खालिस्तानी आतंकवादी परमजीत सिंह पंजवार की लाहौर में गोली मारकर हत्या

परमजीत सिंह पंजवार की हत्या आतंकी सरगनाओं को भारत के बाहर लक्षित करने का सबसे ताजा उदाहरण है. इससे पहले भी पाकिस्‍तान में कई आतंकी इसी तरह से मारे जा चुके हैं.

विज्ञापन
Read Time: 30 mins
गोली चलाने के बाद हमलावर मोटरसाइकिल से फरार हो गए. (प्रतीकात्‍मक)
लाहौर/चंडीगढ़ :

वांछित खालिस्तानी आतंकवादी परमजीत सिंह पंजवार की शनिवार को पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की राजधानी लाहौर में अज्ञात बंदूकधारियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. यह जानकारी पुलिस ने दी. पंजवार (63) प्रतिबंधित खालिस्तान कमांडो फोर्स-पंजवार समूह का नेतृत्व कर रहा था और भारत ने उसे जुलाई 2020 में गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम के तहत एक आतंकवादी घोषित किया था. पंजाब सूबे की पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने को बताया, "बंदूकधारियों ने पंजवार के सिर में गोली मारी और अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया." उन्होंने बताया कि गोलीबारी में उसका सुरक्षाकर्मी भी घायल हो गया और बाद में उसने दम तोड़ दिया. 

अधिकारी ने बताया कि पंजवार लाहौर में जौहर टाउन स्थित सन फ्लावर हाउसिंग सोसाइटी के उद्यान में अपने सुरक्षाकर्मी के साथ टहल रहा था. अधिकारी ने बताया कि पंजवार सन फ्लावर हाउसिंग सोसाइटी में ही रहता था. अधिकारी ने बताया कि उसी दौरान दो हमलावरों ने दोनों पर गोलियां चलाईं और एक मोटरसाइकिल से फरार हो गए. 

आईएसआई, मिलिट्री इंटेलिजेंस (एमआई) और काउंटर टेररिज्म डिपार्टमेंट (सीटीडी) सहित पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियों ने इलाके की घेराबंदी करके जांच शुरू कर दी है. मीडिया को अपराध स्थल पर जाने की अनुमति नहीं है. यह हत्या आतंकी सरगनाओं को भारत के बाहर लक्षित करने का नवीनतम उदाहरण है.

Advertisement

इस साल फरवरी में आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के स्वयंभू कमांडर बशीर अहमद पीर की पाकिस्तान के रावलपिंडी में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. उसी महीने पाकिस्तानी आतंकी संगठन अल बद्र का पूर्व कमांडर सैयद खालिद रजा कराची स्थित अपने आवास के बाहर इसी तरह से मारा गया था, जबकि कश्मीर में जन्मा आतंकवादी एजाज अहमद अहंगर उर्फ अबू उस्मान अल-कश्मीरी कथित तौर पर अफगानिस्तान के कुनार प्रांत में फरवरी में कथित तौर पर मारा गया था. वह इस्लामिक स्टेट (आईएस) में शामिल हुआ था. 

Advertisement

पंजवार पर शनिवार को हुए जानलेवा हमले के बारे में एक चश्मदीद ने सीटीडी जांचकर्ताओं को बताया कि पंजवार अपने सुरक्षा गार्ड के साथ शनिवार सुबह करीब छह बजे पार्क में था, तभी एक बंदूकधारी उसके करीब आया और गोलियां चलानी शुरू कर दीं. उन्होंने कहा, "गोलीबारी के बाद हमलावर सोसाइटी के गेट की ओर भागा और बाहर उसका इंतजार कर रहे अपने साथी के साथ फरार हो गया."

