्षित थ्रेड्स प्लेटफॉर्म, जो मस्क के ट्विटर का ही क्लोन माना जा रहा है, के लॉन्च के साथ ही खुलेआम होने जा रही है.

रॉयटर में प्रकाशित एक ख़बर के मुताबिक, विश्लेषकों का कहना है कि निवेशकों की लार इस बात से टपक रही है कि इंस्टाग्राम से जुड़े होने के चलते थ्रेड्स को बना-बनाया यूज़र बेस मिल जाएगा, और पहले से स्थापित विज्ञापन का ज़रिया भी, जो ट्विटर के खाते में छेद कर सकता है, जबकि ट्विटर की नई CEO माइक्रोब्लॉगिंग कंपनी के जूझते कारोबार को नई सांसें देने की कोशिश में जुटी हैं.

हालांकि थ्रेड्स स्टैंडअलोन ऐप के तौर पर लॉन्च किया जा रहा है, लेकिन एप्पल के ऐप स्टोर पर पोस्ट किए गए स्क्रीनशॉट में बताया गया है कि थ्रेड्स के यूज़र अपने इंस्टाग्राम क्रेडेंशियल्स का इस्तेमाल करके लॉग-इन कर सकेंगे और उन्हीं अकाउंटों को फॉलो भी कर सकेंगे, जिन्हें वे इंस्टाग्राम पर फॉलो करते रहे हैं. इससे थ्रेड्स भी इंस्टाग्राम के 2 अरब से ज़्यादा सक्रिय मासिक यूज़रों की रोज़मर्रा की आदतों में आसानी से शुमार हो जाएगा.

इन्वेस्टमेंट प्लेटफ़ॉर्म कंपनी एजे बेल के वित्तीय विश्लेषण विभाग के प्रमुख डैनी ह्यूसन का कहना है, "निवेशक उत्साहित हैं कि मेटा के पास सचमुच कुछ ऐसा है, जो 'ट्विटर-किलर' साबित हो सकता है, और ऐप स्टोर पर लॉन्च होने जा रहा है..."

लॉन्च से पहले बुधवार को मेटा स्टॉक 3 फीसदी के उछाल के साथ बंद हुए, जो सभी प्रतिस्पर्धी टेक कंपनियों से ज़्यादा बढ़त थी.

Featured Video Of The Day
Tel Aviv पर Houthi विद्रोहियों का मिसाइल हमला | Top 10 International News