‘तेहरान के लोगों को बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी’- ईरान को इजरायल ने दे दी बड़ी चेतावनी

Israel Attacks Iran: इजरायल के रक्षा मंत्री ने चेतावनी दी कि ईरान इजरायल के नागिरकों पर हमला कर रहा है और इसकी कीमत तेहरान के निवासियों को चुकानी पड़ेगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Israel vs Iran: ईरान और इजरायल के बीच जंग जारी

इजराइल ने चेतावनी दी है कि ईरान के मिसाइल हमलों के जवाब में वह अब अपना अगला हमला तेहरान में नागरिक ठिकानों पर करेगा यानी जहां आम जनता रहती है, वहां हमला करेगा. उसने ईरान के सुप्रीम लीडर अली खामेनेई को "अहंकारी तानाशाह" करार दिया है. एक और एक्टिव वॉर (Israel Iran War) के जरिए मिडिल ईस्ट के साथ पूरी दुनिया के बैलेंस को खतरे में डालते दोनों देशों ने एक-दूसरे पर नागरिक लक्ष्यों को निशाना बनाने का आरोप लगाया है.

इजरायल के रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज ने कहा है कि तेहरान का अहंकारी तानाशाह एक कायर हत्यारा बन गया है जो इजरायली सेना को हमला करने से रोकने के लिए इजरायल में नागरिक घरेलू मोर्चे पर निशाना बनाकर हमला कर रहा है. तेहरान के निवासियों को इसकी कीमत चुकानी होगी, और जल्द ही." सुप्रीम लीडर खामेनेई ने पहले ही कसम खाई थी कि ईरान "दुष्ट जायोनी दुश्मन" पर भारी प्रहार करेगा, जिसका मतलब इजरायल से है.

दोनों पक्षों की ओर से जंग को और आगे बढ़ाने की धमकियों से सालों से चले आ रहे मिडिल ईस्ट संकट के और बिगड़ने का खतरा है, जिसने मानवीय और व्यापार संबंधी चिंताएं बढ़ा दी हैं. ईरान में अब तक 230 मौतें हुई हैं, जबकि इजराइल में 22 मौतें हुईं हैं.

ईरान ने पूरी रात किए मिसाइल हमले

ईरान ने बीती रात विभिन्न इजरायली शहरों पर मिसाइल हमले किए, जिसे खमेनेई ने "जायोनीवादियों के लिए भारी झटका" बताया. उन्होंने एक वीडियो शेयर करते हुए चेतावनी दी, "जायोनीवादियों के लिए जीवन निश्चित रूप से कड़वा हो जाएगा." वहीं इजरायल की राजधानी तेल अवीव से सामने आए वीडियों में इमारतों को नष्ट होते देखा गया. हमले के पहले ही इजरायल की सेना ने अपने नागरिकों को बंकर में शरण लेने की चेतावनी दे दी थी. यरूशलेम से भी जोरदार विस्फोटों की सूचना मिली, जब रात का आसमान ईरानी हमले से दहल उठा.

इससे पहले ईरान के काफी अंदर तक इजरायली मिसाइलों ने हमले किए. इजरायली रक्षा बलों ने कहा कि उन्होंने कुद्स फोर्स के कमांड सेंटरों पर हमला किया था, जहां से इजरायल पर हमले की योजना बनाई गई थी. इजरायली सेना ने नवीनतम हमलों में ईरानी हथियार उत्पादन स्थलों को भी नष्ट करने का दावा किया है.

Featured Video Of The Day
Delhi SSC Protest: Admit Card में सेंटर नहीं...SSC Office पर Exam दे क्या? | Jantar Mantar
Topics mentioned in this article