अफगानिस्तान (Afghanistan) की राजधानी काबुल (Kabul) में सोमवार को चीनी (Chinese) व्यापारियों के आने-जाने के लिए मशहूर एक गेस्ट-हाउस (Guest-house) के पास जोरदार धमाके और गोलीबारी की आवाज़ सुनाई दी. एक प्रत्यक्षदर्शी ने यह जानकारी दी है. हालांकि तालिबान (Taliban) दावा करते हैं कि पिछले साल अगस्त में उनके सत्ता में आने के बाद अफगानिस्तान में सुरक्षा के हालात सुधरे हैं लेकिन वहां कई धमाके और हमले होते रहते हैं. इनमें से कई हमलों के लिए लिए इस्लामिक स्टेट दावा किया है. एक प्रत्यक्षदर्शी ने एफपी को बताया, धमाके की बहुत तेज आवाज़ सुनाई दी, फिर वहां से बहुत सी गोलियां चलने की आवाज़ आने लगी. स्थानीय मीडिया ने भी यही जानकारी दी है
इस धमाके पर टिप्पणी के लिए सुरक्षा अधिकारी तुरंत उपलब्ध नहीं थे. यह धमाका शहर-ए-नॉ (Shahr-e-naw) में हुआ, जो काबुल के प्रमुख व्यवसायिक इलाकों में से एक है.
तालिबान के सत्ता में आने के बाद अफगानिस्तान में बहुत से चीनी व्यापारियों का आना-जाना शुरू हो गया है. बीजिंग ने अफगानिस्तान में अपना दूतावास भी चालू कर रखा है लेकिन चीन अफगानिस्तान में चीनी शासन को आधिकारिक तौर पर मान्यता नहीं देता.