इधर ईरान-इजरायल में जंग, उधर अलग ही मूड में किंग जोंग, बोले- ...तो परमाणु बम फोड़ दूंगा

हमास के राजनीतिक नेता इस्माइल हानिया, हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह और ईरानी रिवोल्यूशनरी गार्ड्स कॉर्प्स कमांडर ब्रिगेडियर जनरल अब्बास निलफोरुशन की हत्याओं के जवाब में  ईरान की ओर से मंगलवार रात इजरायल पर बड़ा मिसाइल हमला किया गया था. वहीं अब मध्य-पूर्व एशिया में इजरायल और ईरान के बीच का तनाव पूरे विश्व में देखने को मिल रहा है. 

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
उत्तर कोरिया ने हमला होने पर परमाणु हथियारों का इस्तेमाल करने की दी धमकी.
प्योंगयांग:

उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग-उन ने परमाणु हथियार का इस्तेमाल करने की धमकी दी है. उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन ने कहा कि अगर दक्षिण कोरिया और उसके सहयोगी अमेरिका द्वारा प्योंगयांग के क्षेत्र पर हमला किया जाता है, तो उनकी सेना "बिना किसी हिचकिचाहट" के परमाणु हथियारों का इस्तेमाल करेगी. साथ थी उन्होंने दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यूं सुक-योल को "एक असामान्य व्यक्ति" करार दिया. किम जोंग-उन का ये बयान ईरान-इजरायल की जंग के बीच आया है.

बिना किसी हिचकिचाहट करेंगे हमला

सरकारी मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार किम जोंग-उन ने कहा कि "अगर दुश्मन... डीपीआरके (कोरिया लोकतांत्रिक जनवादी गणराज्य) की संप्रभुता पर अतिक्रमण करने के लिए सशस्त्र बलों का उपयोग करने का प्रयास करता है... तो डीपीआरके बिना किसी हिचकिचाहट के अपने पास मौजूद सभी आक्रामक बलों का उपयोग करेगा, जिसमें परमाणु हथियार भी शामिल हैं."

उत्तर कोरिया की सरकारी समाचार समिति ‘कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी' (केसीएनए) के मुताबिक, किम जोंग-उन ने बुधवार को विशेष अभियान बल की एक इकाई का दौरा किया था. इस दौरान उन्होंने कहा था कि अगर दक्षिण कोरिया उसकी संप्रभुता का अतिक्रमण करने का प्रयास करेगा,  तो उनकी सेना ‘बिना किसी हिचकिचाहट के परमाणु हथियार सहित सभी हथियारों का इस्तेमाल करेगी.''

दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति के बयान की निंदा की

इस दौरान किम जोंग-उन ने दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यूं सुक-योल के उस बयान की निंदा की जिसमें उन्होंने उनके "शासन के अंत" की बात कही थी. साथ ही किम जोंग-उन ने यूं सुक-योल के संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ गठबंधन के बारे में "ज़ोर-शोर" मचाने की भी आलोचना की थी. केसीएनए की रिपोर्ट के अनुसार, किम ने कहा कि यह सियोल और वाशिंगटन हैं जो "क्षेत्रीय सुरक्षा और शांति को नष्ट कर रहे हैं".  

आखिर दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ने क्या कहा था

दक्षिण कोरिया और उत्तर कोरिया के बीच दशकों में सबसे खराब दौर से गुजर रहे हैं. हाल ही में दक्षिण कोरिया ने सियोल ने एक सैन्य परेड का आयोजन किया था. जिसमें बंकर नष्ट करने वाली अपनी "राक्षस" मिसाइल का प्रदर्शन किया गया था. इस दौरान राष्ट्रपति यूं सुक-योल ने किम को चेतावनी दी कि परमाणु हथियारों का प्रयोग करने का अर्थ होगा उनके शासन का अंत होगा.

मंगलवार को हुई सैन्य परेड में लड़ाकू विमानों, टैंकों के अलावा दक्षिण कोरिया ने पहली बार अपनी सबसे बड़ी बैलिस्टिक मिसाइल ह्यूनमू-5 का भी प्रदर्शन किया था. जो भूमिगत बंकरों को नष्ट करने में सक्षम है. इस दौरान अमेरिकी बी-1बी हैवी बॉम्बर विमान भी देखने को मिला था.

Advertisement

दक्षिण कोरिया के सशस्त्र बल दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में यून ने कहा था कि यदि उत्तर कोरिया "परमाणु हथियारों का उपयोग करने का प्रयास करता है, तो उसे हमारी सेना और अमेरिका की जबरदस्त प्रतिक्रिया का सामना करना पड़ेगा."

ईरान- इजरायल की जंग

ईरान ने हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत के बाद इजरायल पर बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला करते हुए जंग की शुरुआत कर दी है. इजरायल-हमास के बीच शुरू हुई जंग में हिजबुल्लाह के बाद अब आधिकारिक रूप से ईरान की भी एंट्री हो गई है.  लेबानानी संगठन हिजबुल्लाह के खात्मे के लिए  23 सितंबर से, इजरायल ने लेबनान में हवाई हमले तेज कर दिए हैं.

Advertisement

पिछले शुक्रवार को बेरूत के दक्षिणी उपनगर में एक महत्वपूर्ण हमले में हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह और उसके कई सहयोगी मारे गए थे. वहीं इस हफ्ते इजरायल ने दक्षिणी लेबनान में जमीनी सैन्य अभियान भी शुरू कर दिया है.

8 अक्टूबर, 2023 को हिजबुल्लाह ने गाजा में हमास के प्रति एकजुटता जाहिर करते हुए इजरायल पर रॉकेट दागने शुरू किए थे.

हवाई हमले में 46 लोगों की गई जान

लेबनान में इजरायली हवाई हमलों ने भारी तबाही मचाई है. लेबनानी स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में एयर स्ट्राइक में मरने वालों की संख्या 46 हो गई, जबकि 85 लोग घायल हुए हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें-ईरान पर इजरायल के संभावित हमलों पर चर्चा कर रहे हैं : अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन

Video :Israel-Iran Conflict के बीच किस किसको है शांति की परवाह?

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
AAP Candidate List: आम आदमी पार्टी ने अपने विधायकों के टिकट क्यों काटे ?