Kashmir Files सिंगापुर में बैन, समाजिक सौहार्द के लिए बताया "हानिकारक"

Kashmir Files Ban: सिंगापुर (Singapore) सरकार ने एक विज्ञप्ति ने कहा, "इस फिल्म को उत्तेजक और मुस्लिमों के एक-तरफा चित्रण के लिए साथ ही कश्मीर के संकट में हिंदुओं के सताए जाने के एक तरफा चित्रण के लिए सर्टिफिकेशन देने से मना किया जाएगा.  

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
The Kashmir Files : सिंगापुर में बैन हुई कश्मीर फाइल्स फिल्म
सिंगापुर:

कश्मीर घाटी (Kashmir Valley) से 1990 के दशक में हिंदुओं को निकाले जाने पर बनी एक विवादित फिल्म कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) पर सिंगापुर ने बैन ( banned by Singapore) लगा दिया. सिंगापुर ने इसके "अलग-अलग समुदायों के बीच दुश्मनी पैदा कराने की संभावना पर चिंता जताई".  इस फिल्म को सिंगापुर के फिल्म सर्टिफिकेशन गाइडलाइन के अनुसार नहीं पाया गया.  समाचार एजेंसी पीटीआई ने बताया है कि सिंगापुर फिल्म सर्टिफिकेशन ने अपनी गाइडलाइन से "परे" इसका मूल्यांकन किया है. 

सिंगापुर सरकार ने एक विज्ञप्ति ने कहा, "इस फिल्म को उत्तेजक और मुस्लिमों के एक-तरफा चित्रण के लिए साथ ही कश्मीर के संकट में हिंदुओं के सताए जाने के एक तरफा चित्रण के लिए सर्टिफिकेशन देने से मना किया जाएगा.  

स्टेटमेंट में कहा गया कि, "ऐसे चित्रण से अलग-अलग समुदायों में दुश्मनी होने की संभावना है, साथ ही इससे हमारे बहु-नस्लीय और बहु-धार्मिक समाज में सामाजिक एकता और धार्मिक सौहार्द को खराब हो सकता है. सिंगापुर ने कहा कि हमारी फिल्म सर्टिफिकेशन गाइडलाइन के अनुसार, कोई भी सामग्री जो सिंगापुर में नस्लीय और धार्मिक समुदायों को बदनाम करने वाला हो, उसे सर्टिफिकेशन नहीं दिया जाएगा."

Advertisement

11 मार्च को रिलीज़ हुई फिल्म कश्मीर फाइल्स को विवेक अग्निहोत्री ने डायरेक्ट किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कश्मीर फाइल्स की तारीफ की थी. नरेंद्र मोदी और कई भाजपा नेता भी कश्मीर फाइल्स की तारीफ कर चुके हैं. साथ ही यह भारत में बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई थी. लेकिन आलोचकों का कहना है कि यह एंटी-मुस्लिम भावनाओं पर खेलती है और इसे तथ्य भी पूरी तरह से प्रामाणिक नहीं हैं.   

Advertisement

कांग्रेस के सांसद शशि थरूर ने सिंगापुर सरकार का बयान साझा किया है. यह बयान न्यूज़ एशिया चैनल को दिया गया है, और लिखा है- "भारत सरकार की तरफ से प्रमोट की गई फिल्म, कश्मीर फाइल्स को सिंगापुर ने बैन किया."

Advertisement
Advertisement

इसे विवेक अग्निहोत्री ने लिखा है, और इसमें अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती और पल्लवी जोशी ने इसमें लीड रोल निभाया है.  एक हाल ही के प्रेस कॉन्फ्रेंस में, विवेक अग्निहोत्री ने आरोप लगाया है कि उनके खिलाफ और उनकी फिल्म के खिलाफ विदेशी मीडिया में "अंतरराष्ट्रीय राजनीतिक कैंपेन" चलाया जा रहा है. उन्होंने दावा किया कि यही कारण था कि फॉरेन कॉरेस्पॉन्डेंट क्लब और प्रेस क्लब ऑफ इंडिया में उनकी प्रेस कॉन्फ्रेंस को रद्द कर दिया गया.  

Featured Video Of The Day
Amit Shah On Waqf Amendment Bill: 'वक्फ' कहां से आया, जानिए शाह ने क्या बताया | NDTV India