20 days ago

Israel-Iran Conflict Day 7 LIVE Updates: ईरान और इजरायल के बीच घातक जंग गुरुवार, 19 जून को सातवें दिन में प्रवेश कर गई, दोनों पक्षों ने अपने हमले तेज कर दिए हैं और सीजफायर का नामो-निशान नजर नहीं आ रहा है. एक तरफ टीवी पर लाइव आकर ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला खामेनेई ने कहा कि ईरान एकजुट है और वो सरेंडर नहीं करेगा. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को सरेंडर करने का अल्टीमेटम दिया था लेकिन खामेनेई ने ऐसा करने से इनकार करते हुए चेतावनी दी कि किसी भी अमेरिकी हमले की गंभीर और अपूरणीय क्षति उठानी पड़ेगी. वहीं अब ईरान-इजरायल युद्ध में कूदने के लिए अमेरिका भी पूरी तरह तैयार दिख रहा है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सीनियर सहयोगियों से कहा कि उन्होंने ईरान के खिलाफ हमले की योजना को मंजूरी दे दी है, लेकिन यह देखने के लिए फाइनल ऑर्डर को रोक दिया है कि तेहरान अपने परमाणु कार्यक्रम को छोड़ता है या नहीं. इससे पहले, जब ट्रंप से पूछा गया कि क्या अमेरिका ईरान पर इजरायली हमले में शामिल होगा तो उन्होंने कहा, "मैं यह कर सकता हूं, मैं यह नहीं कर सकता."

 LIVE Updates On Israel-Iran Attacks:

Jun 20, 2025 04:20 (IST)

ईरानी शासन का पतन या परिवर्तन लक्ष्य नहीं-नेतन्याहू

इजरायली पीएम बेजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि उनका लक्ष्य ईरानी शासन का पतन या परिवर्तन नहीं है. लेकिन इसके गंभीर परिणाम निकलेंगे.

Jun 20, 2025 03:54 (IST)

ईरान ने परमाणु बम बनाए या नहीं, जाने तुलसी गबार्ड ने क्या कहा?

तुलसी गबार्ड ने इस साल की शुरुआत में कहा था कि ईरान परमाणु बम विकसित करने के करीब भी नहीं है. जबकि इजरायल का दावा है कि वह परमाणु बम की वजह से ही उस पर हमले कर रहा है.

Jun 20, 2025 02:54 (IST)

होर्मुज जलडमरूमध्य अवरुद्ध होने से कितना नुकसान

होर्मुज जलडमरूमध्य अवरुद्ध होने पर वैश्विक अर्थव्यवस्था पर संभावित प्रभाव

  1. तेल की कीमतों में उछाल: वैश्विक तेल आपूर्ति का 20% जलडमरूमध्य से होकर गुजरता है. कीमतों में 10-20% या उससे ज्यादा की वृद्धि हो सकती है.
  2. व्यापार व्यवधान: वैश्विक एलएनजी व्यापार का 1/3 और दुनिया के तेल व्यापार का 25% जलडमरूमध्य पर निर्भर करता है.आर्थिक नुकसान: नाकाबंदी से वैश्विक अर्थव्यवस्था को प्रति दिन 1-3 बिलियन डॉलर का नुकसान हो सकता है.
  3. भारत प्रभाव: भारत के तेल आयात पर गंभीर असर पड़ सकता है, संभावित रूप से लागत में 5-10 डॉलर प्रति बैरल की वृद्धि हो सकती है.

Jun 20, 2025 02:51 (IST)

पूर्व ईरानी मंत्री के बाद अब सीनियर IRGC कमांडर जनरल रेजाई ने चेतावनी देते हुए कहा कि ईरान धीरे-धीरे स्थिति को और खराब कर रहा है. उन्होंने कहा कि तेहरान के पास ज़मीन और समुद्री ताकत है. वह अभी भी होर्मुज जलडमरूमध्य को ‘लाभ’ के तौर पर बंद कर सकता है.हम अपने दम पर काम करेंगे.

