इजरायल का अपनी सेना को आदेश- ‘गाजा के और इलाकों पर कब्जा करो', हमास को दी ये चेतावनी

इजराइल ने गाजा पर 18 मार्च को नए सिरे से हमला शुरू किया है. इससे 19 जनवरी के हुए सीजफायर के बाद से जो थोड़ी-बहुत शांति दिख रही थी, वो भंग हो गई है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
इजरायल के हमले के बीच गाजा की तस्वीर

गाजा में हमास के खिलाफ इजरायल एक्टिव मोड में है. इजरायल-गाजा युद्ध में सीजफायर खत्म हो चुका है और इजरायल ने बड़े पैमाने पर कार्रवाई शुरू कर दी है. ताबड़तोड़ हवाई हमले के साथ ग्राउंड ऑपरेशन भी जारी है. ऐसे में इजरायल के रक्षा मंत्री ने अपनी सेना से "गाजा में अतिरिक्त क्षेत्रों पर सीज करने" के लिए कहा है. साथ ही धमकी दी है कि अगर हमास ने इजरायल के बाकी बचे सभी बंधकों को मुक्त नहीं किया तो वे इसके कुछ हिस्सों पर स्थायी रूप से कब्जा कर लेंगे.

शुक्रवार को एक बयान में, इजरायली रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज ने कहा: "मैंने (सेना को) गाजा में और अधिक क्षेत्र सीज करने का आदेश दिया... जितना अधिक हमास बंधकों को मुक्त करने से इनकार करेगा, उतना अधिक क्षेत्र वह खो देगा, जिसे इजराइल द्वारा कब्जा कर लिया जाएगा."

हमास ने बात नहीं मानी तो, काट्ज ने "क्षेत्र पर स्थायी कब्जा करके इजरायल के नागरिक आबादी वाले क्षेत्रों और सैनिकों की रक्षा के लिए गाजा के आसपास बफर जोन का विस्तार करने" की भी धमकी दी.

यह चेतावनी उस माहौल में आई है जब इजराइल ने मंगलवार, 18 मार्च को नए सिरे से हमला शुरू किया है. इससे 19 जनवरी के हुए सीजफायर के बाद से जो थोड़ी-बहुत शांति दिख रही थी, वो भंग हो गई है.

Advertisement

एएफपी की रिपोर्ट के अनुसार सीजफायर के लिए हो रही वार्ता से जुड़े एक फिलिस्तीनी सूत्र ने शुक्रवार, 21 मार्च की देर रात बताया कि हमास को मीडिएटर देशों, मिस्र और कतर से सीजफायर को फिर से स्थापित करने और फिलिस्तीनी कैदियों के लिए बंधकों की अदला-बदली करने का प्रस्ताव मिला था.इस न्यूज एजेंसी के अनुसार सूत्र ने कहा कि सीजफायर के इस प्रस्ताव में गाजा में "मानवीय सहायता को आने देने की बात भी शामिल है", जिसे 2 मार्च से इजरायल ने रोक दिया है.

Advertisement

ग्राउंड पर मर रहे लोग

इस महीने सीजफायर का पहला चरण खत्म हो गया. इसके बाद अगले चरण के लिए कोई बात नहीं बन पाने का हवाला देते हुए, इजराइल ने मंगलवार को गाजा पर बड़े पैमाने पर बमबारी फिर से शुरू कर दी. गाजा की नागरिक सुरक्षा एजेंसी ने कहा कि इजरायली हमलों में अकेले शुक्रवार को 11 लोग मारे गए. 

Advertisement

गुरुवार तक की बात करें तो बमबारी फिर से शुरू होने के बाद से 504 लोगों की मौत की सूचना मिली थी. यह आंकड़ा 17 महीने से अधिक समय पहले इजरायल पर हमास के हमले के साथ शुरू हुए युद्ध के बाद से सबसे अधिक में से एक है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Namaz Controversy: कड़ी सुरक्षा के बीच अलविदा की नमाज | City Centre
Topics mentioned in this article