मतभेद विवाद में नहीं बदलने चाहिए...सीमा पर तनाव कम करे चीन...बीजिंग में विदेश मंत्री जयशंकर का साफ संदेश

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोमवार को अपने चीनी समकक्ष वांग यी के साथ मुलाकात की.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • विदेश मंत्री एस जयशंकर ने चीनी समकक्ष वांग यी के साथ मुलाकात में कहा कि पिछले नौ महीनों में भारत-चीन संबंधों को सामान्य बनाने में अच्छी प्रगति हुई है.
  • जयशंकर ने वास्तविक नियंत्रण रेखा पर तनाव कम करने और द्विपक्षीय मतभेदों को विवाद में बदलने से बचने पर जोर दिया.
  • उन्होंने प्रतिबंधात्मक व्यापारिक कदमों और बाधाओं से बचने की आवश्यकता पर विशेष रूप से चीन के खनिज निर्यात प्रतिबंधों का उल्लेख किया.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
बीजिंग:

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोमवार को अपने चीनी समकक्ष वांग यी के साथ मुलाकात की. यी के साथ व्यापक वार्ता के दौरान उन्‍होंने कहा कि पिछले नौ महीनों में द्विपक्षीय संबंधों को सामान्य बनाने की दिशा में ‘अच्छी प्रगति' हुई. उन्‍होंने कहा कि अब इसके बाद भारत और चीन को अब वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर तनाव कम करने पर ध्यान देना चाहिए. मीटिंग में अपने शुरुआती भाषण में जयशंकर ने कहा कि दोनों देशों के बीच संबंध इस आधार पर ‘सकारात्मक प्रक्षेप पथ' पर आगे बढ़ सकते हैं कि भारत और चीन के बीच मतभेद विवाद में नहीं बदलना चाहिए और न ही प्रतिस्पर्धा संघर्ष का रूप लेना चाहिए. 

संबंधों में दूरदर्शी पहल की जरूरत 

विदेश मंत्री जयशंकर ने ‘प्रतिबंधात्मक' व्यापारिक कदमों और ‘बाधाओं' से बचने की जरूरत पर भी जोर दिया. उनका साफ इशारा चीन द्वारा महत्वपूर्ण खनिजों के निर्यात पर रोक लगाने से था. दोनों विदेश मंत्रियों के बीच यह वार्ता जयशंकर के शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के सम्मेलन में भाग लेने के लिए चीन पहुंचने के कुछ घंटों बाद हुई. जयशंकर ने कहा, 'हमारे द्विपक्षीय संबंध में इस बात की जरूरत है कि हम अपने संबंधों के सिलसिले में दूरदर्शी पहल करें.' उन्होंने कहा, 'अक्टूबर 2024 में कजान में हमारे नेताओं की बैठक के बाद से, भारत-चीन संबंध धीरे-धीरे सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं. हमारी जिम्मेदारी इस गति को बनाए रखने की है.' 

'हमने सीमा पर शांति कायम रखी' 

जयशंकर 23 अक्टूबर को कजान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग के बीच हुई मीटिंग का जिक्र कर रहे थे. इसमें गलवान घाटी में हुई झड़पों से प्रभावित द्विपक्षीय संबंधों को सुधारने के लिए दोनों पक्षों के बीच विभिन्न वार्ता प्रणालियों को बहाल करने का निर्णय लिया गया था.  विदेश मंत्री ने कहा, 'हमने अपने द्विपक्षीय संबंधों को सामान्य बनाने की दिशा में पिछले नौ महीने में काफी प्रगति की है. यह सीमा पर तनाव के समाधान और शांति बनाये रखने की हमारी क्षमता का परिणाम है.' 

जयशंकर ने उठाए मसले 

उन्होंने कहा, 'यह पारस्परिक रणनीतिक विश्वास और द्विपक्षीय संबंधों के सुचारू विकास का मूलभूत आधार है. अब यह हमारी ज़िम्मेदारी है कि हम तनाव कम करने समेत सीमा से जुड़े अन्य पहलुओं पर भी ध्यान दें.' जयशंकर ने कहा कि पड़ोसी देशों और प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं के रूप में, भारत-चीन संबंधों के कई पहलू और आयाम हैं. उन्होंने कहा, 'हमारे लोगों के बीच आदान-प्रदान को सामान्य बनाने की दिशा में उठाए गए कदम निश्चित रूप से परस्पर लाभकारी सहयोग को बढ़ावा दे सकते हैं. इस संदर्भ में यह भी आवश्यक है कि प्रतिबंधात्मक व्यापारिक कदमों और बाधाओं से बचा जाए. मुझे उम्मीद है कि इन मुद्दों पर और विस्तार से चर्चा होगी.' 

'मतभेद विवाद में न बदलें' 

विदेश मंत्री ने कहा कि भारत और चीन के बीच स्थिर और रचनात्मक संबंध न केवल दोनों पक्षों के लिए, बल्कि पूरी दुनिया के लिए लाभकारी हैं. उन्होंने कहा, 'यह आपसी सम्मान, आपसी हित और आपसी संवेदनशीलता के आधार पर संबंधों को संभालने से ही संभव है.' उन्होंने कहा, ‘पहले भी हमारे बीच इस बात पर सहमति बन चुकी है कि मतभेद विवाद में नहीं बदलना चाहिए और न ही प्रतिस्पर्धा संघर्ष का रूप लेना चाहिए. इसी आधार पर, हम अब अपने संबंधों को सही दिशा में आगे बढ़ा सकते हैं.' 
 

Featured Video Of The Day
Illegal Weapons के जखीरे का VIDEO, आपत्तिजनक फोटो, Raja Bhaiya की बढ़ी मुश्किल? | Syed Suhail UP
Topics mentioned in this article