Video:गाजा से दागे गए रॉकेट, इजरायल के 'आयरन डोम' ने आसमान में ही कर दिया खात्मा

इजरायल में ग्राउंड ज़ीरो से रिपोर्टिंग के दौरान एनडीटीवी की टीम एस्केलॉन के जिस होटल में ठहरी थी, उस पर भी मंगलवार शाम को रॉकेट से हमला (Israil Rocket Attack) किया गया. हालांकि टीम सुरक्षित बच गई लेकिन टीम जिस वाहन का उपयोग कर रही थी वह रॉकेट हमले में आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गया है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins

इजरायल-हमास युद्ध

नई दिल्ली:

इजरायल और हमास युद्ध (Israel Hamas War) का आज पांचवां दिन है.शनिवार को गाजा की तरफ से एक साथ 5 हजार रॉकेट दागे जाने के बाद अब तक यह संघर्ष खत्म नहीं हो सका है. इजरायल भी गाजा को मुंहतोड़ जवाब देने में जुड़ा हुआ है. दोनों तरफ से अब तक 3 हजार से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं. एनडीटीवी की टीम लगातार ग्राउंड जीरो पर डटी हुई है. आसमान में दोनों तरफ से लगातार हवाई हमले होते हमारी टीम द्वारा शूट किए गए वीडियो में साफ देखे जा सकते हैं. इन हमलों की वजह से कस्बे मलबे में तब्दील हो गए हैं और इमारतें ध्वस्त हो गई हैं.

ये भी पढ़ें-NDTV Exclusive:म्यूजिक फेस्ट में मौत को करीब से देख इजरायली कपल ने ऐसे बचाई जान, देखें VIDEO

गाजा के रॉकेट हमले का जवाब दे रहा आयरन डोम

हर गुजरते दिन के साथ ही इजराइल-गाजा जंग और भी तेज होती जा रही है. मंगलवार को गाजा की तरफ से इजरायल की सीमा से महज 10 किमी दूर ऐस्केलॉन शहर की तरफ रॉकेट दागे गए. हालांकि गाजा की तरफ से दागे जा रहे रॉकेटों को इजरायल का आयरन डोम आसमान में ही नष्ट कर रहा है. आयरन डोन किस मुस्तैदी से दुश्मनों का सामना कर रहा है  यह आसमान में साफ देखा जा सकता है.

Advertisement

हमले में बाल-बाल बची NDTV की टीम

ग्राउंड ज़ीरो से रिपोर्टिंग के दौरान एनडीटीवी की टीम एस्केलॉन के जिस होटल में ठहरी थी, उस पर भी मंगलवार शाम को रॉकेट से हमला किया गया. हालांकि टीम सुरक्षित बच गई लेकिन एनडीटीवी की टीम जिस वाहन का उपयोग कर रही थी वह रॉकेट हमले में आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गया है.फिलिस्तीनी आतंकी गुट हमास ने शनिवार को इजरायल के खिलाफ रॉकेटों की बौछार कर ऑपरेशन अल-अक्सा फ्लड का ऐलान कर दिया था. बदले में इजरायल ने भी युद्ध का ऐलान कर दिया.

Advertisement

गाजा को इजरायल का मुंहतोड़ जवाब

इज़राइली सेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए फिलिस्तीनी क्षेत्र में खाना पानी और गैस की सप्लाई बंद कर दी है. इज़रायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि युद्ध शुरू भले ही हमास ने किया था लेकिन इसे खत्म हम करेंगे. इसके साथ ही उन्होंने हमास के ठिकानों को मलबे में तब्दील कर देने की कसम खाई है.उनका कहना है कि हमास को वह मिट्टी में मिला देंगे.

Advertisement

ये भी पढे़ं-तुर्की के राष्ट्रपति और UN महासचिव ने इज़रायल-हमास संघर्ष पर की चर्चा | यहां देखें फुल कवरेज

Advertisement