Jun 20, 2025 02:18 (IST)

इजरायल में नॉर्वे के राजदूत के आवास पर धमाका

 नॉर्वे के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि इजरायल में नॉर्वे के राजदूत के आवास पर तेल अवीव में धमाका हुआ है, ये जानकारी नॉर्वे के सरकारी ब्रॉडकास्टर ने दी है.   

Jun 20, 2025 00:49 (IST)

तेहरान में इजरायल के शक्तिशाली हमले जारी

ईरान पर इजरायल के हमले लगातार जारी हैं. तेहरान में एक लक्ष्य पर लगातार शक्तिशाली हमले किए जा रहे हैं. 

Advertisement
Jun 20, 2025 00:06 (IST)

Iran Israel War: ईरान पर हमला करना है या नहीं, 2 हफ्ते में लेंगे फैसला,White House ने जारी किया बयान

Iran Israel War: ईरान पर हमला करना है या नहीं, 2 हफ्ते में लेंगे फैसला, White House ने जारी किया बयान 

Jun 19, 2025 23:16 (IST)

ईरान पर अमेरिका 2 सप्ताह में लेगा फैसला

व्हाइट हाउस ने कहा कि ट्रम्प को बातचीत की उम्मीद है. 2 सप्ताह के भीतर ईरान पर अमेरिकी हमले शुरू करने का फैसला करेंगे.

Advertisement
Jun 19, 2025 23:12 (IST)

'ईरान भी जवाबी कार्रवाई कर रहा'

ईरानी सरकारी मीडिया और यूरोपीय राजनयिकों ने कहा कि इजरायली हवाई हमले उनके देश के परमाणु और सैन्य स्थलों को निशाना बनाकर कर रहे हैं और ईरान भी जवाबी कार्रवाई कर रहा है. कूटनीति के लिए यूरोप का प्रयास वाशिंगटन के संदेशों के बिल्कुल विपरीत है, जहां अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प खुले तौर पर ईरान पर बमबारी करने और ईरानी नेतृत्व से बिना शर्त आत्मसमर्पण करने का आह्वान कर रहे हैं. 

Jun 19, 2025 20:29 (IST)

इजरायल के सांसद मोशे रोध का बड़ा बयान, जानिए ईरान को लेकर क्या कुछ कहा?

Advertisement
Jun 19, 2025 18:35 (IST)

भारत ने भी इजराइल से अपने नागरिकों को निकालने की घोषणा

ईरान के बाद भारत ने भी इजराइल से अपने नागरिकों को निकालने की घोषणा की है. भारतीय नागरिकों को तेल अवीव स्थित दूतावास में पंजीकरण कराने की सलाह दी गई. मिस्र और जॉर्डन की सीमाओं का उपयोग निकास के लिए किया जाएगा.


Jun 19, 2025 18:20 (IST)

20 दक्षिण कोरियाई परिवार ईरान से बाहर निकले

इजरायल और ईरान के बीच बढ़ते तनाव के बीच बीस दक्षिण कोरियाई नागरिक और उनके परिवार के सदस्य जमीनी रास्ते से ईरान से बाहर निकलकर सुरक्षित तुर्कमेनिस्तान पहुंच गए हैं. मंत्रालय ने कहा कि अठारह दक्षिण कोरियाई और दो ईरानी परिवार के सदस्य मंगलवार सुबह (स्थानीय समयानुसार) दक्षिण कोरियाई सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए परिवहन के ज़रिए मध्य एशियाई देश की सीमा पार कर गए और अगले दिन राजधानी अश्गाबात पहुंच गए.

