'गाजा में अगले 48 घंटों में 14,000 बच्चों की हो सकती है मौत', UN ने बताया इजरायल क्यों जिम्मेदार

पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के नेतृत्व में इजरायल ने पूरी गाजा पट्टी पर कब्जा करने की कसम खा रखी है. इजरायल ने पिछले 11 सप्ताह से की गाजा की नाकेबंदी की थी, भोजन-पानी और दवा जैसी सहायता लेकर आ रहे किसी ट्रक को घुसने नहीं दिया जा रहा था. अब दबाव के बीच गिने-चुने ट्रक को जाने दिया जा रहा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
उत्तरी गाजा पट्टी के जबालिया में विस्थापितों के लिए लगे ‘भंडारे’ के बाहर बैठा लड़का

Israel-Gaza war: संयुक्त राष्ट्र के मानवतावादी प्रमुख, टॉम फ्लेचर ने चेतावनी दी है अगर सहायता नहीं पहुंची तो अगले 48 घंटों में गाजा के अंदर 14,000 बच्चों की जान जा सकती है. द गार्डियन की रिपोर्ट के अनुसार टॉम फ्लेचर ने यह बात बीबीसी के एक शो में कही जहां वो गाजा जा रही सहायता को इजरायल द्वारा रोके जाने पर बात कर रहे थे.  

पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के नेतृत्व में इजरायल ने पूरी गाजा पट्टी पर कब्जा करने की कसम खा रखी है. इजरायल ने पिछले 11 सप्ताह से गाजा की नाकेबंदी कर दी है, भोजन-पानी और दवा जैसी सहायता लेकर आ रहे किसी ट्रक को घुसने नहीं दिया जा रहा था. ऐसे में गाजा में अकाल की स्थिति बन गई. अंतर्राष्ट्रीय दबाव के बीच बेंजामिन नेतन्याहू रविवार रात को यह घोषणा करने पर मजबूर हुए कि वह गाजा सहायता ट्रक पर लगी नाकाबंदी को कम कर देंगे. हालांकि केवल न्यूनतम स्तर तक कम करने पर राजी हुए.

टॉम फ्लेचर ने कहा कि सहायता लिए पांच ट्रक कल गाजा गए, लेकिन उन्होंने इसे "समुद्र में एक बूंद" बताया है और आबादी की जरूरतों के लिए पूरी तरह से अपर्याप्त बताया. बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने कहा कि सहायता लेकर जा रहीं लॉरियां, जिनमें शिशु आहार और पोषण शामिल हैं, तकनीकी रूप से गाजा में हैं, लेकिन नागरिकों तक नहीं पहुंची हैं क्योंकि वे सीमा के दूसरी ओर हैं.

रिपोर्ट के अनुसार फ्लेचर ने कहा कि अगर समय पर सहायता नहीं पहुंची तो 48 घंटों में 14,000 बच्चों की मौत हो सकती है. उन्होंने बीबीसी को बताया, "मैं अगले 48 घंटों में जितना हो सके इन 14,000 बच्चों को बचाना चाहता हूं."

उनसे यह सवाल किया गया कि संयुक्त राष्ट्र इस आंकड़े तक कैसे पहुंचा, उन्होंने जवाब दिया: "हमारे पास जमीन पर मजबूत टीमें हैं - और निश्चित रूप से उनमें से कई मारे गए हैं... हमारे पास अभी भी जमीन पर बहुत सारे लोग हैं - वे चिकित्सा केंद्रों में हैं, वे स्कूलों में हैं... जरूरतों का आकलन करने की कोशिश कर रहे हैं."

यह भी पढ़ें: इजरायल पूरे गाजा पर कब्जा करने निकला! पश्चिमी देशों ने दी प्रतिबंध की धमकी- क्या नेतन्याहू मजबूर हैं?

Featured Video Of The Day
Aniruddhacharya Comment: अनिरुद्धाचार्य के विवादित बयान पर Harsha Richaria ने क्या कह दिया?
Topics mentioned in this article