अमेरिका के नए विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने की एस जयशंकर के साथ पहली द्विपक्षीय बैठक

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने क्वाड के विदेश मंत्रियों की बैठक के बाद अमेरिकी समकक्ष मार्को रुबियो के साथ उनकी पहली द्विपक्षीय बैठक की.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
वाशिंगटन:

भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मंगलवार को क्वाड के विदेश मंत्रियों की बैठक के बाद अमेरिकी समकक्ष मार्को रुबियो के साथ द्विपक्षीय बैठक की. साथ ही जयशंकर ने अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइक वाल्ट्ज के साथ भी बैठक की. इससे पहले, जयशंकर ने डोनाल्‍ड ट्रंप के शपथ ग्रहण के बाद वाशिंगटन डीसी में क्‍वाड विदेश मंत्रियों की पहली बैठक में शिरकत की. इस बैठक में उनके अमेरिकी समकक्ष के साथ ही जापान के विदेश मंत्री ताकेशी इवाया और ऑस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री पेनी वोंग भी मौजूद थीं. 

जयशंकर ने एक एक्‍स पोस्‍ट में कहा कि मार्को रुबियो के सेक्रेटरी ऑफ स्‍टेट का पदभार ग्रहण करने के बाद उनकी पहली द्विपक्षीय बैठक के लिए मिलकर बेहद खुशी हुई. जिसमें हमने हमारी व्यापक द्विपक्षीय साझेदारी की समीक्षा की, जिसकी रुबियो बेहद मजबूत वकालत करते रहे हैं. साथ ही अपनी पोस्‍ट में जयशंकर ने कहा कि हमने कई क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया. अपने रणनीतिक सहयोग को आगे बढ़ाने के लिए उनके साथ मिलकर काम करने को उत्सुक हूं. 

इससे पहले, रुबियो ने अपने कार्यकाल के पहले दिन क्वाड विदेश मंत्रियों से मुलाकात की और अमेरिका के विदेश मंत्री के रूप में अपना काम शुरू किया. बैठक से पहले क्वाड के विदेश मंत्रियों ने रुबियो के साथ अपने देशों के झंडों के सामने तस्वीरें खिंचवाईं. 

Featured Video Of The Day
Donald Trump का बड़ा फैसला, Mexico, Canada और China पर भारी Tariff लगाने का आदेश