एलन मस्क ने इजरायल-गाजा के लिए बढ़ाया मदद का हाथ, दान करेंगे 'एक्स' का विज्ञापन रेवेन्यू

ये पहली बार नहीं है जब एक्स के मालिक एलन मस्क गाजा (Elon Musk On Israel Gaza War) की मदद के लिए आगे आए हैं. एलन मस्क ने पिछले महीने ऐलान किया था कि स्टारलिंक गाजा में मान्यता प्राप्त सहायता संगठनों को कनेक्टिविटी प्रदान करेगा.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins

इजरायल-गाजा को मदद देंगे एलन मस्क

नई दिल्ली:

इजरायल और गाजा के बीच चल रहे युद्ध (Israel Gaza War) की वजह से काफी दोनों ही जगहों का काफी नुकसान हुआ है. गाजा पट्टी में रोजमर्रा की जरूरी चीजों का संकट खड़ा हो गया है. वहां पर लगातार मानवीय सहायता पहुंचाई जा रही है. अब एलन मस्क भी लोगों की मदद के लिए गे आए हैं. सोशल मीडिया साइट एक्स के मालिक एलन मस्क ने ऐलान किया है कि वह एक्स पर आने वाले विज्ञापनों के रेवेन्यू को युद्धग्रस्त गाजा और इज़रायल के अस्पतालों को दान करेंगे.

ये भी पढ़ें-गाजा में 4 दिन तक युद्धविराम, इजरायल-हमास के बीच हुआ 50 बंधकों की रिहाई पर समझौता : रिपोर्ट

इजरायल-गाजा युद्ध के बीच एलन मस्क करेंगे मदद

एलन मस्क ने ट्वीट कर लिखा, "एक्स कॉर्प विज्ञापनों और सदस्यता से आने वाले पूरे रेवेन्यू को गाजा पट्टी के युद्ध पीड़ितों को और इजरायल के अस्पतालों और गाजा में रेड क्रॉस/क्रिसेंट को दान करेगा." एलन मस्क मे यह घोषणा इज़रायली रक्षा बलों और हमास के बीच चल रही भीषण लड़ाई के बीच की है. बता दें कि इजरायल के हमलों में गाजा पट्टी में अब तक 13,000 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं. 

गाजा के सबसे बड़े अलशिफ़ा अस्पताल समेत अन्य अस्पतालों में जरूरी सामान की आपूर्ति के अभाव में करीब निष्क्रिय कर दिया गया है. इज़रायल का दावा है कि अलशिफा अस्पताल के भीतर आतंकी गुट हमास ने अपना सैन्य कमांड सेंटर बनाया हुआ है और इसका इस्तेमाल आतंकियों को छिपाने के लिए किया जा रहा है. हालांकि अस्पताल के कर्मचारियों और हमास ने इस दावे को खारिज कर दिया.

पहले इंटरनेट कनेक्टिविटी देने का किया था ऐलान

ये पहली बार नहीं है जब एक्स के मालिक एलन मस्क गाजा की मदद के लिए आगे आए हैं. एलन मस्क ने पिछले महीने ऐलान किया था कि स्टारलिंक गाजा में मान्यता प्राप्त सहायता संगठनों को कनेक्टिविटी प्रदान करेगा, दरअसल यह क्षेत्र कम्युनिकेशन और इंटरनेट कट जाने के बाद संघर्ष कर रहे थे. बता दें कि एलन मस्क का स्टारलिंक रिमोट एरिया में लो कॉस्ट इंटरनेट प्रदान करने के लिए विकसित एक सेटेलाइट नेटवर्क है. एक स्टारलिंक सेटेलाइट की लाइफ करीब पांच साल होती है और स्पेसएक्स को इस तथाकथित मेगाकॉन्स्टेलेशन में 42,000 सेटेलाइट होने की उम्मीद है.

Advertisement

विज्ञापन का रेवेन्यू युद्धग्रस्त गाजा को देंगे मस्क

अब एक बार फिर से मस्क ने मदद का हाथ बढ़ाया है. इस बार मस्क ने एक्स पर विज्ञापन से आने वाले रेवेन्यू को दान करने का ऐलान किया है. वह रेवेन्यू के पैसे को युद्धग्रस्त गाजा और इजरायल के अस्पतालों को दान करेंगे. 
ये भी पढ़ें-गाजा में 4 दिन तक युद्धविराम, इजरायल-हमास के बीच हुआ 50 बंधकों की रिहाई पर समझौता: रिपोर्ट

Topics mentioned in this article