सुरक्षा आंशकाओं के बीच लंदन स्थित यहूदी स्कूल बंद, इजराइल विरोधी प्रदर्शन होने का डर

टोरा वोडास के पत्र में कहा गया है कि हालांकि ‘हमारे स्कूल के लिए कोई विशेष खतरा नहीं है’ लेकिन यह ‘ऐसा निर्णय नहीं है जिसे हल्के में लिया गया है.’ परमार्थ संगठन कम्युनिटी सिक्योरिटी ट्रस्ट (सीएसटी) के एक प्रवक्ता ने बताया, ‘‘यहूदी स्कूलों को सीएसटी की सलाह है कि यहूदी जीवन चलते रहना चाहिये और स्कूल सामान्य रूप से खुले रहने चाहिए.’’

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर

लंदन: लंदन में कई यहूदी स्कूलों ने अभिभावकों को सूचित किया है कि यहूदी समुदाय की सुरक्षा बढ़ाने के उद्देश्य से अतिरिक्त सहायता की घोषणा के बाद सुरक्षा के कारण ये स्कूल शुक्रवार को बंद रहेंगे. उत्तरी लंदन के बार्नेट क्षेत्र में स्थित मेनोरा हाई स्कूल, टोरा वोडास प्राइमरी स्कूल और एटेरेस बीस याकोव ने बृहस्पतिवार को अभिभावकों को पत्र भेजा. ऐसा माना जाता है कि चौथा स्कूल भी बंद रहेगा क्योंकि उन लोगों को परिसर के आसपास इजराइल विरोधी प्रदर्शन होने का डर है.

टोरा वोडास के पत्र में कहा गया है कि हालांकि ‘हमारे स्कूल के लिए कोई विशेष खतरा नहीं है' लेकिन यह ‘ऐसा निर्णय नहीं है जिसे हल्के में लिया गया है.' परमार्थ संगठन कम्युनिटी सिक्योरिटी ट्रस्ट (सीएसटी) के एक प्रवक्ता ने बताया, ‘‘यहूदी स्कूलों को सीएसटी की सलाह है कि यहूदी जीवन चलते रहना चाहिये और स्कूल सामान्य रूप से खुले रहने चाहिए.''

ट्रस्ट ने इजराइल में संघर्ष बढ़ने के बाद से पिछले चार दिनों में 139 यहूदी विरोधी घटनाएं दर्ज की हैं. प्रवक्ता ने कहा, ‘‘सभी यहूदी स्कूलों के पास सुरक्षाकर्मी तैनात हैं. इनका भुगतान सरकार करती है. सरकार ने पहले से मौजूद उपायों के अलावा सुरक्षा के लिये अतिरिक्त 30 लाख पाउंड देने का वादा किया है.''

Advertisement

प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की ओर से बृहस्पतिवार को अतिरिक्त धनराशि दिए जाने की घोषणा करने के बाद 2023-24 के लिए यहूदी समुदाय संरक्षण सुरक्षा अनुदान बढ़ कर 1.8 करोड़ ब्रिटिश पाउंड हो गया है.

Advertisement

इजराइल के साथ एकजुटता प्रदर्शित करते हुये ब्रिटिश प्रधानमंत्री सुनक ने कहा, ‘‘ऐसे समय, जब यहूदी लोग अपनी मातृभूमि में संकट में हैं, तो हर जगह यहूदी लोग असुरक्षित महसूस कर सकते हैं. इसीलिए हमें अपने देश में हर जगह यहूदी समुदाय के लोगों की सुरक्षा के लिए हरसंभव प्रयास करना चाहिए. अगर यहूदी समुदाय को सुरक्षित रखने में कोई बाधा आ रही है तो हम उसे दूर करेंगे. आपको हमारा पूरा समर्थन है.''

Advertisement

इसके तुरंत बाद, ब्रिटेन ने ‘‘क्षेत्रीय स्थिरता को मजबूत करने और तनाव रोकने'' की योजना के तहत पूर्वी भूमध्य सागर में रॉयल नेवी के दो पोतों और निगरानी विमान को तैनात करने सहित इजराइल को सैन्य समर्थन देने की घोषणा की.

Advertisement

सुनक ने कहा, ‘‘हमें यह सुनिश्चित करने में स्पष्ट होना चाहिए कि इस सप्ताह हमने जिस तरह के भयानक दृश्य देखे हैं, उन्हें दोहराया नहीं जाएगा. हमारे सहयोगियों के साथ, हमारी विश्वस्तरीय सेना की तैनाती से क्षेत्रीय स्थिरता सुनिश्चित करने और आगे ऐसे कृत्यों को रोकने के प्रयासों में मदद मिलेगी.''

शुक्रवार को इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ बातचीत में उन्होंने पुष्टि की कि ब्रिटेन को इस क्षेत्र में महत्वपूर्ण सहायता पैकेज भेजने के लिये अधिकृत किया गया है, जिसमें रॉयल एयर फोर्स (आरएएफ) निगरानी विमान, रॉयल नेवी पोत आदि शामिल हैं.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Kangana Ranaut on Waqf Bill: वक्फ़ बिल पर सुनिए कंगना ने क्या कहा?
Topics mentioned in this article