इजरायल की चेतावनी के बाद हजारों लोगों ने दक्षिणी गाजा की तरफ किया पलायन

Israel-Hamas War: इजरायल ने गाजा के आम नागरिकों को चेतावनी दी है कि वो अगले 24 घंटों के भीतर ये गाजा पट्टी छोड़कर दक्षिण की ओर चले जाएं. इजरायली सेना ने कहा कि एरिया छोड़ने का आदेश आम नागरिकों की सुरक्षा के लिए दिया गया था.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Israel-Hamas War: इजरायल पर हमास के आतंकवादियों के हमले के चलते 1,300 इजरायलियों की मौत हुई है और 3 हजार से ज्यादा लोग घायल हैं.
गाजा सिटी:

इजरायल-गाजा युद्ध  (Israel-Gaza War) का आज सातवां दिन है. इजरायल के इतिहास में सबसे घातक हमले के बाद हमास के खिलाफ जवाबी कार्रवाई जारी है. हवाई हमले के बाद इजरायल की सेना अब हमास (Israel-Hamas War)के खिलाफ जमानी कार्रवाई की तैयारी में है. इसके लिए टैंक और हथियारबंद गाड़ियां उतरी गाजा बॉर्डर पर तैनात कर दी गई हैं. इसके साथ ही गाजा बॉर्डर पर इजरायली तोप और भारी संख्या में सेना भी तैनात हैं. इजरायल ने हमास के खिलाफ जमीनी हमले से पहले लोगों से गाजा खाली करने की चेतावनी दी थी.

हजारों फिलिस्तीनी शरण की तलाश में भागकर दक्षिणी गाजा पहुंचे

इजरायल ने गाजा के आम नागरिकों को चेतावनी दी है कि वो अगले 24 घंटों के भीतर ये गाजा पट्टी छोड़कर दक्षिण की ओर चले जाएं. इजरायली सेना ने कहा कि एरिया छोड़ने का आदेश आम नागरिकों की सुरक्षा के लिए दिया गया था. जिसके बाद शनिवार को हजारों फिलिस्तीनी शरण की तलाश में दक्षिणी गाजा में चले गए. AFP ने इस बात की जानकारी दी है.

इजरायली फोर्स ने 24 घंटों में गाजा में कई जगहों पर छापे मारे

प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने चेतावनी दी कि हमास के खिलाफ लगभग एक सप्ताह तक की भयंकर बमबारी सिर्फ शुरुआत थी क्योंकि 1,300 से अधिक इजरायलियों के मारे जाने के बाद इजरायल हमास के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करना चाहता है. इजरायली फोर्स ने पिछले 24 घंटों में गाजा में आतंकवादियों और हथियारों के क्षेत्र को साफ करने के लिए कई जगहों पर छापे मारे. इजरायली सेना ने कहा कि लापता लोगों को ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है.

हमास ने 150 इजरायली बंधकों में से 13 के मारे जाने का किया दावा

इजरायल ने कहा है कि यूरोपीय संघ और अमेरिका द्वारा आतंकवादी संगठन के रूप में माने जाने वाले हमास ने शुरुआती हमले में लगभग 150 इजरायली, विदेशी और दोहरे राष्ट्रीय नागरिकों को बंधक बनाकर गाजा ले गए. हमास ने शुक्रवार को कहा कि बंधकों में से 13 इजरायली हवाई हमलों में मारे गए हैं.  पहले इसने कहा था कि बमबारी में चार बंधकों की मौत हो गई.

हमास के आतंकवादियों के हमले के चलते 1,300 इजरायलियों की मौत हुई है और 3 हजार से ज्यादा लोग घायल हैं.जबकि इजरायल की तरफ से किए गए जवाबी कार्रवाई में 2000 से ज्यादा फिलिस्तीनी मारे गए हैं. जबकि 7000 घायल हैं.

Featured Video Of The Day
Lawrence Bishnoi, Anmol Bishnoi या Goldy Brar, इनके महिलाओं से दूर रहने के पीछे की क्या है वजह?