Advertisement
Jun 19, 2025 18:15 (IST)

450 से अधिक बैलिस्टिक मिसाइलें और सैकड़ों यूएवी लॉन्च किए : इजरायल

IDF प्रवक्ता ने कहा कि एक ईरानी बैलिस्टिक मिसाइल ने सीधे बीर शेवा के सोरोका अस्पताल पर हमला किया. यह अस्पताल दस लाख से ज़्यादा इज़रायलियों की सेवा करता है, जिनमें बेडौइन, यहूदी, ईसाई और अरब शामिल हैं. ईरान नागरिकों को निशाना बनाता है. हम एक ऐसे अस्तित्वगत ख़तरे को निशाना बनाते हैं जो वैश्विक सुरक्षा को ख़तरे में डालता है. इजरायल ने दावा किया कि अस्पताल पर हमला करने के अलावा, पिछले छह दिनों में ईरान ने 450 से अधिक बैलिस्टिक मिसाइलें और सैकड़ों यूएवी लॉन्च किए. 

Jun 19, 2025 16:30 (IST)

ईरान के सुप्रीम लीडर को लेकर इजरायल का बड़ा बयान: 'अब और अधिक दिन नहीं रह सकते खामेनेई'

Jun 19, 2025 16:06 (IST)

इजरायल के रक्षा मंत्री बड़ा बयान

इजरायल के रक्षा मंत्री ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि खेमेनेई और अधिक दिन नहीं रह सकते.

Jun 19, 2025 14:51 (IST)

Israel Iran Conflict LIVE Updates: हॉस्पिटल पर गिरी मिसाइल का असली टारगेट इजरायली का सैन्य अड्डा था- ईरान

ईरान ने गुरुवार को कहा कि दक्षिणी इजराइल के एक हॉस्पिटल पर हुए मिसाइल हमले का मुख्य लक्ष्य इजरायली सैन्य और खुफिया अड्डा था, न कि मेडिकल सेंटर. दक्षिणी इजरायल के एक हॉस्पिटल और तेल अवीव के पास के दो कस्बों पर ईरानी मिसाइलों का हमला हुआ, इजरायली बचावकर्ताओं ने ईरान के नवीनतम हमलों में कम से कम 47 लोगों के घायल होने की सूचना दी है.

सरकारी समाचार एजेंसी आईआरएनए ने कहा, "हमले का मुख्य लक्ष्य इजरायली सेना कमांड और इंटेलिजेंस बेस (आईडीएफ सी4आई) और सोरोका हॉस्पिटल के आसपास स्थित गाव-यम टेक्नोलॉजी पार्क में सेना खुफिया शिविर था."

Jun 19, 2025 14:20 (IST)

Israel Iran Conflict LIVE Updates: इजरायली हमले के खिलाफ न्यूक्लियर वॉचडॉग के सामने ईरान ने की शिकायत

ईरान ने न्यूक्लियर प्लांट पर हमले को लेकर संयुक्त राष्ट्र परमाणु निगरानी संस्था के सामने इजरायल की शिकायत दर्ज कराई है.

Jun 19, 2025 13:31 (IST)

Israel Iran Conflict LIVE Updates: सबक सिखाने के लिए..... अमेरिका को एक बार फिर ईरान की चेतावनी

एएफपी की रिपोर्ट के अनुसार, ईरान के उप विदेश मंत्री ने गुरुवार को अमेरिका को अपने सहयोगी इजरायल का समर्थन करने के लिए युद्ध में हस्तक्षेप करने के खिलाफ चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि उनका देश तनाव बढ़ने की स्थिति में अपना बचाव करने के लिए तैयार है.

उप विदेश मंत्री काज़ेम गरीबाबादी ने कहा: यदि संयुक्त राज्य अमेरिका सक्रिय रूप से जायोनी शासन के पक्ष में मैदान में उतरना चाहता है, तो ईरान को हमलावरों को सबक सिखाने और अपनी देश की सुरक्षा और राष्ट्रीय हितों की रक्षा करने के लिए अपने उपकरणों का उपयोग करना होगा. स्वाभाविक रूप से, हमारी सेना के पास मेज पर सभी आवश्यक विकल्प मौजूद हैं.

मंत्री ने पहले कहा था कि ईरान ने कभी भी किसी युद्ध का स्वागत नहीं किया है और न ही कभी किसी संघर्ष को बढ़ाने की कोशिश की है.