Advertisement

सीटीडी के एक सूत्र ने बताया कि हाउसिंग सोसाइटी के कई लोगों के बयान दर्ज करने के बाद यह खुलासा हुआ है कि हमलावरों ने उक्त जगह की एक हफ्ते तक ‘टोह' ली थी. उन्होंने कहा, "हमें हत्यारों के बारे में एक महत्वपूर्ण सुराग मिला है और हमलावरों और इसके पीछे के नेटवर्क को पकड़ने के लिए खुफिया एजेंसियों की कुछ टीमों का गठन किया गया है." सूत्रों ने कहा कि पंजाब सूबे की पुलिस से कहा गया है कि वह इंटर-सर्विस इंटेलिजेंस (आईएसआई) को जांच का नेतृत्व करने दे. लाहौर पुलिस के सूत्रों ने कहा कि वारदात स्थल की एजेंसियों द्वारा घेराबंदी कर दी गई है और पुलिस को आईएसआई से मंजूरी मिलने तक प्राथमिकी दर्ज नहीं करने के लिए कहा गया है. घटना के बारे में पूछे जाने पर लाहौर पुलिस प्रवक्ता फरहान अली शेख ने कहा, "मैं इस मामले में कोई टिप्पणी नहीं कर सकता."

Advertisement

पंजवार 1986 में केसीएफ में शामिल हुआ था. बाद में वह संगठन का प्रमुख बन गया और पाकिस्तान चला गया. 1986 में, केसीएफ का नेतृत्व सुखदेव सिंह उर्फ ​​सुक्खा शापई द्वारा किया जा रहा था जो उस समय भारत के पंजाब में एक पुलिस कांस्टेबल के रूप में कार्यरत था. पंजाब के होशियारपुर के टांडा में 1989 में पुलिस के साथ एक मुठभेड़ में सुक्खा मारा गया और उसके बाद अमृतसर के सुल्तानविंड का कंवरजीत सिंह केसीएफ का प्रमुख बना जबकि परमजीत सिंह पंजवार उसका उप प्रमुख बना. 

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार कंवरजीत सिंह सुल्तानविंड की मौत के बाद, पंजवार केसीएफ का प्रमुख बना. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, 1995-96 में पाकिस्तान भागने से पहले, पंजवार पंजाब में कई हत्याओं में शामिल था. हालांकि, पंजवार पिछले कुछ वर्षों से निष्क्रिय था लेकिन वह लाहौर से संचालन कर रहा था और पाकिस्तान में युवाओं के लिए हथियार प्रशिक्षण की व्यवस्था करने में शामिल था. वह भारत में वीआईपी और आर्थिक प्रतिष्ठानों को लक्षित करने के लिए हथियार एवं गोला-बारूद की आपूर्ति और बाद में घुसपैठ में लिप्त हुआ था. 

पंजवार को यूएपीए के तहत एक आतंकवादी घोषित करने वाले भारत के गृह मंत्रालय ने एक अधिसूचना में कहा था कि वह भारत सरकार के खिलाफ अल्पसंख्यकों को भड़काने के उद्देश्य से रेडियो पाकिस्तान पर अत्यधिक देशद्रोही और अलगाववादी कार्यक्रमों के प्रसारण में भी शामिल था. अधिसूचना के अनुसार वह मादक पदार्थ की तस्करी में सक्रिय था और तस्करों और आतंकवादियों के बीच एक प्रमुख सम्पर्क था. 

मंत्रालय ने कहा था, ‘‘पंजाब में जाली भारतीय मुद्रा नोट संचालन और मादक पदार्थ के व्यापार को बढ़ावा देने में पंजवार की संलिप्तता अच्छी तरह से प्रलेखित है. केसीएफ द्वारा पूर्व आतंकवादियों, स्लीपर सेल और जमानत पर रिहा लोगों को फिर से सक्रिय करने के प्रयास किए जा रहे हैं और वह भारत विरोधी ताकतों के साथ सांठगांठ के पक्ष में रहा है.''

