1 year ago
नई दिल्ली:
Israel Gaza War News Live Updates: इजरायल और हमास युद्ध (Israel Hamas War) का ये आठवां दिन है. इजरायल ने बीते कुछ दिनों में गाजा पट्टी और खासकर हमास के आतंकी ठिकानों पर अपने हमले की तीव्रता को बढ़ा दिया है. वहीं, गाजा के अधिकारियों के अनुसार बीते कुछ दिनों में इजारयल के हमले में फिलिस्तीन के 1500 से ज्यादा लोग मारे गए हैं. और बड़ी संख्या में घायल हुए हैं. हमास ने अपने एक बयान में कहा है कि इजरायल के हमले में पिछले 24 घंटों में 9 बंधकों की मौत हो गई है. वहीं, इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गाजा सीमा के नजदीक इजरायल के सैनिकों से मुलाकात की. उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "हम सभी तैयार हैं."
Here are the Live Updates on Israel-Hamas War:
Oct 15, 2023 02:38 (IST)
इजराइल से 197 भारतीय नागरिकों को लेकर तीसरी उड़ान भारत पहुंची
इजराइल-हमास संघर्ष के बीच इजराइल छोड़ने के इच्छुक 197 भारतीय नागरिकों का तीसरा जत्था शनिवार को एक विशेष उड़ान से स्वदेश पहुंचा. केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने इजराइल से निकाले गए भारतीय नागरिकों का दिल्ली में हवाई अड्डे पर स्वागत किया. भारतीय नागरिकों का यह जत्था भारतीय समयानुसार रात 8.10 बजे इजराइल से रवाना हुआ था. यह भारतीय यात्री रात में करीब दो बजे दिल्ली पहुंचे.समाचार एजेंसी एएनआई ने यह खबर दी है.
इजराइल-हमास संघर्ष के बीच इजराइल छोड़ने के इच्छुक 197 भारतीय नागरिकों का तीसरा जत्था शनिवार को एक विशेष उड़ान से स्वदेश पहुंचा. केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने इजराइल से निकाले गए भारतीय नागरिकों का दिल्ली में हवाई अड्डे पर स्वागत किया. भारतीय नागरिकों का यह जत्था भारतीय समयानुसार रात 8.10 बजे इजराइल से रवाना हुआ था. यह भारतीय यात्री रात में करीब दो बजे दिल्ली पहुंचे.समाचार एजेंसी एएनआई ने यह खबर दी है.
Oct 15, 2023 01:37 (IST)
हमास से गाजा में बंधकों का उपचार करने देने की मांग
एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, तेल अवीव में रेड क्रॉस के मेडिसिन प्रमुख प्रोफेसर हागई लेविन ने कहा है, "...बंधकों के मेडिकल ट्रीटमेंट से इनकार करना 'हराम' है. मुझे उम्मीद है कि मुस्लिम लोग हमास से बंधकों के उपचार की इजाजत देने की मांग करेंगे." उन्होंने कहा कि, रेड क्रॉस एक तटस्थ संगठन है जो हर जगह पीड़ितों की परवाह करता है, चाहे उनकी राष्ट्रीयता कुछ भी हो... हमने इज़राइल में टीम से मुलाकात की. हम उम्मीद करते हैं कि रेड क्रॉस अब यह सुनिश्चित करने के लिए कार्रवाई करेगा कि वे उन बंधकों की चिकित्सा देखभाल करने दें, जिनको इसकी जरूरत है..."
एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, तेल अवीव में रेड क्रॉस के मेडिसिन प्रमुख प्रोफेसर हागई लेविन ने कहा है, "...बंधकों के मेडिकल ट्रीटमेंट से इनकार करना 'हराम' है. मुझे उम्मीद है कि मुस्लिम लोग हमास से बंधकों के उपचार की इजाजत देने की मांग करेंगे." उन्होंने कहा कि, रेड क्रॉस एक तटस्थ संगठन है जो हर जगह पीड़ितों की परवाह करता है, चाहे उनकी राष्ट्रीयता कुछ भी हो... हमने इज़राइल में टीम से मुलाकात की. हम उम्मीद करते हैं कि रेड क्रॉस अब यह सुनिश्चित करने के लिए कार्रवाई करेगा कि वे उन बंधकों की चिकित्सा देखभाल करने दें, जिनको इसकी जरूरत है..."
