जापान में आए शक्तिशाली भूकंप के चलते दो लोगों की मौत, कई क्षेत्रों में दर्जनों लोग हुए घायल 

Earthquake in Japan: फायर एंड डिजास्टर मैनेजमेंट एजेंसी के अनुसार, भूकंप में दो लोगों की मौत हो गई. इनमें से एक की मौत फुकुशिमा क्षेत्र में और दूसरे की मियागी क्षेत्र में हुई. साथ ही कई क्षेत्रों में 90 से अधिक लोग घायल हो गए हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
जापान में आए शक्तिशाली भूकंप के बाद कई इलाकों में बिजली गुल हो गई.
टोक्‍यो:

Japan Earthquake: पूर्वी जापान में देर रात आए शक्तिशाली भूकंप के कारण दो लोगों की मौत हो गई और दर्जनों लोग घायल हो गए हैं. साथ ही सुनामी की चेतावनी दी गई. अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी है. मध्यरात्रि से कुछ वक्‍त पहले आए 7.4 तीव्रता के भूकंप के बाद देश के पूर्वोत्तर में रहने वाले लोग और अधिकारी नुकसान का आकलन करने की कोशिश कर रहे हैं. 

अधिकारियों द्वारा कुछ क्षेत्रों में सामान्य से 30 सेंटीमीटर अधिक जल स्तर दर्ज किया गया, जिसके बाद उत्तर-पूर्व जापान के कुछ हिस्सों में एक मीटर तक ऊंची लहरों की सुनामी आने की चेतावनी को गुरुवार तड़के हटा लिया गया. गुरुवार की रात और सुबह क्षेत्र में कई छोटे झटके जारी रहे. 

जापान में बार-बार आने वाले भूकंपों से होने वाली तबाही से बचने के लिए इमारतों में सख्‍त नियम अपनाए जाते हैं. देश में नुकसान की प्रारंभिक रिपोर्ट अपेक्षाकृत मामूली दिखाई दी और अधिकारियों ने कहा कि परमाणु संयंत्रों में कोई असामान्यता नहीं थी. 

जापान में 7.3 तीव्रता वाले भूकंप के झटके, 20 लाख से ज्यादा घरों में बत्ती गुल

सरकार के प्रवक्ता हिरोकाजू मात्सुनो ने संवाददाताओं से कहा, "हम नुकसान का आकलन करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं." उन्होंने कहा, "बड़े झटके अक्सर पहले भूकंप के कुछ दिनों बाद आते हैं, इसलिए कृपया किसी भी ढहने वाली इमारतों और अन्य उच्च जोखिम वाले स्थानों से दूर रहें."

जापान की फायर एंड डिजास्टर मैनेजमेंट एजेंसी के अनुसार, भूकंप में दो लोगों की मौत हो गई. इनमें से एक की मौत फुकुशिमा क्षेत्र में और दूसरे की मियागी क्षेत्र में हुई. साथ ही कई क्षेत्रों में 90 से अधिक लोग घायल हो गए हैं. 

भारत ने 156 देशों के लिए वैध E-Visa किया बहाल, US, Japan के नागरिकों को मिलेगा 10 साल का पर्यटक वीज़ा

Advertisement

जापान की मौसम विज्ञान एजेंसी ने कहा कि भूकंप फुकुशिमा तट से 60 किलोमीटर (37 मील) की गहराई पर आया और कुछ मिनट पहले उसी क्षेत्र में 6.1 तीव्रता का झटका आया था. 

भूकंप के तुरंत बाद राजधानी टोक्‍यो और अन्य जगहों पर करीब 20 लाख घरों की बिजली गुल हो गई, लेकिन रात भर में इसे धीरे-धीरे बहाल कर दिया गया. बिजली कंपनी TEPCO ने कहा कि मियागी और फुकुशिमा क्षेत्रों के करीब 35,600 घरों में गुरुवार सुबह भी बिजली नहीं थी. 

Advertisement

जापान के पूर्व PM शिंजो आबे और एसपी बालासुब्रमण्यम को पद्म विभूषण

Featured Video Of The Day
Stock Market: 2025 में कैसा होगा Share Market? इन सेक्टर में करें निवेश | NDTV India
Topics mentioned in this article