"हम तैयार नहीं थे": हमास के हमले को लेकर बोले इजराइल के राजनयिक

इजराइली खुफिया सेवाओं की संभावित विफलता को लेकर पूछे जाने पर इजराइली राजनयिक ने कहा, "निश्चित रूप से, निश्चित रूप से, हां... क्योंकि आम तौर पर हमें तैयार रहना चाहिए था." साथ ही उन्होंने कहा, ''सबक सीखना होगा.''

Advertisement
Read Time: 10 mins
गाजा पट्टी से हमास ने हवा, जमीन और समुद्र से इजराइल पर हमले किए.  
पेरिस:

Israel Palestine Conflict : फ्रांस में इजराइल (Israel) के राजदूत ने शनिवार को यह माना कि उनका देश हमास द्वारा शुरू किए गए हमले के लिए "पर्याप्त रूप से तैयार" नहीं था, जो खुफिया सेवाओं की विफलता की ओर इशारा करता है. फिलिस्‍तीनी ग्रुप हमास ने शनिवार को इजराइल के खिलाफ एक बड़ा हमला किया है. हमास ने गाजा से हजारों रॉकेट दागे और लोगों को मारने या अपहरण करने के लिए लड़ाके भेजे, जिसमें कम से कम 70 लोग मारे गए हैं. 

फ्रांस के यूरोप 1 रेडियो के साथ एक इंटरव्‍यू में राजदूत राफेल मोराव ने कहा, "हम इसके लिए पर्याप्त रूप से तैयार नहीं थे, हम यह भी कह सकते हैं कि मुश्किल से तैयार थे."

इजराइली खुफिया सेवाओं की संभावित विफलता को लेकर पूछे जाने पर इजराइली राजनयिक ने कहा, "निश्चित रूप से, निश्चित रूप से, हां... क्योंकि आम तौर पर हमें तैयार रहना चाहिए था." साथ ही उन्होंने कहा, ''सबक सीखना होगा.''

मई 2021 के बाद से फिलिस्तीनियों के साथ सबसे खूनी संघर्ष में गाजा पट्टी से शनिवार सुबह हमास ने हवा, जमीन और समुद्र से हमले किए.  

गाजा अधिकारियों ने मरने वालों की संख्या 198 बताई है. साथ ही दोनों पक्षों के सैकड़ों लोग घायल भी हुए हैं. 

हमास ने 2007 में गाजा पर कब्जा कर लिया था, जिसके बाद 23 लाख लोगों के गरीब इलाके की इजराइल ने नाकाबंदी कर दी थी. 

Advertisement

ये भी पढ़ें :

* हमास के 5000 रॉकेट दागने से शुरू हुए इजराइल-फिलिस्तीन युद्ध में अब तक 300 से ज्यादा की मौत
* इजराइल-फिलिस्तीन के बीच विवाद का लंबा इतिहास, जानिए- क्या है ताजा संघर्ष की वजह
* 3 इजराइलियों को बनाया गया बंधक, आतंकी ग्रुप हमास ने जारी किया VIDEO

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
अमेरिका में NATO की बैठक के बीच प्रधानमंत्री मोदी के रूस पहुंचने के क्या हैं कूटनीतिक पैगाम?