Oct 14, 2023 23:53 (IST)
"आतंकवाद के खिलाफ ब्रिटेन हमेशा अपने सहयोगियों के साथ खड़ा रहेगा": ऋषि सुनक
इजराइल-हमास युद्ध को लेकर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने कहा है कि ब्रिटेन आतंक के खिलाफ हमेशा अपने सहयोगियों के साथ खड़ा रहेगा. ऋषि सुनक ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, "आतंकवाद के खिलाफ ब्रिटेन हमेशा अपने सहयोगियों के साथ खड़ा रहेगा."
Oct 14, 2023 23:05 (IST)
फिलिस्तीनी गाजा या वेस्ट बैंक छोड़कर नहीं जाएंगे : हमास प्रमुख इस्माइल हानिया
हमास के नेता ने शनिवार को कहा कि फिलीस्तीनी गाजा या वेस्ट बैंक को छोड़कर मिस्र नहीं जाएंगे. समाचार एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, इस्माइल हानिया ने एक टेलीविजन भाषण में कहा, "हमारा निर्णय हमारी भूमि पर बने रहने का है."
Oct 14, 2023 23:01 (IST)
हमारा लक्ष्य गाजा पट्टी पर हमास का नियंत्रण खत्म करना : इजरायली विदेश मंत्रालय
इजरायली विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लियोर हयात ने कहा कि हमारा लक्ष्य गाजा पट्टी पर हमास का नियंत्रण खत्म करना है. यह इस युद्ध का अंतिम लक्ष्य है. हम एक ऐसी व्यवस्था चाहते हैं जहां इजरायल में लोग गाजा के लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर रहें। गाजा में नागरिक हमारे दुश्मन नहीं हैं.
इजरायली विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लियोर हयात ने कहा कि हमारा लक्ष्य गाजा पट्टी पर हमास का नियंत्रण खत्म करना है. यह इस युद्ध का अंतिम लक्ष्य है. हम एक ऐसी व्यवस्था चाहते हैं जहां इजरायल में लोग गाजा के लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर रहें। गाजा में नागरिक हमारे दुश्मन नहीं हैं.
Oct 14, 2023 22:15 (IST)
नागरिकों की मौत रोकने के लिए जो कर सकते हैं, वो कर रहे हैं : इजरायली विदेशी मंत्रालय
इजरायल के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लियोर हयात ने कहा कि नागरिकों की मौत को रोकने के लिए इजरायल ने अतीत में और इस ऑपरेशन में जो प्रयास किए हैं, वैसा प्रयास दुनिया में कोई अन्य देश नहीं करता है. हम जो कुछ भी कर सकते हैं वह कर रहे हैं.
Advertisement
Oct 14, 2023 21:53 (IST)
लेबनान में इजरायली गोलाबारी में दो नागरिकों की मौत: स्थानीय अधिकारी
लेबनान में इजरायल ने गोलाबारी की है, जिसमें दो आम नागरिकों की मौत हो गई है. समाचार एजेंसी एएफपी ने स्थानीय अधिकारियों के हवाले से यह जानकारी दी है.
Oct 14, 2023 20:50 (IST)
ऑपरेशन अजय के तहत तेल अवीव से दिल्ली के लिए रवाना हुआ तीसरा विमान : भारतीय दूतावास
इजरायल में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए ऑपरेशन अजय चलाया जा रहा है. इजरायल में स्थित भारतीय दूतावास ने बताया कि ऑपरेशन अजय के तहत तेल अवीव से दिल्ली के लिए तीसरा विमान रवाना किया गया है.
Advertisement
Oct 14, 2023 20:29 (IST)
हमास का एक ही एजेंडा इजरायल को नष्ट और यहूदियों की हत्या करना: एंटनी ब्लिंकन
अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा कि हमास एक आतंकवादी समूह है और इसका एक ही एजेंडा इजरायल को नष्ट करना और यहूदियों की हत्या करना है. उन्होंने कहा कि यह फिलिस्तीनी के लोगों या भविष्य के लिए उनकी वैध आकांक्षाओं का प्रतिनिधि नहीं है.
Oct 14, 2023 20:26 (IST)
"हम सब तैयार हैं": इजरायल के प्रधानमंत्री ने गाजा सीमा के पास सैनिकों से मुलाकात की
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गाजा सीमा के पास इजरायल के सैनिकों से मुलाकात की. उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "हम सभी तैयार हैं."
