1 year ago
नई दिल्ली:

Israel palestine conflict Live Update: इजरायल और फिलिस्तीन के बीच 6 अक्टूबर से शुरू हुई जंग (Israel Palestine War) अब तक थमने का नाम नहीं ले रही है. इस जंग का बुधवार यानी कि आज पांचवां दिन है. दोनों तरफ से अब तक 3 बजार से ज्यादा नागरिक और सैनिक मारे जा चुके हैं. इजरायल में 900 लोग मारे गए हैं, जबकि 2300 लोग घायल हैं. गाजा पट्टी में 700 फिलिस्तीनियों के मारे जाने की खबर है और 3726 लोग घायल हुए हैं. इजरायल ने दावा किया है कि उसने हमास के 1500 आतंकियो को गाजा पट्टी पर मार गिराया है. इस जंग से हर तरफ बर्बादी का आलम है. घर उजड़ गए हैं और जिंदगियां तबाह हो गई हैं. हमास से लड़ाके क्रूर और निर्दयी तरीके से इजरायलियों को निशाना बना रहे हैं. इस बीच लेबनान के आतंकी संगठन हिज़बुल्लाह ने भी इजरायल पर हमला करने का दावा किया है. 

Live Update: 

Oct 12, 2023 04:00 (IST)
इजराइल में इमरजेंसी नेशनल यूनिटी गवर्नमेंट का गठन होगा
इजराइल सरकार के नेताओं ने एक इमरजेंसी नेशनल यूनिटी गवर्नमेंट के गठन की घोषणा की है.यह कदम प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और प्रमुख विपक्षी नेता नेशनल यूनिटी पार्टी के एमके बेनी गैंट्ज़ के बीच तेल अवीव में एक बैठक के बाद उठाया गया. समझौते के अनुसार, नेतन्याहू, गैंट्ज़ और रक्षा मंत्री योव गैलेंट को शामिल करने के लिए एक युद्ध कैबिनेट की स्थापना की जाएगी, जबकि सामरिक मामलों के मंत्री रॉन डर्मर और गैंट्ज़ की पार्टी के सदस्य, नेसेट सदस्य गाडी ईसेनकोट पर्यवेक्षक के रूप में काम करेंगे. गैंट्ज़, ईसेनकोट और एमके गिदोन सार को बिना पोर्टफोलियो वाले मंत्री के रूप में शपथ दिलाई जाएगी.
Oct 12, 2023 03:53 (IST)
इजराइल से भारतीयों के पहले जत्थे के आज भारत आगमन की उम्मीद
श्रीलंका की यात्रा पर गए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म  'एक्स' पर पोस्ट किया, ''इजराइल से लौटने के इच्छुक हमारे नागरिकों की वापसी के लिए 'ऑपरेशन अजय' शुरू कर रहे हैं.'' उन्होंने कहा, ''विशेष चार्टर उड़ानों का प्रबंध और अन्य व्यवस्थाएं की जा रही हैं. हम विदेश में मौजूद अपने नागरिकों की सुरक्षा और कल्याण के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं.'' भारतीयों के पहले जत्थे के गुरुवार को एक विशेष उड़ान के जरिए इजराइल से वापस लाए जाने की उम्मीद है.
Oct 11, 2023 23:43 (IST)
भारत ने इजरायल से भारतीयों को वापस लाने के लिए ऑपरेशन 'अजय' की शुरुआत की
गाजा में हमास समूह के साथ जारी युद्ध के बीच भारत ने इजरायल से नागरिकों की वापसी की सुविधा के लिए ऑपरेशन 'अजय' शुरू किया है. इजरायल में 18,000 भारतीय हैं.
Oct 11, 2023 21:42 (IST)
इज़रायल सरकार ने हमास द्वारा बंधक बनाए गए 81 परिवारों से किया संपर्क: रिपोर्ट
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, फिलिस्तीन के हमास समूह द्वारा बंधक बनाए गए लोगों के लगभग 81 परिवारों से कथित तौर पर इजरायली सरकार ने संपर्क किया है.
