जो बाइडन ने ट्रंप को फोन कर जीत की बधाई दी, हुई ये बातचीत

व्हाइट हाउस ने कहा कि बाइडन ने उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से भी फोन पर बात की और उन्हें उनके ऐतिहासिक अभियान के लिए बधाई दी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन
वाशिंगटन:

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने बृहस्पतिवार को नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को फोन कर उन्हें जीत की बधाई दी. राष्ट्रपति के आधिकारिक कार्यालय एवं आवास व्हाइट हाउस ने यह जानकारी दी. व्हाइट हाउस ने कहा कि बाइडन ने उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से भी फोन पर बात की और उन्हें उनके ऐतिहासिक अभियान के लिए बधाई दी.

ट्रंप और बाइडन में क्या बातचीत

ट्रंप के साथ बातचीत में बाइडन ने सुचारू रूप से सत्ता का हस्तांतरण सुनिश्चित करने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की तथा देश को एकजुट करने के लिए काम करने के महत्व पर बल दिया. व्हाइट हाउस ने कहा, ‘‘उन्होंने नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप को व्हाइट हाउस में उनसे मिलने के लिए आमंत्रित किया। इसके लिए संबंधित कर्मी निकट भविष्य में एक विशिष्ट तिथि को लेकर समन्वय करेंगे. कल राष्ट्रपति बाइडन चुनाव परिणामों और सत्ता के हस्तांतरण की प्रक्रिया पर चर्चा करने के लिए राष्ट्र को संबोधित करेंगे.''

ट्रंप को बाइडन का बधाई संदेश

ट्रंप के चुनाव प्रचार अभियान टीम के संचार निदेशक स्टीवन चेउंग ने कहा, ‘‘राष्ट्रपति जो बाइडन ने राष्ट्रपति डोनाल्ड जे. ट्रंप को उनकी जीत पर बधाई देने के लिए फोन किया और वर्तमान प्रशासन और आगामी प्रशासन के बीच एक सहज संक्रमण (सत्ता हस्तांतरण की प्रक्रिया) सुनिश्चित करने के लिए व्हाइट हाउस आने का निमंत्रण दिया. राष्ट्रपति ट्रंप बैठक की प्रतीक्षा कर रहे हैं, जो शीघ्र होगी और उन्होंने फोन पर हुई इस बातचीत की बहुत सराहना की.''

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Share Market Crashes: शेयर बाजार पर Trump Effect! Nifty और Sensex में 1% से ज्यादा की गिरवाट