इजरायल और हमास के बीच गाजा के अस्पताल में हुए हमले को लेकर एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने का दौर जारी है. अस्पताल पर हुए इस हमले में करीब 500 लोगों के मारे जाने की खबर है. इस हमले को लेकर हमास का कहना है कि अस्पताल में धमाका इजरायल के रॉकेट से हुआ है. जबकि इजरायली सरकार के अनुसार इस हमले से उनका कोई लेना देना नहीं है.
इन सब के बीच इजरायली सेना ने अब इस हमले से पहले और उसके बाद का वीडियो जारी किया है. इजरायल ने अस्पताल पर हुए हमले में अपना हाथ ना होने के दावे को लेकर कई वीडियो साझा किया है. इस वीडियो में हमले से ठीक पहले अस्पताल परिसर और उसके आसपास के इलाके को देखा जा सकता है.
इन वीडियो को जारी करने के साथ-साथ IDF ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा है कि इस्लामिक जिहाद आतंकवादी संगठन द्वारा किए गए एक असफल रॉकेट हमले ने गाजा शहर के अल अहली अस्पताल को निशाना बनाया. हमने इस्लामिक जिहाद आतंकवादी संगठन द्वारा विफल रॉकेट हमले से पहले और बाद में अस्पताल के आसपास के क्षेत्र से आईएएफ फुटेज जारी किया है.
IDF द्वारा जारी वीडियो में दिख रहा है कि अस्पताल की पार्किंग में रॉकेट गिरने के बाद इमारत में आग लग गई. इज़राइली सेना ने दावा किया कि उनके हथियार, विशेष रूप से उनके रॉकेट, जहां भी गिरे वहां एक बड़ा गड्ढ़ा जरूर हुआ है. लेकिन अस्पताल पर हुए हमले में ऐसा नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि अस्पताल के पास कोई गड्ढा दिखाई नहीं दे रहा है और यहां तक कि इमारत को भी कोई खास नुकसान नहीं पहुंचा है.