Jun 19, 2025 13:05 (IST)

Israel Iran Conflict LIVE Updates: हॉस्पिटल पर हमले के लिए खामेनेई को 'जवाबदेह' ठहराया जाएगा- इजरायल

एएफपी की रिपोर्ट के अनुसार, इजरायल के रक्षा मंत्री, इजराइल काट्ज ने गुरुवार को कहा कि इजरायल के सोरोका हॉस्पिटल पर हमले के बाद ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई को "जवाबदेह" ठहराया जाएगा. मंत्री ने कहा कि उन्होंने सेना को इस्लामी गणतंत्र पर "हमले तेज करने" का आदेश दिया है. काट्ज़ ने कहा: ये कुछ सबसे गंभीर युद्ध अपराध हैं - और खामेनेई को अपने कार्यों के लिए जवाबदेह ठहराया जाएगा.

रक्षा मंत्री ने कहा कि उन्होंने और प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सेना को "ईरान में रणनीतिक लक्ष्यों और तेहरान में बिजली के बुनियादी ढांचे के खिलाफ हमले तेज करने का आदेश दिया, ताकि इजराइल राज्य के लिए खतरों को खत्म किया जा सके और अयातुल्ला के शासन को हिलाया जा सके".

Jun 19, 2025 12:58 (IST)

Israel Iran Conflict LIVE Updates: ईरान के अरक हेवी वॉटर रिएक्टर पर इजरायल ने किया हमला

एसोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, ईरान के अरक हेवी वॉटर रिएक्टर पर हमला करके इजरायल ने संकेत दिया कि उसे चिंता है कि इस सुविधा का उपयोग एक दिन परमाणु हथियार बनाने के लिए किया जा सकता है. इजरायली सेना ने एक बयान में कहा- हमले ने प्लूटोनियम उत्पादन के लिए जरूरी कॉम्पोनेंट को टारगेट किया है, ताकि रिएक्टर को बहाल होने और परमाणु हथियार विकास के लिए उपयोग करने से रोका जा सके. इजराइल की सेना ने गुरुवार सुबह अपना हमला शुरू करने से कुछ घंटे पहले ही लोगों को अरक और खोंडाब के क्षेत्रों में हेवी वॉटर रिएक्टर के आसपास के क्षेत्र को खाली करने की चेतावनी दी थी.

Jun 19, 2025 12:41 (IST)

Israel Iran Conflict LIVE Updates: इजरायल की सेना को 'अयातुल्ला शासन' को अस्थिर करने का आदेश मिला

रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, इजरायल के रक्षा मंत्री, इजराइल काट्ज ने कहा है कि सेना को इजराइल के लिए खतरे को खत्म करने और "अयातुल्ला शासन" को अस्थिर करने के लिए तेहरान में रणनीतिक-संबंधित लक्ष्यों पर हमले तेज करने का निर्देश दिया गया है.

Jun 19, 2025 12:02 (IST)

Israel Iran Conflict LIVE Updates: मिसाइल हमले के बाद इजरायल के सोरोका मेडिकल सेंटर के हालात

Jun 19, 2025 11:47 (IST)

Israel Iran Conflict LIVE Updates: मिसाइल हमले के बाद इजरायल के हॉस्पिटल से उठ रहा घुएं का गुबार

न्यूज एजेंसी एपी के पास सोरोका मेडिकल सेंटर पर हुए अटैक के अपडेट हैं. इस हॉस्पिटल में 1,000 से अधिक बेड हैं और यह इजरायल के दक्षिण के लगभग 10 लाख निवासियों को सेवाएं प्रदान करता है. इजरायली मीडिया में आए फूटेज में हॉस्पिटल की उड़ी हुई खिड़कियां और उठता हुआ भारी काला धुआं दिखा. हॉस्पिटल के एक बयान में कहा गया है कि मेडिकल सेंटर के कई हिस्से क्षतिग्रस्त हो गए हैं और इमरजेंसी रूम में कई छोटी चोटों का इलाज किया जा रहा है.