Oct 11, 2023 21:39 (IST)
Oct 11, 2023 20:58 (IST)
इजरायल को अमेरिका का खुला समर्थन, दोनों देशों के साथ आने के क्या हैं मायने?
Advertisement
Oct 11, 2023 20:27 (IST)
इजराइल-हमास संघर्ष: विदेश मंत्रालय ने दिल्ली, तेल अवीव, रामल्ला में हेल्पलाइन शुरू की
इजराइली बलों और हमास चरमपंथियों के बीच जारी संघर्ष के मद्देनजर विदेश मंत्रालय ने दिल्ली में चौबीसों घंटे काम करने वाला नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है और तेल अवीव एवं रामल्ला में विशेष आपात हेल्पलाइन नंबर चालू किए हैं ताकि स्थिति पर नजर रखी जा सके और भारतीयों को सूचना एवं मदद मुहैया हो सके. गाजा से हमास चरमपंथियों ने शनिवार को इजराइल के खिलाफ हमले किए थे, जिसके बाद इजराइल ने भी जवाबी कार्रवाई की. 
Oct 11, 2023 20:04 (IST)
इजरायल और फिलिस्तीन मसले को लेकर क्या है भारत की कूटनीति?
Advertisement
Oct 11, 2023 19:52 (IST)
Oct 11, 2023 19:24 (IST)
भारतीय अमेरिकियों ने इजराइल के पक्ष में एकजुटता दिखाते हुए शिकागो में निकाली रैली
भारतीय अमेरिकियों ने फलस्तीनी आतंकवादी समूह हमास के हमले के बाद इजराइल के प्रति एकजुटता दिखाते हुए शिकागो में शांतिपूर्ण रैली निकाली. भारतीय अमेरिकी समुदाय ने एक बयान में कहा,''आतंकवाद केवल इजराइल का मुद्दा नहीं है, यह मानवता के सम्मुख एक बड़ा मुद्दा है। इससे पहले कि, बहुत देर हो जाए, इसे रोका जाना चाहिए.'' इस रैली के दौरान प्रदर्शनकारियों ने भारत, अमेरिका और इजराइल के झंडे लहराए.
Advertisement
Oct 11, 2023 19:00 (IST)
हमास के हमले में ईरान की भूमिका के बारे में कोई विशेष सूचना नहीं है : अमेरिका
अमेरिका ने मंगलवार को कहा कि इजराइल पर हमास के हाल के आतंकवादी हमले में ईरान की भूमिका के बारे में कोई विशेष सूचना नहीं मिली है लेकिन आतंकवादी समूह की सैन्य शाखा के लिए वित्त पोषण में ''व्यापक तौर'' पर उसकी मिलीभगत है.
Oct 11, 2023 18:42 (IST)
"इज़राइल में भारतीयों की सुरक्षा के लिए कर रहा हूं काम": इज़राइल में भारतीय राजदूत
इज़राइल में भारतीय राजदूत ने युद्धग्रस्त देश के भारतीय समुदाय को एक संदेश में कहा कि स्थिति पर "बारीकी से" नजर रखी जा रही है. एक वीडियो संदेश में उन्होंने कहा कि दूतावास इजराइल में भारतीयों की सुरक्षा और कल्याण के लिए लगातार काम कर रहा है.
Advertisement
Oct 11, 2023 18:05 (IST)
एकमात्र पावर स्टेशन ठप, गाजा में बिजली गुल: रिपोर्ट
 रिपोर्ट के अनुसार, नाकाबंदी वाले फिलिस्तीनी क्षेत्र में एकमात्र बिजली स्टेशन ने भी काम करना बंद कर दिया है.  इसके साथ ही गाजा में बिजली चली गई है.  
