ट्रंप की ‘आखिरी चेतावनी’ के सामने झुका हमास? गाजा में इजरायल की तबाही जारी-3 दिन में 3 आवासीय टावर गिराए

Israel Gaza Attack: डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर अधिक जानकारी दिए बिना कहा, "इजरायलियों ने मेरी शर्तें स्वीकार कर ली हैं. अब समय आ गया है कि हमास भी मान ले. मैंने हमास को न मानने पर अंजाम भुगतने की चेतावनी दी है. यह मेरी आखिरी चेतावनी है." 

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने हमास को गाजा में बंधकों को रिहा करने के समझौते को स्वीकार करने की अंतिम चेतावनी दी
  • ट्रंप ने कहा कि इजरायली पक्ष ने शर्तें मान ली हैं और अब हमास को भी मानना होगा, नहीं तो परिणाम भुगतना पड़ेगा.
  • हमास ने अमेरिकी पक्ष के प्रस्तावों के बाद युद्धविराम समझौते पर बातचीत के लिए तुरंत तैयार होने की बात कही.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार, 7 सितंबर को हमास को "अंतिम चेतावनी" जारी करते हुए कहा कि इस फिलिस्तीनी उग्रवादी समूह को गाजा में बंधकों को रिहा करने के समझौते को किसी सूरत में स्वीकार करना होगा.

ट्रंप ने सोशल मीडिया पर अधिक जानकारी दिए बिना कहा, "इजरायलियों ने मेरी शर्तें स्वीकार कर ली हैं. अब समय आ गया है कि हमास भी मान ले. मैंने हमास को न मानने पर अंजाम भुगतने की चेतावनी दी है. यह मेरी आखिरी चेतावनी है. अगली बार नहीं दूंगा." 

ट्रंप ने यह चेतावनी अपने खुद के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म- ट्रूथ सोशल पर जारी किया. इसपर उनके पोस्ट के तुरंत बाद जारी एक बयान में हमास ने कहा कि वह "सीजफायर समझौते पर पहुंचने के उद्देश्य से अमेरिकी पक्ष के कुछ विचारों" के बाद "तुरंत बातचीत की मेज पर बैठने" के लिए तैयार है.

ट्रंप ने क्या डील रखी है?

अमेरिका के न्यूज आउटलेट एक्सियोस ने रविवार को बताया कि अमेरिकी दूत स्टीव विटकॉफ ने पिछले सप्ताह हमास को गाजा बंधक और युद्धविराम समझौते के लिए एक नया प्रस्ताव भेजा था. लेकिन व्हाइट हाउस ने अभी कोई विवरण (डिटेल्स) जारी नहीं किया है.

इसके पहले मार्च की शुरुआत में, ट्रंप ने हमास को ऐसा ही अल्टीमेटम जारी किया था, जिसमें शेष सभी बंधकों को तुरंत मुक्त करने और मरे हुए बंधकों के शवों को सौंपने की मांग की थी. तब ट्रंप ने कहा कि यदि हमास ऐसा नहीं करता तो उसका खेल खत्म हो जाएगा.

इजरायल के कैंपेन ग्रूप- बंधकों और लापता परिवार फोरम (the Hostages and Missing Families Forum) ने अमेरिकी राष्ट्रपति के इस नई कवायत को "सच्ची सफलता" बताते हुए स्वागत किया.

Advertisement
हमास के आतंकवादियों ने 7 अक्टूबर, 2023 को इजरायल पर बड़े पैमाने पर हमले के दौरान 251 बंधकों को पकड़ लिया था, जिनमें से 47 के अभी भी गाजा में होने की आशंका है. इजरायली सेना का कहना है कि उनमें से 25 लोग मारे गए हैं. इजरायल उनके शवों की वापसी की मांग कर रहा है.

गाजा में तबाही जारी- 3 दिन में 3 आवासीय टावर मिट्टी में मिले

ट्रंप और हमास की तरफ से बयान तब आए जब इजरायल की सेना ने रविवार को गाजा शहर के एक और आवासीय टावर पर बमबारी की, उसे पूरी तरह तबाह कर दिया. यह पिछले 3 दिन में तीसरा ऐसा आवासीय टावर है जिसे इजरायल ने मिट्टी में मिलाया है. इजरायल के प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने घोषणा की है कि उनकी सेना गाजा के प्रमुख शहरी केंद्र पर अपने हमले को तेज कर रही है.

Advertisement

तीसरे टावर की तबाही के गवाह मोहम्मद अल-नाजली ने न्यूज एजेंसी एएफपी को बताया कि अल-रोया टॉवर पर हमले से "भूकंप जैसा महसूस हुआ." इजरायल की वायु सेना ने पिछले दो अन्य आवासीय ऊंची इमारतों को ध्वस्त करने के बाद जो दावा किया था, वही दावा इस बार भी किया है- उनका कहना है कि इन टावरों को हमास उनके ट्रैक करने के लिए करता था.

नेतन्याहू ने रविवार को कहा कि लगभग 100,000 निवासी पहले ही गाजा शहर छोड़ चुके हैं. उन्होंने हमास पर लोगों की निकासी (शहर छोड़कर जाने) को रोकने की कोशिश करने और नागरिकों को ढाल के रूप में इस्तेमाल करने का आरोप लगाया. तनाव बढ़ने से क्षेत्र में रहने वाले फिलिस्तीनियों के लिए पहले से ही गंभीर मानवीय स्थितियों में और गिरावट की आशंका पैदा हो गई है.

वहीं शनिवार को, इजरायली प्रदर्शनकारियों ने इजरायल की सड़कों पर उतरकर अपनी ही नेतन्याहू सरकार से गाजा शहर पर कब्जा करने के फैसले को पलटने का आह्वान किया. उन्हें वहां बंधक बनाए गए लोगों की जान का डर है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: मोदी से सीख सकते हैं नेतन्याहू, इजरायल के अखबार में दिलचस्प आर्टिकल

Topics mentioned in this article