"कमला हैरिस को हराना और आसान है...": जो बाइडेन के उम्मीदवारी वापस लेने पर बोले ट्रंप

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने रविवार को घोषणा की है कि वह राष्ट्रपति पद का आगामी चुनाव नहीं लड़ेंगे. ऐसे में डोनाल्ड ट्रंप ने उन पर टिप्पणी की.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
वाशिंगटन:

रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प ने रविवार को सीएनएन को बताया कि उन्हें लगता है कि उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को नवंबर के चुनाव में डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति जो बिडेन की तुलना में हराना आसान होगा, जिन्होंने उनकी पार्टी के उम्मीदवार के रूप में पद छोड़ दिया था.

सीएनएन के एक रिपोर्टर ने एक्स पर कहा कि बिडेन द्वारा अपने फैसले की घोषणा के तुरंत बाद डोनाल्ड ट्रम्प ने टिप्पणी की.

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने रविवार को घोषणा की है कि वह राष्ट्रपति पद का आगामी चुनाव नहीं लड़ेंगे. बाइडन ने राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी की दौड़ से हटने का एलान करते हुए कहा कि ‘‘यह मेरी पार्टी और देश के सर्वोत्तम हित में है.'' बाइडन (81) का यह निर्णय अमेरिका में पांच नवंबर को होने वाले मतदान से चार महीने पहले आया है.

जून के अंत में अपने रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी एवं देश के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बहस में खराब प्रदर्शन के बाद डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता पिछले कई हफ्तों से बाइडन पर मुकाबले से हटने का दबाव बना रहे थे जिसके बाद उन्होंने यह फैसला किया है.

Featured Video Of The Day
International Headlines: Matt Gaetz नहीं अब Pam Bondi होंगी Donald Trump की Attorney General | NDTV