गाजा पर इजरायली हमलों में कम से कम 10 लोगों की मौत

गाजा शहर के ज़िटौन में एक घर पर इजरायली हवाई हमले में पांच लोग मारे गए और 20 घायल हो गए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

गुरुवार तड़के गाजा पर इजरायली हमलों में कम से कम 10 लोग मारे गए और एक दर्जन से अधिक घायल हो गए. इस बारे में गाजा हेल्थ अथॉरिटी के डाक्टर्स ने जानकारी मुहैया कराई है. डॉक्टर्स ने कहा कि गाजा शहर के ज़िटौन पड़ोस में एक घर पर इजरायली हवाई हमले में पांच लोग मारे गए और 20 घायल हो गए. उन्होंने साथ ही कहा कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती हैं क्योंकि कई लोग मलबे में फंसे हुए हैं.

अस्पताल के पास हुए हमले में 5 पत्रकारों की मौत

एन्क्लेव के हेल्थ ऑफिशियल्स ने कहा कि एक अलग घटना में, मिडिल गाजा के नुसीरात में अल-अवदा अस्पताल के आसपास वाहन पर हमला होने से 5 पत्रकारों की मौत हो गई. पत्रकार अल-कुद्स अल-यूम टेलीविजन चैनल के लिए काम करते थे. इस हमले के बारे में फ़िलिस्तीनी मीडिया और स्थानीय पत्रकारों ने रिपोर्ट किया कि जिस वाहन पर हमला हुआ वो एक मीडिया वैन थी.

वैन से रिपोर्टिंग कर रहे थे पत्रकार

इस हमले से जुड़ी जो जानकारी सामने आ रही है. उसके मुताबिक वैन का इस्तेमाल पत्रकार अस्पताल और नुसीरत शिविर के अंदर से रिपोर्ट करने के लिए कर रहे थे. कथित हमलों पर तत्काल अभी तक इजरायल की तरफ से कोई टिप्पणी नहीं आई. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Motorola Edge 60 Fusion, GPT-4o और iPhone का Secret Design | Gadgets 360 With Technical Guruji