हॉस्पिटल को बहुत सीरियर केस को छोड़कर सभी नए रोगियों के लिए बंद कर दिया गया था. यह तुरंत स्पष्ट नहीं हो सका कि हमले में कितने लोग घायल हुए.

Jun 19, 2025 11:24 (IST)

Israel Iran Conflict LIVE Updates: दक्षिणी इजरायल के हॉस्पिटल पर गिरी ईरानी मिसाइल- भारी तबाही से करना पड़ा बंद

इजरायली अधिकारियों ने कहा है कि ईरान ने दक्षिणी इजरायली शहर बेर्शेबा में सोरोको हॉस्पिटल पर एक बैलिस्टिक मिसाइल से हमला किया है. सोशल मीडिया पर असत्यापित फुटेज में लोगों को धूल और गंदगी से भरे गलियारों से भागते हुए और डॉक्टरों को इमारत के मलबे के बीच बाहर खड़े हुए दिखाया गया है. हॉस्पिटल के एक प्रवक्ता ने बताया, "हॉस्पिटल को नुकसान हुआ है और विभिन्न क्षेत्रों में व्यापक क्षति हुई है. हम वर्तमान में चोटों सहित क्षति का आकलन कर रहे हैं. हम जनता से इस समय हॉस्पिटल में नहीं आने के लिए कहते हैं."

इजरायल के उप विदेश मंत्री ने कहा है कि हॉस्पिटल पर ईरान ने 'जानबूझकर' हमला किया है और यह 'आपराधिक' कदम है. 

Jun 19, 2025 09:56 (IST)

Israel Iran Conflict LIVE Updates: तेज विस्फोटों की आवाज से गूंजा तेल अवीव और येरुशलम

न्यूज एजेंसी एएफपी ने खबर दी है कि उसके पत्रकारों ने तेल अवीव और येरुशलम में हिंसक विस्फोटों की आवाज सुनी. इजरायली सेना ने कहा है कि ईरान से मिसाइलें दागे जाने के बाद सायरन बज उठा है.

Jun 19, 2025 09:54 (IST)

Israel Iran Conflict LIVE Updates: 'मुझ पर एक एहसान करना...': इजरायल-ईरान में सुलह कराने के पुतिन के ऑफर पर ट्रंप का तंज

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इजरायल-ईरान संघर्ष में मध्यस्थता करने के व्लादिमीर पुतिन के प्रस्ताव का मजाक उड़ाते हुए कहा कि रूसी राष्ट्रपति को पहले यूक्रेन में अपना युद्ध समाप्त करना चाहिए. ट्रम्प ने व्हाइट हाउस में संवाददाताओं से कहा, "उन्होंने वास्तव में मध्यस्थता में मदद करने की पेशकश की, मैंने कहा, 'मुझ पर एक एहसान करो, अपनी मध्यस्थता करो. आइए पहले रूस के साथ मध्यस्थता करें, ठीक है?.. मैंने कहा व्लादिमीर, आइए पहले रूस के साथ मध्यस्थता करें, आप इसके बारे में बाद में चिंता कर सकते हैं."

Jun 19, 2025 09:43 (IST)

Israel Iran Conflict LIVE Updates: उत्तर कोरिया ने ईरान पर हालिया हमले की निंदा की, इजरायल को "शांति के लिए कैंसर जैसा" कहा

उत्तर कोरिया ने गुरुवार को ईरान पर इजरायल के हालिया हवाई हमले को "आक्रामकता का घृणित कार्य" बताया और चेतावनी दी कि इससे पश्चिम एशिया में व्यापक युद्ध छिड़ने का खतरा है. सरकारी समाचार एजेंसी केसीएनए द्वारा दिए गए एक बयान में, उत्तर कोरिया ने कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका और पश्चिम द्वारा समर्थित इजरायल, पश्चिम एशिया में शांति के लिए खतरा पैदा करने वाली एक "कैंसर जैसी" इकाई है. उत्तर कोरिया के विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने शुक्रवार को ईरान के खिलाफ इजरायल के सैन्य हमले के बारे में "गंभीर" चिंता व्यक्त की, और पश्चिम एशिया में नए सिरे से युद्ध के खतरे को बढ़ाने के लिए इजरायल की निंदा की.

