गाजा पर इजरायली हमले जारी, नुसेरात कैंप पर ताजा हमले में 17 की मौत

इस हमले पर इजरायली सेना की ओर से तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की गई. यूएनआरडब्ल्यूए ने इजरायली हमले की निंदा की और जोर देकर कहा कि गाजा में कोई सुरक्षित जगह नहीं है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
गाजा पर इजराइली सेना के हमले बदस्तूर जारी
गाजा:

नुसेरात शरणार्थी शिविर में इजरायल द्वारा किए गए ताजा हमले में 17 लोगों की मौत हो गई है. नुसेरात शरणार्थी शिविर संयुक्त राष्ट्र राहत और कार्य एजेंसी फॉर फिलिस्तीन रिफ्यूजीज इन द नियर ईस्ट (यूएनआरडब्ल्यूए) द्वारा संचालित किया जाता है. गाजा में हमास द्वारा संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय ने दावा किया है कि शनिवार से अब तक इज़रायल के हमलों में 141 लोग मारे जा चुके हैं और 400 से ज़्यादा घायल हुए हैं. इससे पहले इजरायल ने शनिवार को गाजा के ख़ान युनूस में बड़ा हवाई हमला किया था.

यहां के अल मवासी को इजरायल ने सुरक्षित इलाका घोषित किया था. जहां गाजा के विस्थापित रह रहे थे. गाजा अधिकारियों ने बताया कि अल मवासी पर शनिवार के हमले में 90 की मौत हुई है. अल मवासी हमले में 300 घायल हुए हैं. सेफ़ ज़ोन कहने के बाद भी मल मवासी पर हमले किए गए. 

रविवार को सुरक्षा सूत्रों ने सिन्हुआ समाचार एजेंसी को बताया कि इजरायली विमानों ने नुसेरात शरणार्थी शिविर में मिसाइल से बमबारी की. सिन्हुआ समाचार एजेंसी ने बताया कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रसारित कुछ वीडियो फुटेज में स्कूल पर बमबारी दिखाई गई है, इसमें स्कूल के कुछ हिस्से नष्ट हो गए. इस स्कूल में विस्थापित लोग रह रहे थे. इस हमले पर इजरायली सेना की ओर से तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की गई. 

Advertisement

UNRWA ने इजरायली हमले की निंदा की

यूएनआरडब्ल्यूए ने इजरायली हमले की निंदा की और जोर देकर कहा कि गाजा में कोई सुरक्षित जगह नहीं है. संयुक्त राष्ट्र एजेंसी के सलाहकार अदनान अबू हस्ना ने सिन्हुआ को बताया, "संयुक्त राष्ट्र एजेंसी अपने काम की जगह के बारे में जानकारी रोजाना इजरायली सेना को भेजती है, फिर भी सेना इसे और संयुक्त राष्ट्र दफ्तर को निशाना बनाती है."

Advertisement

इससे एक दिन पहले खान यूनिस के मावासी क्षेत्र में विस्थापित लोगों के तंबुओं पर बमबारी में कम से कम 90 फिलिस्तीनी मारे गए और 300 अन्य घायल हो गए थे, जिनमें से अधिकांश महिलाएं और बच्चे थे. इधर, इजराइली सुरक्षा बलों ने पुष्टि की है कि उसने गाजा पट्टी में हवाई हमलों में हमास के खान यूनिस ब्रिगेड के कमांडर राफा सलामेह को मार गिराया. एक बयान में, इजरायली सेना और शिन बेट आंतरिक सुरक्षा एजेंसी ने रविवार को कहा था कि सलामेह खान यूनिस के क्षेत्र में मारा गया.

Advertisement

इजरायली मीडिया ने बताया कि खान यूनिस हमले में हमास के सैन्य विंग के कमांडर मोहम्मद डेफ और सलामेह इजरायली हवाई हमले के निशाने पर थे. सेना ने कहा, "सलामेह 7 अक्टूबर, 2023 को दक्षिणी इजरायली सीमा पर हमास के हमले के "मास्टरमाइंडों में से एक" था. सलामेह 1990 के दशक की शुरुआत में हमास में शामिल हो गया था.

Advertisement

सेना ने कहा कि 2016 में उसे खान यूनिस ब्रिगेड का कमांडर नियुक्त किया गया था, और वह खान यूनिस क्षेत्र से इजरायली की ओर मिसाइल लॉन्च करने और सुरंगों के संचालन की देखरेख करता था. (IANS इनपुट)

Featured Video Of The Day
Tahawwur Rana News: S Jaishankar से लेकर Ajit Doval तक 'ऑपरेशन तहव्वुर' के 8 किरदार | NDTV Duniya