QUAD Meeting: 4 खास दोस्तों के लिए बाइडेन ने खोली अपनी कोठी, देखें क्यों है यह खास

बाइडेन की विलमिंगटन वाली हवेली (Biden Wilmington House) 10,000 वर्ग फीट से ज्यादा जगह में फैली हुई है, दो मंजिला इस हवेली में 5  बेडरूम, ढाई बाथरूम और तीन फायरप्लेस शामिल हैं. बाइडेन ने अपने इस घर को "स्टेशन" कहा था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
जो बाइडेन के विलमिंगटन वाली कोठी के बारे में जानिए.

इस साल का क्वाड सम्मेलन (QUAD Summit) बहुत ही खास है. यह सिर्फ अमेरिका में ही नहीं बल्कि राष्ट्रपति जो बाइडेन के होम टाउन में होने जा रहा है. डेलावेयर के विलमिंगटन शहर में जो बाइडेन का 'ड्रीम हाउस' (Joe Biden Wilmington House) भी है. बाइडेन व्हाइट हाउस से निकलकर अक्सर वीकेंड्स पर समय बिताने अपनी इस कोठी में आते हैं. अब जब क्वाड में वर्ल्ड लीडर्स डेलावेयर में जुटेंगे, तो बाइडेन की यह कोठी एक बार फिर से चर्चा में है. क्यों कि अमेरिका राष्ट्रपति ने अपनी इस कोठी को अपने चार खास दोस्तों के लिए एक बार फिर से खोल दिया है. वह कई खास बैठकें अपनी इसी पुरानी कोठी में करेंगे और उनके साथ समय बिताएंगे.  

ये भी पढ़ें-QUAD में भारत का रोल कितना? क्यों चिढ़ता है चीन... जानिए PM मोदी के अमेरिकी दौरे से भारत को क्या मिलेगा

जो बाइडेन का विलमिंगटन वाला घर

जो बाइडेन वाशिंगटन से करीब 110 मील दूर विलमिंगटन में मौजूद अपने इस घर पर हमेशा ही गर्व महसूस करते हैं. वह अक्सर व्हाइट हाउस से दूर यहां पर समय बिताते हैं. बाइडेन की यह कोठी साल 2022 में तब सुर्खियों में आई थी, जब क्लासिफाइड डक्युमेंट्स गैरेज में उनकी कार्वेट स्पोर्ट्स कार के बगल में पाए गए थे.

Advertisement

बाइडेन के 'ग्रीनविल' में कितने कमरे

विलमिंगटन  में मौजूद जो बाइडेन की इस भव्य सी दिखने वाले ड्रीम होम का नाम ग्रीनविल है. ग्रीनविल हवेली उनके कब्जे में आने से बहुत पहले मूल रूप से बारूद के कारोबार से जुड़े परिवार डु पोंट्स की थी. उन्होंने नेमोर्स एस्टेट में  300 एकड़ की हरी-भरी जगह और एक शैटॉ-शैली की हवेली बनाई,  47,000 वर्ग फीट की इस हवेली में 105 कमरे हैं. यह भव्य हवेली बाद में जो बाइडेन का घर बन गई. इस हवेली को 1930 में बनाया गया था.

Advertisement

हवेली में पूल, बगीचा और बास्केटबॉल कोर्ट

बाइडेन की यह हवेली 10,000 वर्ग फीट से ज्यादा जगह में फैली हुई है, दो मंजिला इस हवेली में 5  बेडरूम, ढाई बाथरूम और तीन फायरप्लेस शामिल हैं. बाइडेन ने अपने इस घर को "स्टेशन" कहा था.  1988 के उनके राष्ट्रपति कैंपेन के लिए इस हवेली ने हेडक्वार्टर के रूप में काम किया था. इस हवेली के बाहरी हिस्से में प्लास्टर और एक गैबल रूफ है, दो एकड़ के जमीन के टुकड़े में एक बड़ा सा पूल, बगीचा, पार्किंग एरिया और एक बास्केटबॉल कोर्ट है.

Advertisement

बाइडेन के लिए खास है विलमिंगटन वाली हवेली

कोरोना लॉकडाउन के समय बाइडेन व्हाइट हाउस को छोड़कर अपनी इसी हवेली में रहने चले गए थे.इस हवेली में वह सिर्फ अपने परिवार के साथ समय ही नहीं बिताते बल्कि अपना ऑफिस का कामकाज भी करता हैं. बाइडेन की यह हवेली उनका कंफर्ट जोन मानी जाती है. 

Advertisement

ट्र्ंप के बेटे एरिक ट्रंप ने एक फोटो ट्वीट कर इस हवेली के बारे में कई खुसाले किए थे. उन्होंने कहा कि बाइडेन ने जब इसे खरीदा था, तो यह इतनी शानदार नहीं दिखती थी.बाइडेन ने इसे भव्य बनाने के लिए पिछले दो दशकों में बहुत खर्चा किया है. उन्होंने साल 1974 में इस हवेली पर  185,000 डॉलर खर्च किए थे. 

Featured Video Of The Day
Mohali Building Collapse News: Basement में अवैध खुदाई से ढह गई बहुमंज़िला इमारत
Topics mentioned in this article