ब्रिटेन के तट पर तेल टैंकर और कार्गों शिप में टक्कर के बाद लगी भीषण आग, 32 लोग घायल

उत्तरी सागर में एक तेल टैंकर और मालवाहक जहाज के बीच हुई टक्कर के बाद बड़े पैमाने पर बचाव अभियान चलाया जा रहा है. इस हादसे में भीषण आग लग गई और 32 लोग घायल हो गए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
AI की तस्वीर

इंग्लैंड के तट के पास उत्तरी सागर में एक तेल टैंकर और मालवाहक जहाज के बीच भीषण टक्कर हो गई, जिससे भीषण आग लग गई और 32 लोग घायल हो गए. ग्रिम्सबी बंदरगाह के निदेशक मार्टिन बॉयर्स ने बताया कि घायलों को तीन जहाजों में उपचार के लिए तट पर लाया गया है और घाट पर एम्बुलेंसों की कतार लगी हुई है. लोगों को बचाने के लिए राहत-बचाव कार्य जारी है.

उत्तरी सागर में एक तेल टैंकर और मालवाहक जहाज के बीच भीषण टक्कर हुई है, जिसमें कई लोग हताहत हुए हैं. यह हादसा ईस्ट यॉर्कशायर के तट से लगभग 10 मील दूरी पर हुआ. टक्कर के बाद दोनों जहाज आग का गोला बन गए. 32 लोगों को ग्रिम्सबी में तट पर लाया गया है, जहां उन्हें उपचार दिया जा रहा है.

ब्रिटेन के टेलीविजन चैनलों पर प्रसारित चित्रों में एक विशाल गुबार दिखाया गया, जिसमें घने काले धुएं और आग की लपटें तट से लगभग 10 मील दूर घटनास्थल से उठती हुई दिखाई दे रही थी. इस बड़े बचाव अभियान में एक तटरक्षक हेलीकॉप्टर, विमान, चार शहरों से लाईफबोट और अन्य निकटवर्ती जहाज शामिल हैं. तटरक्षक बल ने बताया कि घटनास्थल पर बचाव कार्य जारी है.

ब्लूमबर्ग के अनुसार यह ट्रक पेट्रोलियम उत्पादों से भरा हुआ जहाज ग्रीस से आया था. आरएनएलआई लाइफबोट एजेंसी ने कहा कि टक्कर के बाद कई लोग जहाजों से कूदकर समुद्र में गिर गए थे और दोनों जहाजों में आग लग गई थी. एजेंसी ने कहा कि तटरक्षक के साथ घटनास्थल पर तीन लाइफबोट खोज और बचाव कार्य कर रही थीं.
 

Featured Video Of The Day
Bareilly Violence Row: 'आई लव' पर एक्शन Vs धमकी! Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Maulana