ईरान हमले के बाद बदले की आग में जल रहे इजराइल ने एक बार फिर लेबनान की राजधानी बेरूत पर एयर स्ट्राइक किया है. बेरूत के दक्षिणी उपनगरों में 17 हमले हुए हैं. भीषण हमले के बाद आग लग गई. एक फ़ुटेज में इमारत से काला धुआं उठता हुआ दिखाई दे रहा है. हवाई हमले से आसपास के घरों और पार्क किए गए वाहनों को भी काफी नुकसान हुआ है.
मिसाइलों दहियाह के दक्षिणी उपनगर पर गिरा
इजराइल ने बयान जारी कर कहा है कि बेरूत पर सटीक हवाई हमला किया गया है. सुरक्षा सूत्रों ने कहा कि इसने मध्य बेरूत के बाचौरा पड़ोस में संसद के करीब एक इमारत को निशाना बनाया है. लेबनानी व्हाट्सएप ग्रुपों पर तस्वीर भेजी जा रही हैं. तस्वीरों में क्षतिग्रस्त इमारत दिखाई दे रही है. पहली मंजिल पर आग लगी हुई है. लेबनानी सुरक्षा अधिकारियों ने कहा कि तीन मिसाइलों दहियाह के दक्षिणी उपनगर पर गिरा है.
ईरान ने इजराइल पर किया हमला
ईरान ने इजराइली हमले में चरमपंथी संगठन हिजबुल्लाह के प्रमुख हसन नसरल्लाह और अन्य कमांडरों की मौत के जवाब में इजराइल पर लगभग 200 मिसाइल दागी हैं. ईरानी कार्रवाई के बाद, इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि ईरान को इसकी 'कीमत चुकानी पड़ेगी'.
नसरल्लाह की मौत के बाद आक्रामक हुआ ईरान
इजरायल ने संगठित तौर पर अपने आसपास के सभी देशों और संगठनों पर हमला करके उन्हें नेस्तनाबूत करना शुरू कर दिया. जुलाई 2024 में हमास नेता इस्माइल हानिया मारा गया. पेजर अटैक से इजरायल ने हिजबुल्ला की कमर तोड़ दी. हसन नसरल्लाह की मौत के बाद ईरान काफी आक्रामक हो गया है. हालांकि वह पहले भी कई मौकों पर इजरायल पर हमले कर चुका है।.
ये भी पढ़ें:-
ईरान के हमलों के बाद अमेरिका ने जी 7 देशों के साथ की बैठक, इजरायल के लिए खींची लक्ष्मण रेखा