Israeli embassy staffers shot dead in DC: अमेरिका के अंदर इजरायली दूतावास में काम करने वाले दो कर्मचारियों की उस समय गोली मारकर हत्या कर दी गई, जब वे वाशिंगटन डीसी में एक यहूदी संग्रहालय से बाहर निकल रहे थे. पुलिस के अनुसार 30 साल के एलियास रोड्रिग्ज को गोलीबारी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. वह एकमात्र संदिग्ध है और गोली चलाने के बाद वो ऑन-कैमरा ‘फिलिस्तीन को आजाद करो' के नारे देता सुना गया.
यहां हम आपको इस अटैक में मारे गए इजरायल के दोनों स्टाफ, यारोन लिस्चिंस्की और सारा मिलग्रिम के बारे में बताते हैं. सबसे अफसोस की बात है कि यारोन लिस्चिंस्की ने अगले सप्ताह येरुशलम में सारा मिलग्रिम को शादी के लिए प्रपोज करने की योजना बनाई थी. वो मौका आने के पहले ही दोनों की हत्या हो गई.
यारोन लिसचिंस्की
30 साल के यारोन लिसचिंस्की 2022 से वाशिंगटन में इजरायली दूतावास में एक रिसर्चर के रूप में काम कर रहे थे. उनका जन्म जर्मनी के नूर्नबर्ग में हुआ था और 16 साल की उम्र में वे इजरायल चले गए और उनके पास दोहरी राष्ट्रीयता थी.
लिस्चिंस्की ने तेल अवीव में रीचमैन यूनिवर्सिटी और यरूशलेम में हिब्रू यूनिवर्सिटी में पढ़ाई की. बर्लिन में इजरायली राजदूत रॉन प्रोसोर ने लिस्चिंस्की को एक "प्रतिभाशाली" और "जिज्ञासु" छात्र बताया. उन्होंने लिस्चिंस्की को रीचमैन यूनिवर्सिटी में पढ़ाया था. वहीं हिब्रू यूनिवर्सिटी में मानविकी के प्रोफेसर निसिम ओटमाजिन ने कहा कि यारोन ने राजनयिक बनने का सपना देखा था.
उनकी मुलाकात सारा मिलग्रिम से तब हुई जब उन्होंने इजरायली मिशन में काम करना शुरू किया. वॉशिंगटन में इजरायल के राजदूत येचिएल लीटर के मुताबिक, लिस्चिंस्की ने एक अंगूठी खरीदी थी. इस कपल ने अपने परिवार से मिलने के लिए रविवार को यरूशलेम जाने की योजना बनाई थी और लिस्चिंस्की अगले सप्ताह वहां मिलग्रिम को प्रपोज करता.
सारा मिलग्रिम
26 साल की सारा मिलग्रिम की लिंक्डइन तस्वीर में वह घुंघराले लाल बालों में मुस्कुराती हुई इजरायली और अमेरिकी झंडों के बीच खड़ी दिखाई दे रही है. वो 2023 से वाशिंगटन में दूतावास में पब्लिक डिप्लोमेसी सेक्शन में काम कर रही थीं. मिलग्रिम कैनसस सिटी के पास अपने स्कूल के सिंगिंग ग्रुप में लीड सिंगर थीं और उन्होंने कैनसस यूनिवर्सिटी से पर्यावरण विज्ञान में डिग्री हासिल की थी.
उन्होंने वाशिंगटन में एक अमेरिकी यूनिवर्सिटी और शांति के लिए संयुक्त राष्ट्र यूनिवर्सिटी के एक कार्यक्रम में भी भाग लिया. उनके पिता रॉबर्ट के अनुसार, उनके पास इंटरनेशनल स्टडी और सस्टेनेबल ग्लोबल डेवलपमेंट में मास्टर डिग्री थी.
मिलग्रिम की मां नैन्सी ने न्यूयॉर्क टाइम्स को बताया कि वह अपनी बेटी के कुत्ते की देखभाल के लिए रविवार को वाशिंगटन जाने की योजना बना रही थीं. उन्होंने वाशिंगटन में गोलीबारी के बारे में अपने फोन पर अलर्ट देखा था, और राजदूत के कॉल से पहले जानकारी मिली थी कि उनकी बेटी कैपिटल यहूदी संग्रहालय में गई थी. पिता ने न्यूयॉर्क टाइम्स को बताया, "मैं काफी हद तक पहले से ही जानता था."
यूनिवर्सिटी के बाद मिलग्रिम ने इजरायल में Tech2Peace ग्रुप के साथ काम करते हुए एक साल बिताया, जिसका उद्देश्य शांति स्थापना और तकनीकी प्रशिक्षण पर सेमिनार के लिए युवा इजरायलियों और फिलिस्तीनियों को एक साथ लाना था.
लिंक्डइन पर, उन्होंने बताया था कि उन्होंने "इजरायल-फिलिस्तीनी शांति निर्माण प्रक्रिया में दोस्ती की भूमिका पर" एक अध्ययन किया था. उनके पिता ने अमेरिकी मीडिया को बताया, "वह वही कर रही थी जो उसे पसंद था, वह अच्छा कर रही थी."