कई हमलों में शामिल होने का आरोप 
केसीएफ फरवरी 1986 में अस्तित्व में आया और यह आतंकवादी गतिविधियों में इस्तेमाल आधुनिक हथियार खरीदने के लिए बैंक डकैती और फिरौती के लिए अपहरण को अंजाम देता था. मंत्रालय के अनुसार परमजीत सिंह पंजवार नीत प्रतिबंधित संगठन भारत में विभिन्न आतंकवादी हमलों में शामिल था, जिसमें अक्टूबर 1988 में फिरोजपुर में वह बम हमला भी शामिल था जिसमें 10 राय सिख मारे गए थे. साथ ही संगठन मेजर जनरल बी एन कुमार की हत्या में भी शामिल था. सूत्रों ने कहा कि पंजवार हरियाणा, चंडीगढ़ और पंजाब में कई आईईडी विस्फोटों के पीछे भी था. उसकी पत्नी, दो बेटों के साथ जर्मनी में रह रही थी और उसकी सितंबर 2022 में मृत्यु हो गई. 

पाकिस्तान का राष्ट्रीय पहचान पत्र 
पंजवार ने 2010 के बाद रियल एस्टेट और हेरोइन तस्करी के कारोबार में कदम रखा. उसने गुलजार सिंह के नाम से पाकिस्तान का राष्ट्रीय पहचान पत्र बनवाया था. आईएसआई ने आतंकवाद को पुनर्जीवित करने के लिए पंजाब में उसके पुराने संपर्कों का उपयोग करके पंजवार को फिर से सक्रिय करने की योजना बनाई थी. उन्होंने कहा कि पंजाब में आतंकवाद के दौरान पंजवार के सीमावर्ती जिलों में विशेष रूप से अमृतसर और तरनतारन में बड़ी संख्या में संपर्क थे. उन्होंने कहा कि उसके पाकिस्तानी मादक पदार्थ तस्करों और हथियार तस्करों से भी संबंध थे. 

रजा को भी ऐसे ही मारी गई थी गोली 
पाकिस्तान मीडिया की खबरों के मुताबिक, हिजबुल कमांडर पीर उर्फ इम्तियाज आलम और रजा को भी हमलावरों ने पंजवार की तरह ही नजदीक से गोली मारी गई थी. रज़ा कथित तौर पर आठ साल तक जम्मू कश्मीर में अल बद्र के ‘कमांडर' के रूप में काम किया था. खुफिया अधिकारियों ने यहां बताया कि जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले का रहने वाला पीर 15 साल से अधिक समय से पाकिस्तान में रह रहा था. खुफिया अधिकारियों ने बताया कि पीर ने हिजबुल मुजाहिदीन, लश्कर-ए-तैयबा और अन्य आतंकवादी संगठनों की गतिविधियों के विस्तार के लिए पूर्व-आतंकवादियों और अन्य आतंकियों सहयोगियों को एकजुट करने के लिए कई ऑनलाइन प्रचार समूहों में भाग लिया था. 

भर्ती करने वालों में शामिल था अहंगर 
कश्मीर में जन्मा आतंकवादी अहंगर इस्लामिक स्टेट जे-के (आईएसजेके) के प्रमुख भर्तीकर्ताओं में से एक था और भारत द्वारा यूएपीए के तहत एक आतंकवादी घोषित किया गया था. गृह मंत्रालय ने कहा था कि वह दो दशकों से अधिक समय से जम्मू कश्मीर में वांछित आतंकवादी था और "कश्मीर में आतंकवाद को बढ़ावा देने की दिशा में काम कर रहा था." उसे भारत के लिए इस्लामिक स्टेट (आईएस) की भर्ती इकाई का प्रमुख बनाया गया था और उसने भारत-केंद्रित आईएसआईएस की एक ऑनलाइन प्रचार पत्रिका शुरू करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.

ये भी पढ़ें :

* सीमापार से रुके आतंकवाद, टेरर फंडिंग पर भी लगे लगाम : SCO की बैठक में एस जयशंकर
* विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पाकिस्तान के बिलावल भुट्टो को "आतंक उद्योग का प्रवक्ता" बताया
* पाकिस्तान में आठ स्कूली शिक्षकों की गोली मारकर हत्या

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
UP By Election Exit Poll: UP में जहां सबसे अधिक मुसलमान वहां SP को नुकसान | Party Politics | UP News