इजरायल से जंग के बाद ईरान में बढ़ी सोने की मांग, दुनिया के उलट रिकॉर्ड खरीदारी की वजह क्या है?

ईरान में सोने के आभूषण की मांग साल दर साल के हिसाब से 12 प्रतिशत बढ़ गई है जबकि इसी दौरान में दुनिया भर में आभूषणों की मांग में 14 प्रतिशत की गिरावट आई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
इजरायल से जंग के बाद ईरान में बढ़ी सोने की मांग
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • ईरान में इजरायल से जंग के दौरान सोने की मांग बढ़कर छह वर्षों में सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गई है.
  • साल की दूसरी तिमाही में ईरान में सोने की बिक्री की मात्रा पिछले वर्ष की तुलना में 20 प्रतिशत बढ़ी है
  • वैश्विक स्तर पर सोने की मांग कम हो रही है लेकिन ईरान में उपभोक्ताओं ने सोने के आभूषणों में निवेश बढ़ाया है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

इजरायल से 12 दिनों की जंग लड़ने वाले ईरान में सोने की मांग बढ़ गई है, लोग सोने की रिकॉर्ड खरीदारी कर रहे हैं. वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल ने गुरुवार को जारी एक रिपोर्ट जारी कर कहा कि साल की दूसरी तिमाही के दौरान ईरान में सोने की खरीदारी में वृद्धि हुई है. यह भी उस समय हो रहा है जब ईरान में सोना महंगा हो रखा है. रिपोर्ट में बताया गया है कि सोने की बिक्री की कुल मात्रा पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 20 प्रतिशत बढ़ गई. गोल्ड काउंसिल ने कहा कि ईरान में सोने के सिक्कों और बार (बिस्कुट) की मांग अब छह वर्षों में अपने उच्चतम स्तर पर है.

दुनिया में मांग कम हो रही लेकिन ईरान में तेज हुई- क्यों?

रिपोर्ट में कहा गया है कि दुनिया भर में सोने के सिक्कों और बार की मांग पिछले तीन महीनों की तुलना में साल की दूसरी तिमाही में छह प्रतिशत गिर गई है. काउंसिल विश्लेषक लुईस स्ट्रीट ने कहा, "ईरान एकदम अलग था. यहां उपभोक्ताओं ने प्रॉक्सी निवेश के रूप में सोने के आभूषण खरीदे हैं जिससे तिमाही में मांग साल दर साल के हिसाब से 12 प्रतिशत बढ़ गई है."

जबकि इसी अवधि में दुनिया भर में आभूषणों की मांग में 14 प्रतिशत की गिरावट आई, वहीं खरीद का मूल्य 21 प्रतिशत बढ़ गया. लुईस स्ट्रीट ने कहा कि उपभोक्ता "अपने बजट को बढ़ा रहे हैं" क्योंकि वे वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता में सुरक्षित निवेश चाहते हैं.

स्ट्रीट ने कहा कि अमेरिकी टैरिफ मांगों और भू-राजनीतिक तनावों के कारण पहली तिमाही में सोने की कीमतें बनी रहीं, खासकर सोना समर्थित निवेश फंडों के लिए, अप्रैल-जून तिमाही में निवेश के रूप में इस धातु का मूल्य बना रहा.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Trump Tariff War: टैरिफ 'Bomb' के आगे भारत झुकेगा नहीं! ट्रंप का 25% टैरिफ लगेगा..क्या होगा?
Topics mentioned in this article