Jun 19, 2025 09:37 (IST)

Israel Iran Conflict LIVE Updates: जापान ने ईरान, इजरायल ने अपने लोगों को निकालने के लिए विमान तैयार किए

टोक्यो के शीर्ष सरकारी प्रवक्ता योशिमासा हयाशी ने गुरुवार को कहा कि जापान ने ईरान और इजरायल से अपने नागरिकों को निकालने के लिए सैन्य विमानों को तैयार रहने का आदेश दिया है. उन्होंने संवाददाताओं से कहा, "मिडिल ईस्ट में बढ़ती तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए, हमने सेल्फ डिफेंस फोर्सेज के विमानों को जिबूती ले जाने का फैसला किया है."

रक्षा मंत्री जनरल नकातानी ने विदेश मंत्रालय का हवाला देते हुए कहा कि माना जाता है कि लगभग 1,000 जापानी नागरिक इजरायल में रहते हैं, और लगभग 280 ईरान में रहते हैं.

Jun 19, 2025 09:34 (IST)

Israel Iran Conflict LIVE Updates: इजरायल और ईरान से अपने 3,000 नागरिकों को निकालना चाहता है ऑस्ट्रेलिया, लेकिन...

ऑस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री पेनी वोंग ने गुरुवार को कहा कि ऑस्ट्रेलिया ने इजरायल और ईरान के बीच तेजी से बढ़ते संघर्ष में फंसे लगभग 3,000 नागरिकों को निकालना शुरू कर दिया है. वोंग ने कहा कि मिसाइल हमलों के कारण बचाव प्रयासों में बाधा उत्पन्न हुई, जिससे नागरिक विमानों के लिए किसी भी देश में उतरना "बहुत जोखिम भरा" हो गया.

उन्होंने कहा कि लगभग 1,500 ऑस्ट्रेलियाई लोगों ने ईरान से निकलने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था, जबकि 1,200 से अधिक लोग इजरायल से भी बाहर निकलने की मांग कर रहे हैं. वोंग ने ऑस्ट्रेलिया के सरकारी ब्रॉडकास्टर एबीसी को बताया, "लोगों के लिए नागरिक विमान लाने की कोई क्षमता नहीं है, यह बहुत जोखिम भरा है और हवाई क्षेत्र बंद है."

Jun 19, 2025 09:31 (IST)

Israel Iran Conflict LIVE Updates: ईरान और इजरायल के बीच समझौता कराने में मदद कर सकता है रूस- पुतिन

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बुधवार को इजरायल और ईरान के बीच संघर्ष को समाप्त करने में मध्यस्थता में मदद करने की पेशकश की. उन्होंने सुझाव दिया कि मास्को एक समझौते पर बातचीत करने में मदद कर सकता है जो तेहरान को इजरायल की सुरक्षा चिंताओं को दूर करते हुए एक शांतिपूर्ण परमाणु कार्यक्रम को आगे बढ़ाने की अनुमति दे सकता है.

पत्रकारों से बात करते हुए, पुतिन ने कहा कि "यह एक नाजुक मुद्दा है," लेकिन उन्होंने कहा कि "मेरे विचार में, इसका समाधान खोजा जा सकता है."

यह पूछे जाने पर कि अगर इजरायल ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई को मार देता है तो रूस कैसे प्रतिक्रिया देगा, पुतिन ने जवाब देने से इनकार कर दिया और कहा कि "मैं ऐसी संभावना पर चर्चा भी नहीं करना चाहता.

