1 year ago

Israel-Hamas War : इजरायल और हमास के बीच की जंग अभी भी जारी है. फिलहाल दोनों के बीच का संघर्ष खत्म होने के कोई आसार नहीं दिख रहे हैं. आज इस संघर्ष का 27वां दिन है. इजरायली सेना द्वारा मंगलवार को किए गए हवाई हमलों ने गाजा शहर के समीप एक शरणार्थी शिविर में अपार्टमेंट इमारतों को ध्वस्त कर दिया. इस दौरान सामने आई फुटेज में बचावकर्मी पुरुषों, महिलाओं और बच्चों को मलबे से बाहर निकालते हुए दिखे.

इजरायल ने कहा कि हमले में घरों में स्थापित हमास के कमांड सेंटर और नीचे फैले सुरंगों के नेटवर्क को नष्ट कर दिया गया. जबालिया शिविर पर हुए हमले में मृतकों की तत्काल जानकारी साझा नहीं की गई है.वहीं, इजरायली सेना ने कहा कि उत्तरी गाजा में हमास के अभियानों की देखरेख करने वाले कमांडर सहित बड़ी संख्या में आतंकवादी मारे गए. हमले में घायल लोगों को करीब के अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल के निदेशक डॉ अतेफ एल-कहलोत ने कहा कि सैंकड़ों की संख्या में लोग मारे गए या घायल हुए हैं लेकिन आंकड़ों की स्पष्ट जानकारी नहीं दी जा सकती.

Live Updates : 

Nov 02, 2023 09:49 (IST)
इज़रायल-हमास युद्ध में एक विराम की जरूरत : जो बाइडेन
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बुधवार को संघर्ष रोकने का आह्वान किया. दरअसल एक फंडरेज कैंपेन के दौरान एक हेकलर ने जो बाइेडन से इजरायल-हमास युद्धविराम की बात कही थी.
Nov 02, 2023 08:41 (IST)
मिस्र क्रॉसिंग को फिर खोला जाएगा
गाजा सीमा अधिकारियों ने कहा कि मिस्त्र क्रॉसिंग गुरुवार को फिर से खुल जाएगा ताकि अधिक विदेशी बाहर निकल सकें.
Nov 02, 2023 07:37 (IST)
गाजा शरणार्थी शिविर पर हमले में 195 फिलिस्तीनियों की मौत
जबालिया शरणार्थी शिविर पर इजरायल के हमलों में कम से कम 195 फिलिस्तीनियों की मौत हो गई.
Nov 02, 2023 07:31 (IST)
इज़रायली बंधक भी फ़िलिस्तीनियों की तरह ही "मौत" का सामना कर रहे हैं : हमास प्रमुख
फ़िलिस्तीनी समूह हमास के नेता ने बुधवार को कहा कि गाजा पट्टी में रखे गए इज़रायली बंधक भी वैसी ही "मृत्यु और विनाश" को झेल रहे हैं जैसा फ़िलिस्तीनी लोग.
Nov 02, 2023 07:05 (IST)
इजरायल ने गाजा शहर के समीप एक शरणार्थी शिविर में अपार्टमेंट इमारतों को ध्वस्त कर दिया
इजरायल ने हवाई हमले कर गाजा शहर के समीप एक शरणार्थी शिविर में अपार्टमेंट इमारतों को ध्वस्त कर दिया. इस दौरान सामने आई फुटेज में बचावकर्मी पुरुषों, महिलाओं और बच्चों को मलबे से बाहर निकालते हुए दिखे.
Nov 02, 2023 07:03 (IST)
हमास के कमांड सेंटर और नीचे फैले सुरंगों के नेटवर्क नष्ट
इजरायल ने कहा कि हमले में घरों में स्थापित हमास के कमांड सेंटर और नीचे फैले सुरंगों के नेटवर्क को नष्ट कर दिया गया.
Advertisement
Nov 02, 2023 07:02 (IST)
अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन जाएंगे इज़रायल
इज़रायल और हमास के बीच चल रही जंग के बीच अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन फिर इज़रायल जाएंगे.
Featured Video Of The Day
Israel Hamas Ceasefire: कौन हैं इजरायल की वो तीन महिलाएं, जिन्हें हमास ने 471 दिन बाद किया रिहा
Topics mentioned in this article