Oct 11, 2023 17:56 (IST)
इजरायल-गाजा पट्टी के सीमावर्ती इलाके से NDTV की ग्राउंड रिपोर्ट, जहां हमास ने मचाई थी तबाही
Oct 11, 2023 17:49 (IST)
इजरायल पर हमास के हमले पर पश्चिम एशिया के जानकार आरके साहनी ने क्या कहा?
Oct 11, 2023 17:48 (IST)
"भारत को भी फ़िलिस्तीनियों के साथ होना चाहिए": एनडीटीवी से बोले शशि थरूर
इजराइल पर हमास के हमले पर अपने बयान को लेकर घिरी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने आज कहा कि आतंकवादी समूह फिलिस्तीन का प्रतिनिधित्व नहीं करता है. उन्होंने कहा कि भारत को भी फिलिस्तीनियों के साथ खड़ा होना चाहिए.

Oct 11, 2023 14:57 (IST)
हमास के साथ युद्ध में 169 इसराइली सैनिक मारे गए: सेना
सेना ने बुधवार को कहा कि हमास के द्वारा सीमा पार से किए गए हमले के बाद उसके साथ लड़ाई में कम से कम 169 इजरायली सैनिक मारे गए हैं. सैन्य प्रवक्ता डैनियल हगारी ने संवाददाताओं से कहा, "आज सुबह तक, हमने 169 शहीद आईडीएफ (सेना) सैनिकों के परिवारों को सूचित कर दिया है." उन्होंने कहा कि अपहरण कर गाजा ले जाए गए 60 लोगों के परिवारों से भी संपर्क किया गया है.
Oct 11, 2023 14:39 (IST)
इजरायली सेना का हमास के अलावा 2 और मोर्चों पर संघर्ष
इज़रायल ने हमास के हमले के जवाब में ज़मीनी हमले को और तेज़ करने की कसम खाई है, लेकिन देश की सेना पर दो अन्य मोर्चों - लेबनान और सीरिया की ओर से भी हमला हो रहा है. 
Oct 11, 2023 13:55 (IST)
अमेरिका के विदेश मंत्री करेंगे इजरायल, जॉर्डन की यात्रा
अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा कि वह 11-13 अक्टूबर तक इजराइल और जॉर्डन की यात्रा करेंगे, जहां वह वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात करेंगे.
Oct 11, 2023 13:43 (IST)
कुछ घंटों में गाजा में बिजली आपूर्ति बंद हो जाएगी : रिपोर्ट
एक रिपोर्ट के मुताबिक इजरायल की ओर से आपूर्ति ठप किए जाने के बाद बिजली प्राधिकरण ने कहा है कि कुछ घंटों में इकलौते संयंत्र में ईंधन समाप्त हो जाएगा, जिसके बाद गाजा में बिजली आपूर्ति बंद हो जाएगी.
Oct 11, 2023 13:23 (IST)
बाइडेन ने व्हाइट हाउस से राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में क्या कहा
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने व्हाइट हाउस से राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में कहा, ''हमारे जीवन में ऐसे क्षण आते हैं, जब दुनिया पर बुराई थोपी जाती है. इजरायल के लोग इस सप्ताहांत ऐसे ही एक क्षण से गुजरे. यह हमला आतंकवादी संगठन हमास द्वारा किया गया जो ऐसा समूह है जिसका घोषित उद्देश्य यहूदियों को मारना है.''
Oct 11, 2023 12:36 (IST)
इजरायल में हमास का कृत्य आतंकवाद : जो बाइडेन
जो बाइडेन ने कहा कि इजरायल में हमास का कृत्य आतंकवाद था जो ''आईएसआईएस के आचरण से मिलता जुलता है.'' उन्होंने कहा, ''यह घृणित है. हमास की क्रूरता आईएसआईएस के सबसे भयानक कृत्य की याद दिलाती है. यह आतंकवाद है, लेकिन दुख की बात है कि यहूदी लोगों के लिए यह कोई नई बात नहीं है.''
