क्या डोनाल्ड ट्रम्प आपराधिक मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद बंदूक रखने के पात्र हैं?

संविधान के अनुसार राष्ट्रपति के लिए केवल इतना ही आवश्यक है कि वह जन्म से ही अमेरिकी नागरिक हो, उसकी आयु कम से कम 35 वर्ष हो और वह 14 वर्षों से देश का निवासी हो.

Advertisement
Read Time: 3 mins
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो).
वाशिंगटन:

डोनाल्ड ट्रम्प अब एक अपराधी बन गए हैं. अमेरिका में पूर्व राष्ट्रपति के अधिकारों के लिए मामले में इसका क्या मतलब है? ट्रंप किसी अपराध के लिए दोषी ठहराए गए पहले अमेरिकी राष्ट्रपति हैं. यह तब हुआ है जब वे नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव के जरिए एक बार फिर व्हाइट हाउस पर काबिज होना चाहते हैं.

राष्ट्रपति पद के लिए दावेदारी
ट्रंप को मिल्वौकी में होने वाले पार्टी के सम्मेलन में रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद के लिए नामिनेशन मिलने की उम्मीद है. उनको 11 जुलाई को न्यूयॉर्क में व्यावसायिक रिकॉर्ड में हेराफेरी करने के 34 गंभीर अपराधों में सजा सुनाई जाएगी. यह सम्मेलन इसके ठीक चार दिन बाद शुरू होगा.

Advertisement

अमेरिकी संविधान में राष्ट्रपति पद के लिए केवल यह आवश्यक होता है कि वह जन्म से ही एक अमेरिकी नागरिक हो, वह कम से कम 35 साल का हो और 14 साल से देश का निवासी हो.

भले ही 77 साल के ट्रम्प को जेल की सजा सुनाई जाए, जो पहली बार अपराध करने वाले के लिए असंभव मानी जाती है, वे राष्ट्रपति के रूप में सेवा करने के योग्य होंगे.

जज जुआन मर्चेन संभावित रूप से ट्रम्प को प्रोबेशन या घर में नजरबंद करने की सजा दे सकते हैं. इस स्थिति में वे नवंबर में उनके संभावित प्रतिद्वंद्वी डेमोक्रेट जो बाइडेन के खिलाफ प्रचार नहीं कर सकेंगे.

ट्रम्प फ्लोरिडा में रहते हैं. वहां दोषी ठहराए गए अपराधियों का वोट करना बेहद मुश्किल है. हालांकि चूंकि ट्रम्प को फ्लोरिडा में नहीं बल्कि न्यूयॉर्क में दोषी ठहराए गए हैं, इसलिए उनका नवंबर में मतदान करने का अधिकार बरकरार रह सकता है.

Advertisement

फ्लोरिडा के कानून के तहत ऐसा कोई भी व्यक्ति राज्य में वोट करने के लिए अयोग्य है, जिसे इसी राज्य में अपराध के लिए दोषी ठहराया गया हो. न्यूयॉर्क में दोषी ठहराए गए अपराधियों के वोट देने पर तब बंदिश होती है, जब वे वास्तव में सलाखों के पीछे भेज दिए जाते हैं.

ट्रम्प यदि राष्ट्रपति चुनाव में जीत जाते हैं तो वे न्यूयॉर्क केस में खुद को माफ नहीं कर पाएंगे, क्योंकि यह मामला राज्य द्वारा लाया गया था, फेडरल अथॉरिटी द्वारा नहीं. केवल न्यूयॉर्क के गवर्नर ही उनको दोषमुक्त कर सकते हैं.

Advertisement

ट्रम्प पर बाइडेन द्वारा जीते गए 2020 के चुनाव के परिणामों को पलटने की साजिश रचने और व्हाइट हाउस छोड़ने के बाद गुप्त दस्तावेजों को एकत्रित करने के आरोप भी हैं. लेकिन नवंबर के चुनाव से पहले इन मामलों की सुनवाई होने की संभावना नहीं है.

हथियार रखने की इजाजत नहीं
फेडरल लॉ के तहत दोषी ठहराए गए अपराधियों को हथियार खरीदने या रखने की इजाजत नहीं है, हालांकि वे अपने बंदूक रखने के अधिकार को बहाल करने के लिए न्यूयॉर्क में याचिका दायर कर सकते हैं.

Advertisement

ट्रंप बंदूक रखने के अधिकारों के कट्टर समर्थक और नेशनल राइफल एसोसिएशन के पसंदीदा उम्मीदवार हैं. उन्होंने पहले कहा था कि उनके पास हैंडगन हैं और उनके पास उसे ले जाने का लाइसेंस भी है.

Featured Video Of The Day
Chhattisgarh में बड़े स्वास्थ्य घोटाले की आशंका, बिना Budget आवंटन के 660 Crore की ख़रीद | Congress
Topics mentioned in this article