Advertisement
Oct 14, 2023 19:49 (IST)
चीन ने अमेरिका से इजरायल-गाजा संघर्ष में "जिम्मेदार भूमिका" निभाने का आह्वान किया
चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने शनिवार को कहा कि वाशिंगटन को इजरायल-गाजा संघर्ष में रचनात्मक और जिम्मेदार भूमिका निभानी चाहिए. समाचार एजेंसी एएफपी की रिपोर्ट के अनुसार, चीन के शीर्ष राजनयिक ने अपने अमेरिकी समकक्ष एंटनी ब्लिंकन के साथ फोन पर बातचीत के दौरान यह बात कही.
Oct 14, 2023 19:37 (IST)
हजारों लोगों ने लंदन में फिलिस्तीन के समर्थन में निकाली रैली, पुलिस चेतावनी को किया दरकिनार
फिलिस्तीन समर्थक हजारों लोगों ने आज मध्य लंदन में रैली निकाली. समाचार एजेंसी एएफपी ने यह जानकारी दी है. हालांकि पुलिस की चेतावनी दी थी कि हमास के लिए समर्थन दिखाने वाले किसी भी व्यक्ति को गिरफ्तारी का सामना करना पड़ सकता है.
रैली के दौरान कुछ लोगों ने फिलिस्तीनी झंडे और तख्तियां प्रदर्शित कीं, जिन पर "फिलिस्तीन की स्वतंत्रता" और "नरसंहार समाप्त करें" जैसे नारे लिखे थे.
Advertisement
Oct 14, 2023 18:55 (IST)
पिछले 24 घंटों में इजरायल के हमलों में 9 बंधकों की मौत : हमास
इजराइल पर एक सप्ताह पहले हमास के हमले में पकड़े गए नौ लोग पिछले 24 घंटों में गाजा पर इजराइली हमलों में मारे गए हैं. न्यूज एजेंसी एएफपी ने हमास की आर्म्ड विंग के हवाले से शनिवार को यह जानकारी दी है. इज्जेदीन अल-कसम ब्रिगेड ने इस बारे में विस्तार से नहीं बताया है, लेकिन कहा कि "उन स्थानों पर जहां कैदियों को रखा गया था" इजरायली हमलों में कम से कम पांच इजरायली और चार विदेशी मारे गए.
Oct 14, 2023 18:33 (IST)
हम अपने देश की रक्षा के लिए सब कुछ करेंगे : IDF के गाजा डिवीजन कमांडर
इजरायल डिफेंज फोर्सेज के गाजा डिवीजन के कमांडर बीजी एवी रोसेनफेल्ड ने कहा कि हमें अपने देश पर गर्व है, हम इसकी रक्षा करेंगे और हम इसकी रक्षा के लिए सब कुछ करेंगे.
Oct 14, 2023 18:27 (IST)
पत्रकारों पर रॉकेट हमले के पीछे इजरायल: लेबनानी सेना
समाचार एजेंसी एएफपी की रिपोर्ट के अनुसार, लेबनानी सेना ने शनिवार को कहा कि सीमा पार रॉकेट हमले के पीछे इजरायल का हाथ था, जिसमें एक रॉयटर्स पत्रकार की मौत हो गई और एएफपी, रॉयटर्स और अल जजीरा के अन्य लोग घायल हो गए. शुक्रवार को एक बयान में कहा गया, "इजरायली दुश्मन ने एक रॉकेट दागा जो एक मीडिया टीम की कार पर जा गिरा, जिससे इस्साम अब्दुल्ला की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए."
Oct 14, 2023 18:06 (IST)
एयर इंडिया, स्पाइसजेट भारतीयों को वापस लाने के लिए आज तेल अवीव के लिए उड़ानें संचालित करेंगी
समाचार एजेंसी पीटीआई ने अधिकारियों के हवाल से रिपोर्ट दी है कि इजराइल-हमास युद्ध के बीच भारतीयों को वापस लाने के लिए एयर इंडिया और स्पाइसजेट आज तेल अवीव के लिए एक-एक उड़ान संचालित करेंगे. ये चार्टर्ड उड़ानें ऑपरेशन अजय के तहत संचालित की जाएंगी, जिसे सरकार ने उन लोगों की वापसी के लिए शुरू किया है जो इजरायल से वापस आना चाहते हैं.