Oct 11, 2023 12:33 (IST)
हमास का हमला दुनिया पर थोपी गई एक बुराई है : जो बाइडेन
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने मंगलवार को कहा किहमास का हमला विशुद्ध रूप से दुनिया पर थोपी गई एक बुराई है और इस हमले में कम से कम 14 अमेरिकी नागरिक मारे गए हैं. बाइडेन ने कहा कि इजरायल को नष्ट करना और यहूदी लोगों को मारना हमास का घोषित उद्देश्य है.
Oct 11, 2023 11:09 (IST)
भारतीय अमेरिकियों ने इजरायल के पक्ष में एकजुटता दिखाते हुए शिकागो में निकाली रैली
भारतीय अमेरिकियों ने फलस्तीनी आतंकवादी समूह हमास के हमले के बाद इजराइल के प्रति एकजुटता दिखाते हुए शिकागो में शांतिपूर्ण रैली निकाली.
Oct 11, 2023 10:54 (IST)
इजरायल-फिलिस्तीन जंग में अब तक 3 हजार से ज्यादा की मौत
इजरायल-हमास के बीच जारी जंग में अब तक दोनों तरफ के 3 हजार से ज्यादा नागरिक और सैनिक मारे जा चुके हैं.
Oct 11, 2023 10:20 (IST)
इजरायल को कई मोर्चों पर युद्ध का खतरा
हमास के साथ जारी जंग के बीच इजरायल को और कई मोर्चों पर भी युद्ध का खतरा है.
Oct 11, 2023 10:13 (IST)
हमास के हाल के हमले में ईरान की भूमिका के बारे में कोई विशेष सूचना नहीं
अमेरिका ने मंगलवार को कहा कि इजरायल पर हमास के हाल के आतंकवादी हमले में ईरान की भूमिका के बारे में कोई विशेष सूचना नहीं मिली है लेकिन आतंकवादी समूह की सैन्य शाखा के लिए वित्त पोषण में ''व्यापक तौर'' पर उसकी मिलीभगत है.
Oct 11, 2023 10:12 (IST)
इजरायल के समर्थन में अमेरिका का अभियान
अमेरिका ने इजरायल के लिए समर्थन जुटाने और हमास के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करने के लिए एक बड़ा वैश्विक कूटनीतिक अभियान चलाया है.
Oct 11, 2023 07:44 (IST)
गाजा पट्टी पर हमारे हमले लगातार जारी हैं - IDF
IDF ने एक बयान जारी करके कहा है कि उन्होंने बीते 24 घंटों में यह तीसरी बार है जब उन्होंने गाजा पट्टी पर हमला किया है. हमारे दर्जनों लड़ाकू विमानों ने अल-फुरकान में 200 से अधिक ठिकानों को अपना निशाना बनाया है. 
Oct 11, 2023 07:38 (IST)
अमेरिकन एयरलाइंस ने 4 दिसंबर तक इजरायल की उड़ानें रद्द कर दीं.
इजरायल में जारी संघर्ष के बीच अमेरिका ने चार दिसंबर तक इजरायल जाने वाली अपनी सभी विमानों को रद्द कर दिया है. इन सब के बीच इजरायल के रक्षा मंत्री ने एक बयान जारी किया है. जिसमें उन्होंने कहा कि अब गाजा कभी भी उस स्थिति में नहीं लौटेगा जैसा वह था.
Oct 11, 2023 07:11 (IST)
इजरायल ने गाजा पट्टी के कई इलाकों पर किया कब्जा
हमास के खिलाफ इजरायल की कार्रवाई लगातार जारी है. अब सूचना आ रही है कि इजरायल ने गाजा पट्टी के कुछ इलाकों पर अपना कब्जा कर लिया है. हालांकि, इजरायल की सरकार की तरफ से इसकी पुष्टि नहीं की गई है. 
Featured Video Of The Day
Dancing Plague: जब नाचते-नाचते सड़कों पर मरने लगे सैकड़ों लोग