अमेरिका में इजरायली राजनयिकों की गोली मारकर हत्या, सगाई से पहले जान गंवाने वाले कपल की कहानी जानें

Israeli embassy staffers shot dead: शिकागो के 30 वर्षीय एलियास रोड्रिगेज ने कैपिटल यहूदी संग्रहालय के बाहर हत्याओं को अंजाम दिया. पीड़ितों की पहचान सारा लिन मिलग्रिम और उनके साथी यारोन लिस्चिंस्की के रूप में हुई.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
यारोन लिसचिंस्की और सारा मिलग्रिम एक कपल थे और जल्द ही सगाई करने वाले थे

Israeli embassy staffers shot dead in DC: अमेरिका के अंदर इजरायली दूतावास में काम करने वाले दो कर्मचारियों की उस समय गोली मारकर हत्या कर दी गई, जब वे वाशिंगटन डीसी में एक यहूदी संग्रहालय से बाहर निकल रहे थे. पुलिस के अनुसार 30 साल के एलियास रोड्रिग्ज को गोलीबारी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. वह एकमात्र संदिग्ध है और गोली चलाने के बाद वो ऑन-कैमरा ‘फिलिस्तीन को आजाद करो' के नारे देता सुना गया.

यहां हम आपको इस अटैक में मारे गए इजरायल के दोनों स्टाफ, यारोन लिस्चिंस्की और सारा मिलग्रिम के बारे में बताते हैं. सबसे अफसोस की बात है कि यारोन लिस्चिंस्की ने अगले सप्ताह येरुशलम में सारा मिलग्रिम को शादी के लिए प्रपोज करने की योजना बनाई थी. वो मौका आने के पहले ही दोनों की हत्या हो गई.

यारोन लिसचिंस्की

30 साल के यारोन लिसचिंस्की 2022 से वाशिंगटन में इजरायली दूतावास में एक रिसर्चर के रूप में काम कर रहे थे. उनका जन्म जर्मनी के नूर्नबर्ग में हुआ था और 16 साल की उम्र में वे इजरायल चले गए और उनके पास दोहरी राष्ट्रीयता थी.

लिस्चिंस्की ने तेल अवीव में रीचमैन यूनिवर्सिटी और यरूशलेम में हिब्रू यूनिवर्सिटी में पढ़ाई की. बर्लिन में इजरायली राजदूत रॉन प्रोसोर ने लिस्चिंस्की को एक "प्रतिभाशाली" और "जिज्ञासु" छात्र बताया. उन्होंने लिस्चिंस्की को रीचमैन यूनिवर्सिटी में पढ़ाया था. वहीं हिब्रू यूनिवर्सिटी में मानविकी के प्रोफेसर निसिम ओटमाजिन ने कहा कि यारोन ने राजनयिक बनने का सपना देखा था.

जर्मन-इजरायली फ्रेंडशिप सोसाइटी के अनुसार, लिस्किन्स्की अच्छे से जर्मन बोलते थे. सोसाइटी के अध्यक्ष वोल्कर बेक ने कहा, लिस्चिंस्की की "जर्मन-इजरायल संबंधों में रुचि और मिडिल ईस्ट में शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व हासिल करने के तरीकों ने उनके आसपास के माहौल को उज्ज्वल कर दिया."

उनकी मुलाकात सारा मिलग्रिम से तब हुई जब उन्होंने इजरायली मिशन में काम करना शुरू किया. वॉशिंगटन में इजरायल के राजदूत येचिएल लीटर के मुताबिक, लिस्चिंस्की ने एक अंगूठी खरीदी थी. इस कपल ने अपने परिवार से मिलने के लिए रविवार को यरूशलेम जाने की योजना बनाई थी और लिस्चिंस्की अगले सप्ताह वहां मिलग्रिम को प्रपोज करता.

सारा मिलग्रिम

26 साल की सारा मिलग्रिम की लिंक्डइन तस्वीर में वह घुंघराले लाल बालों में मुस्कुराती हुई इजरायली और अमेरिकी झंडों के बीच खड़ी दिखाई दे रही है. वो 2023 से वाशिंगटन में दूतावास में पब्लिक डिप्लोमेसी सेक्शन में काम कर रही थीं. मिलग्रिम कैनसस सिटी के पास अपने स्कूल के सिंगिंग ग्रुप में लीड सिंगर थीं और उन्होंने कैनसस यूनिवर्सिटी से पर्यावरण विज्ञान में डिग्री हासिल की थी. 

Advertisement

उन्होंने वाशिंगटन में एक अमेरिकी यूनिवर्सिटी और शांति के लिए संयुक्त राष्ट्र यूनिवर्सिटी के एक कार्यक्रम में भी भाग लिया. उनके पिता रॉबर्ट के अनुसार, उनके पास इंटरनेशनल स्टडी और सस्टेनेबल ग्लोबल डेवलपमेंट में मास्टर डिग्री थी.

मिलग्रिम परिवार को शादी के प्रपोजल के बारे में जानकारी नहीं थी. उसके पिता ने कहा कि इजरायली राजदूत ने उन्हें इसके बारे में बताया जब उन्होंने बुधवार रात को युवा कपल की मौत की सूचना देने के लिए फोन किया.

मिलग्रिम की मां नैन्सी ने न्यूयॉर्क टाइम्स को बताया कि वह अपनी बेटी के कुत्ते की देखभाल के लिए रविवार को वाशिंगटन जाने की योजना बना रही थीं. उन्होंने वाशिंगटन में गोलीबारी के बारे में अपने फोन पर अलर्ट देखा था, और राजदूत के कॉल से पहले जानकारी मिली थी कि उनकी बेटी कैपिटल यहूदी संग्रहालय में गई थी. पिता ने न्यूयॉर्क टाइम्स को बताया, "मैं काफी हद तक पहले से ही जानता था."

Advertisement

यूनिवर्सिटी के बाद मिलग्रिम ने इजरायल में Tech2Peace ग्रुप के साथ काम करते हुए एक साल बिताया, जिसका उद्देश्य शांति स्थापना और तकनीकी प्रशिक्षण पर सेमिनार के लिए युवा इजरायलियों और फिलिस्तीनियों को एक साथ लाना था.

लिंक्डइन पर, उन्होंने बताया था कि उन्होंने "इजरायल-फिलिस्तीनी शांति निर्माण प्रक्रिया में दोस्ती की भूमिका पर" एक अध्ययन किया था. उनके पिता ने अमेरिकी मीडिया को बताया, "वह वही कर रही थी जो उसे पसंद था, वह अच्छा कर रही थी."

Advertisement

यह भी पढ़ें: वाशिंगटन में इजरायली दूतावास पर गोलीबारी करने वाले ने हमले के बाद "फिलिस्तीन को आज़ाद करो" के नारे लगाए

Featured Video Of The Day
Indore में शूटिंग एकेडमी संचालक पर रेप-शोषण का आरोप, मोहसिन के मोबाइल में कई लड़कियों के वीडियो