इजरायल-हमास के बीच बंधकों के बदले अभी तक नहीं हुई कोई सीजफायर डील": बेंजामिन नेतन्याहू

वाशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट में कहा गया था कि दर्जनों बंधकों को रिहा कराने के लिए इजरायल, अमेरिका और हमास के बीच अस्थायी समझौते के तहत अगले पांच दिनों तक गाजा में लड़ाई बंद (Israel Gaza War) रहेगी. लेकिन अब बेंजामिन नेतन्याहू ने युद्धविराम की खबरों पर ही विराम लगा दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
इजरायल-हमास युद्ध (प्रतीकात्मक फोटो)
नई दिल्ली:

इजरायल और हमास के बीच युद्धविराम (Israel Hamas War Ceasefire) फिलहाल नहीं होगा. युद्धविराम की खबरों के बीच पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने समझौते से साफ इनकार कर दिया है. दरअसल वाशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट में कहा गया था कि दर्जनों बंधकों को रिहा कराने के लिए इजरायल, अमेरिका और हमास के बीच अस्थायी समझौता हुआ है. इस समझौते के तहत अगले पांच दिनों तक गाजा में लड़ाई बंद रहेगी. लेकिन अब बेंजामिन नेतन्याहू ने युद्धविराम की खबरों पर ही विराम लगा दिया है. 

ये भी पढ़ें-युद्ध रोकने के लिए इजरायल - हमास के बीच 'समझौता', बंधकों को छोड़ा जाएगा: रिपोर्ट

दरअसल वाशिंगटन पोस्ट को युद्धविराम वाले समझौते की खबर इसकी जानकारी रखने वाले कुछ लोगों से मिली थी. वाशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट में कहा गया था कि इस डील के तहत छह पन्नों के समझौते पर हस्ताक्षर किया गया है. इस समझौते के तहत दोनों ही पक्ष अगले पांच दिनों के लिए लड़ाई को रोक देंगे. इस बीच हर 24 घंटे पर 50 या इससे ज्यादा बंधकों को रिहा किया जाएगा. लेकिन बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि अब तक बंधकों की रिहाई के बदले कोई युद्धविराम  समझौता नहीं हुआ है. 

नेतन्याहू ने किया समझौते से इनकार

पीएम नेतन्याहू से सवाल किया गया था कि क्या बंधकों की रिहाई सुनिश्चित करने के लिए किसी समझौते पर काम चल रहा है. इसके जवाब में उन्होंने मीडिया से कहा कि "टेबल पर कोई समझौता नहीं था." उन्होंने आगे विस्तार से बताने से इनकार करते हुए कहा, "हम सभी बंधकों को वापस लाना चाहते हैं. हम सभी बंधकों को वापस लाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं और इसके लिए एकजुट हैं." उन्होंने कहा, "हम स्पष्ट रूप से पूरे परिवारों को एक साथ लाना चाहते हैं."

Advertisement

समझौते के लिए कड़ी मेहनत कर रहा अमेरिका

व्हाइट हाउस ने भी अभी तक किसी भी डील से इनकार किया है. व्हाइट हाउस की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की प्रवक्ता एड्रिएन वॉटसन ने वाशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट के जवाब में एक्स पर कहा, "हम अभी तक किसी समझौते पर नहीं पहुंचे हैं, लेकिन हम समझौते पर पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं."

Advertisement

हमास के कब्जे में इजरायल के 240 बंधक

हमास ने 7 अक्टूबर को दावा किया था कि उनसने इजरायल से 240 बंधकों को अपने कब्जे में लिया है. इस समझौते के लेकर व्हाइट हाउस या इजरायल के पीएम की तरफ से अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की गई है. जिन लोगों को इस समझौते की जानकारी है उनके अनुसार अगले कुछ दिनों में बंधकों को रिहाई शुरू हो सकती है. लेकिन इजरायल के पीएम ने समझौते की बात से साफ इनकार कर दिया है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Waqf Bill क्या है? इस पर मचे बवाल की असल वजह क्या? आसान भाषा में जानें