"बलात्‍कार करते हुए वे लगातार हंस रहे थे...": हमास लड़ाकों के हमले के मंजर को याद कर सहम गया शख्‍स

गाजा पट्टी में हमास के लड़ाकों और इजरायली सेना के बीच जंग (Israel Hamas War) जारी है. इजरायली सेना हमास के ठिकानों को चुन-चुनकर निशाना बना रही है. इस बीच हमास लड़ाकों के इजरायल पर किये गए 7 अक्‍टूबर के हमले के मंजर की भयावह यादों एक शख्‍स ने साझा किया.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
इजरायल में हमास लड़ाकों ने खेला था मौत का नंगा नाच
तेल अवीव:

इजरायल में 7 अक्‍टूबर को हुए हमास के हमले के भयावह मंजर को याद कर आज भी लोग सिहर जाते हैं. इन हमलों को जिन्‍होंने देखा शायद ही वे इसे कभी अपने जेहन से निकाल पाएं. 7 अक्टूबर के हमले में जीवित बचे रेज़ कोहेन ने उस महिला के बलात्कार और हत्या की भयावह यादों को साझा किया, जिसे उन्होंने देखा था. हमास के लड़ाकों ने जब हमला किया, तब कोहेन अपनी गर्लफ्रेंड माया के साथ दक्षिणी इजरायल में नोवा संगीत समारोह में भाग ले रहे थे. उन्‍होंने बताया कि हमास के लड़ाकों ने एक इजरायली लड़की के साथ बलात्कार किया, और फिर बड़ी बेरहमी से पांच लोगों ने उसकी हत्या कर दी थी.

"बलात्‍कार करते समय वे हंस रहे थे"

सीएनएन से बात करते हुए 24 वर्षीय कोहेन ने दावा किया कि जब हमास के गुर्गों ने इजरायली संगीत समारोह पर हमला किया था, तब उसने पांच लोगों को एक सफेद वैन से बाहर निकलते देखा था. उन्होंने बताया कि पुरुषों ने एक महिला को पकड़ लिया और जबरन उसके कपड़े उतारने लगे. उन्‍होंने बताया, "कपड़े खींचने के बाद उनमें से एक ने उसके साथ बलात्कार करना शुरू कर दिया. लड़की के साथ बलात्कार करने के बाद, उसने चाकू उठाया और उसकी हत्या कर दी. हत्‍या करने के बाद भी वह शव के साथ बलात्कार करता रहा." कोहेन ने कहा कि वे लोग लगातार हंस रहे थे, "वे पूरे समय हंसते रहे... मुझे लगता है कि ये सब वे मनोरंजन के लिए कर रहे थे. ऐसे ही उन्होंने मनोरंजन के लिए बहुत से लोगों की हत्या कर दी."

"मुझे अभी तक उस बलात्‍कार पीडि़त लड़की की आवाज़..." 

कोहेन ने द न्यूयॉर्क टाइम्स के साथ इंटरव्‍यू में कहा था, "मुझे अभी भी उसकी आवाज़ याद है... बलात्कार के बाद वह चिल्‍ला रही थी. कोहेन ने सीएनएन को बताया कि हमास के आतंकियों ने एक जोड़े पर हमला किया, दोनों को चाकुओं और कुल्हाड़ी से मार डाला. उन्होंने कहा, "मैं खुले मैदान में दौड़ा और मैं किसी लड़की के बहुत करीब था. जब मैं उसके पास से गुजरा... मैंने देखा कि वह जमीन पर गिर गई. मैं पीछे मुड़कर देख रहा था... और मैंने देखा कि उसके सिर में गोली लगी है... मैंने लड़की की तरफ देखा, लेकिन मैं उसकी मदद नहीं कर सकता था, इसलिए मैं भागता रहा, जब तक झाड़ी तक नहीं पहुंच गया." कोहेन को बचावकर्मियों के आने के लिए झाड़ियों में नौ घंटे तक इंतजार करना पड़ा.

Advertisement

"महिलाओं के पैर फैलाए गए थे"

कोहेन की गर्लफ्रेंड माया भी 7 अक्टूबर के हमले के दौरान मारी गई थी, जब उसने एक दोस्त के साथ भागने की कोशिश की थी. संगीत समारोह के आयोजक रामी शमूएल ने सीएनएन को बताया कि जब वह भागे तो उन्होंने महिलाओं को नग्न देखा, इन्‍हें देखकर साफ पता चल रहा था कि उनके साथ क्या हुआ होगा... उन्होंने बताया, "महिलाओं के पैर फैलाए गए थे और उनमें से कुछ को मार डाला गया था."

Advertisement

7 अक्टूबर के हमले के बाद इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास को जड़ से खत्‍म करने की कसम खाई. इजरायली सेना के जवाबी हमलों में बड़ी संख्या में बच्चों और महिलाओं सहित 22,000 से अधिक फिलिस्तीनियों की मौत हो गई. ह्यूमन राइट्स वॉच की रिपोर्ट के अनुसार, लगभग 1.9 मिलियन लोग (गाजा की 85 प्रतिशत आबादी) इजरायली बमबारी के कारण घरों, स्कूलों और अस्पतालों के नष्ट हो जाने के बाद विस्थापित हो गए हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- "मौत और निराशा का स्थान बन गया है गाजा": हमास पर इजरायल के हमलों के बीच संयुक्त राष्ट्र

Advertisement
Featured Video Of The Day
Ashwin Retirement: संन्यास की कहानी में नया ट्विस्ट! आश्विन के बाद अगला नंबर Virat Kohli का ?