कैंसर रोगियों को दवाइयां पहुंचाने के लिए रोबोट का इस्तेमाल करेगा इजराइल

रोनेन लोबस्टिन ने बताया, ‘‘यह बहुत उत्साहजनक है कि हम दवा पहुंचाने के लिए इंसान की जगह रोबोट का इस्तेमाल करेंगे जिससे समय की बचत होगी.’’

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
इजराइली अस्पताल कैंसर के मरीजों को दवा पहुंचाने के लिए तैनात करेंगे रोबोट
येरुशलम:

 इजराइल के सबसे बड़े अस्पताल का कैंसर विज्ञान विभाग जल्द ही मरीजों को दवा पहुंचाने के लिए रोबोट तैनात करेगा. एक मीडिया रिपोर्ट से शुक्रवार को यह जानकारी मिली.ये रोबोट इस कार्य के लिए सुरंग, नियमित गलियारा और लिफ्ट तक का इस्तेमाल करने में निपुण हैं. ‘

द टाइम्स ऑफ इजराइल' की खबर के मुताबिक -अगले महीने से जब शीबा मेडिकल सेंटर के ऑन्कोलॉजी विभाग को कैंसर की दवाई की जरूरत होगी तो इजराइल में निर्मित ये रोबोट इन दवाइयों को सीधे उस नर्स तक पहुंचाएंगे, जिन्होंने इस दवाई की मांग की है. इस तरह समय बचाकर ये रोबोट मरीजों की जान बचाने में मदद करेंगे. 

अस्पताल को उम्मीद है कि धीरे-धीरे ये इस तंत्र का विकास करेंगे और फिर सभी विभागों में इस उद्देश्य‌ के लिए रोबोट का इस्तेमाल किया जा सकेगा. शीबा में ‘क्लिनिकल फार्माकोलॉजी' के निदेशक रोनेन लोबस्टिन ने बताया, ‘‘यह बहुत उत्साहजनक है कि हम दवा पहुंचाने के लिए इंसान की जगह रोबोट का इस्तेमाल करेंगे जिससे समय की बचत होगी.''रिपोर्ट में बताया गया कि इजराइल की स्टार्टअप कंपनी ‘सीमलेस विजन' पहली बार रोबोट तैनात करेगी और इस कंपनी को उम्मीद है कि इस संबंध में उनके पास अंतरराष्ट्रीय ग्राहक भी आएंगे.

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Delimitation पर Rajasthan के Tonk पर आक्रोश में क्यों आए गांव वाले, देखिए रिपोर्ट | Rajasthan News
Topics mentioned in this article