Jun 19, 2025 08:26 (IST)

Israel Iran Conflict LIVE Updates: इजराइल ने ईरान के अरक हेवी वॉटर रिएक्टर के आसपास के इलाके को खाली करने की चेतावनी दी

इजराइल की सेना ने गुरुवार को लोगों को ईरान के अरक हेवी वॉटर रिएक्टर के आसपास के इलाके को खाली करने की चेतावनी दी. यह चेतावनी एक्स पर एक सोशल मीडिया पोस्ट में आई है. इसमें हमलों से पहले की अन्य चेतावनियों की तरह लाल घेरे में प्लांट की एक सेटेलाइट इमेज शामिल थी.

Jun 19, 2025 08:05 (IST)

Israel Iran Conflict LIVE Updates: खामेनेई की संभावित हत्या पर बोले पुतिन- 'मैं इस पर चर्चा नहीं करना चाहता'

पत्रकारों द्वारा ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई की हत्या की संभावना के बारे में पूछे जाने पर रूसी नेता कहते हैं, "मैं इस संभावना पर चर्चा भी नहीं करना चाहता. मैं नहीं करना चाहता." सेंट पीटर्सबर्ग में एक आर्थिक मंच के मौके पर उन्होंने पत्रकारों से कहा, "मैं यह सब सुनता हूं, लेकिन मैं इस पर चर्चा भी नहीं करना चाहता." इससे पहले एएफपी ने उनसे पूछा था कि क्या ईरान ने रूस से मदद मांगी है. पुतिन ने जवाब दिया, "हमारे ईरानी दोस्तों ने हमसे इस बारे में नहीं पूछा है."

Jun 19, 2025 07:17 (IST)

Israel Iran Conflict LIVE Updates: ईरान पर हमलों को लेकर ट्रंप ने कहा, कोई नहीं जानता कि मैं क्या करने जा रहा हूं

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को यह स्पष्ट नहीं किया कि उन्होंने ईरान पर अमेरिकी हमले का आदेश देने का फैसला किया है या नहीं. हालांकि, ईरान ने चेतावनी दी है कि यदि ऐसा हुआ तो अमेरिका को कड़ी प्रतिक्रिया का सामना करना पड़ेगा. ईरान पर अमेरिकी हमले के संदर्भ में ट्रंप ने व्हाइट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में कहा, ‘‘मैं ऐसा कर सकता हूं, मैं ऐसा नहीं भी कर सकता हूं. मेरा मतलब है, कोई नहीं जानता कि मैं क्या करने जा रहा हूं.’’ ट्रंप ने कहा कि ईरान के लिए अपने परमाणु कार्यक्रम को रोकने में अब भी ‘‘बहुत देर’’ नहीं हुई है.

दूसरी तरफ वॉल स्ट्रीट ने रिपार्ट छापी है कि ट्रंप ने मंगलवार देर रात अपने सीनियर सहयोगियों से कहा कि उन्होंने ईरान के खिलाफ हमले की योजना को मंजूरी दे दी है, लेकिन यह देखने के लिए फाइनल ऑर्डर को रोक दिया है कि क्या तेहरान अपने परमाणु कार्यक्रम को छोड़ देगा.

Jun 19, 2025 07:06 (IST)

Israel Iran Conflict LIVE Updates: इजरायल अब तेहरान और अन्य क्षेत्रों में हमले कर रहा है- सेना

इजरायली सेना का कहना है कि वह अभी तेहरान और ईरान के अन्य क्षेत्रों में सिलसिलेवार हमले कर रही है. इजरायली वायु सेना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पुष्टि की कि उसने "तेहरान और अन्य क्षेत्रों में हमलों की लहर" शुरू कर दी है, लेकिन हमलों के लक्ष्यों के बारे में अधिक जानकारी नहीं दी. इससे पहले इजरायल ने कहा था कि उसने गुरुवार सुबह तड़के एक ईरानी ड्रोन को रोका था.

Featured Video Of The Day
BlackRock: Larry Fink वो शख्स जिसका खजाना कई देशों से भी विशाल है! | NDTV India