Oct 14, 2023 18:03 (IST)
जितने लोगों को मार सकें मारें, बंधक बनाएं, हमास ने "बेहद गुप्त" दस्तावेज में बताया : रिपोर्ट
एनबीसी न्यूज के मुताबिक, दस्तावेजों से पता चला है कि हमास ने "जितना संभव हो उतने लोगों को मारें", बंधकों को पकड़ने और उन्हें गाजा पट्टी में ले जाने के लिए इजरायल के कफर साद में प्राथमिक विद्यालयों और एक युवा केंद्र को निशाना बनाने की विस्तृत योजना बनाई थी. अधिकारियों ने अभी तक कफर साद में मरने वालों की संख्या निर्धारित नहीं की है।
Oct 14, 2023 17:04 (IST)
एकतरफा फैसले नहीं किए जा सकते हैं : मीरवाइज उमर फारूक
इजरायल-फिलिस्तीन संघर्ष पर मीरवाइज उमर फारूक ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि एकतरफा फैसले नहीं किए जा सकते हैं. हमने हमेशा महसूस किया है कि इस मुद्दे (इजरायल-फिलिस्तीन संघर्ष) का समाधान ढूंढना होगा.
Oct 14, 2023 16:58 (IST)
सऊदी अरब ने बुलाई ओआईसी की बुलाई बैठक, गाजा को लेकर की जाएगी चर्चा
सऊदी अरब ने बुधवार को जेद्दाह में ओआईसी की कार्यकारी समिति की एक तत्काल मंत्रिस्तरीय बैठक बुलाई है. बैठक में गाजा में सैन्य जमावड़े और नागरिकों के लिए खतरे पर चर्चा की जाएगी.
Oct 14, 2023 16:26 (IST)
हमास के सभी आतंकियों का अली कादी जैसा हश्र होगा : इजरायल रक्षा बल
इजरायल रक्षा बल (IDF) ने कहा, "अली कादी ने 7 अक्टूबर को इजरायल में नागरिकों के अमानवीय, बर्बर नरसंहार का नेतृत्व किया. हमने उसे मार डाला. हमास के सभी आतंकवादियों का भी यही हश्र होगा."
Oct 14, 2023 16:11 (IST)
कोई भी नागरिकों की पीड़ा नहीं देखना चाहता है, चाहे वह इजरायल में हो या गाजा में : ब्लिंकन
अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा है कि इजरायल जिस तरह से अपने लोगों की रक्षा करने के वैध अधिकार का पालन करता है और यह सुनिश्चित करने का प्रयास करता है कि ऐसा दोबारा न हो. यह महत्वपूर्ण है कि हम सभी नागरिकों का ध्यान रखें और हम काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम गाजा में सुरक्षित क्षेत्र स्थापित करने पर काम कर रहे हैं, गलियारे स्थापित करने पर काम कर रहे हैं ताकि मानवीय सहायता उन लोगों तक पहुंचे, जिन्हें इसकी आवश्यकता है. हममें से कोई भी किसी भी तरफ नागरिकों की पीड़ा को नहीं देखना चाहता, चाहे वह इजराइल में हो, गाजा में हो या कहीं और.
Oct 14, 2023 15:17 (IST)
गाजा पट्टी के करीब पहुंची इजरायल की सेना
इजरायल की सेना गाजा पट्टी के काफी करीब पहुंच चुकी है. ऐसा लग रहा है कि इजरायल किसी बड़े हमले की तैयारी में है.
इजरायल की सेना गाजा पट्टी के काफी करीब पहुंच चुकी है. ऐसा लग रहा है कि इजरायल किसी बड़े हमले की तैयारी में है.
Oct 14, 2023 14:56 (IST)
इजरायल के हमले में हमास के सीनियर कमांडर की मौत
इजरायल पर हमास के रॉकेट हमले के बाद लगातार जवाबी कार्रवाई का दौर जारी है. आज इजरायल-हमास युद्ध का सातवां दिन है. इस बीच खबर आ रही है कि गाजा सिटी में इस्लामी समूह के हवाई हमले का नेतृत्व करने वाले हमास के एक सीनियर सैन्य कमांडर इजरायली हवाई हमलों में मारे गए हैं. सेना ने शनिवार को इस बात की जानकारी दी है.
इजरायल पर हमास के रॉकेट हमले के बाद लगातार जवाबी कार्रवाई का दौर जारी है. आज इजरायल-हमास युद्ध का सातवां दिन है. इस बीच खबर आ रही है कि गाजा सिटी में इस्लामी समूह के हवाई हमले का नेतृत्व करने वाले हमास के एक सीनियर सैन्य कमांडर इजरायली हवाई हमलों में मारे गए हैं. सेना ने शनिवार को इस बात की जानकारी दी है.
Oct 14, 2023 11:51 (IST)
इजरायल पर हमास के हमले से कुछ हफ़्ते पहले अमेरिकी इंटेल ने संघर्ष के बढ़ते जोखिम की दी थी चेतावनी
एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि बीते दिनों इजरायल पर हमास के हमले से कुछ हफ्ते पहले अमेरिकी खुफिया एजेंसी ने जो बाइडेन प्रशासन को फिलिस्तीन और इजरायल के बीच संघर्ष के बढ़ते खतरे के बारे में चेतावनी दी थी.
एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि बीते दिनों इजरायल पर हमास के हमले से कुछ हफ्ते पहले अमेरिकी खुफिया एजेंसी ने जो बाइडेन प्रशासन को फिलिस्तीन और इजरायल के बीच संघर्ष के बढ़ते खतरे के बारे में चेतावनी दी थी.
Oct 14, 2023 10:37 (IST)
गोद में बच्चा, हाथों में राइफल... हमास के लड़ाके कैसे कर रहे बंधक बच्चों की देखभाल
इज़रायल और हमास में जंग (Israel Hamas War) जारी है... बताया जा रहा है कि हमास के लड़ाकों ने गाज़ा (Gaza Strip) में कुछ लोगों को बंधक बना रखा है. इज़रायल ने इन बंधकों को छुड़ाने के लिए गाज़ा में जमीनी हमले की तैयारी कर ली है. इस बीच एक वीडियो सामने आया है, जिसमें हमास के लड़ाके हाथ में राइफलें लिये बच्चों को संभालते हुए नजर आ रहे हैं.
इज़रायल और हमास में जंग (Israel Hamas War) जारी है... बताया जा रहा है कि हमास के लड़ाकों ने गाज़ा (Gaza Strip) में कुछ लोगों को बंधक बना रखा है. इज़रायल ने इन बंधकों को छुड़ाने के लिए गाज़ा में जमीनी हमले की तैयारी कर ली है. इस बीच एक वीडियो सामने आया है, जिसमें हमास के लड़ाके हाथ में राइफलें लिये बच्चों को संभालते हुए नजर आ रहे हैं.
Oct 14, 2023 09:45 (IST)
इजरायल की चेतावनी के बाद गाजा पट्टी को खाली करने लगे फिलिस्तीनी नागरिक
इजरायल की चेतावनी के बाद फिलिस्तीनी नागरिक गाजा पट्टी को खाली करके जाने लगे हैं. बता दें कि इजरायल ने गाजा पट्टी में रहने वाले लोगों से कहा था कि वह अगले 24 घंटे के भीतर इलाके को खाली कर दें.
इजरायल की चेतावनी के बाद फिलिस्तीनी नागरिक गाजा पट्टी को खाली करके जाने लगे हैं. बता दें कि इजरायल ने गाजा पट्टी में रहने वाले लोगों से कहा था कि वह अगले 24 घंटे के भीतर इलाके को खाली कर दें.
Oct 14, 2023 08:49 (IST)
इजरायल की सेना ने गाजा पट्टी में गिराए पर्चे, कहा - जितनी जल्दी हो खाली कर दें
इजरायल ने उत्तरी गाजा पट्टी से आम नागरिकों को जल्दी से जल्दी निकलने के लिए कहा है. इसके लिए इजरायल की सेना ने उत्तरी गाजा पट्टी में पर्चे भी गिराए हैं. इस पर्चे में लिखा है कि आप जितनी जल्दी हो सके इस इलाके को खाली कर दें.
इजरायल ने उत्तरी गाजा पट्टी से आम नागरिकों को जल्दी से जल्दी निकलने के लिए कहा है. इसके लिए इजरायल की सेना ने उत्तरी गाजा पट्टी में पर्चे भी गिराए हैं. इस पर्चे में लिखा है कि आप जितनी जल्दी हो सके इस इलाके को खाली कर दें.
Oct 14, 2023 08:07 (IST)
इजरायल ने गाजा पट्टी में किया रेड, पीएम नेतन्याहू ने कहा ये तो सिर्फ शुरुआत है
इजरायल के पीएम नेतन्याहू ने कहा कि हमारी सेना गाजा पट्टी के कई इलाकों पर लगातार छापेमारी कर रही है. उन्होंने कहा कि ये कार्रवाई सिर्फ एक शुरुआत मात्र है.
इजरायल के पीएम नेतन्याहू ने कहा कि हमारी सेना गाजा पट्टी के कई इलाकों पर लगातार छापेमारी कर रही है. उन्होंने कहा कि ये कार्रवाई सिर्फ एक शुरुआत मात्र है.
Oct 14, 2023 07:44 (IST)
Featured Video Of The Day
BREAKING NEWS: Bhopal लोकायुक्त की छापेमारी में 245 Kg Silver, 8 करोड़ Cash बरामद