मंगलवार रात इराक (Iraq) के पार्लियामेंट के स्पीकर ( Speaker of Parliament) के घर की ओर रॉकेट से हमला किया गया. इस हमले में दो बच्चे घायल हो गए. एक सुरक्षा सूत्र ने एएफपी को बताया कि तीन तीन कत्यूषा रॉकेट (Katyusha Rockets) राजधानी बगदाद के पश्चिम में अनबर प्रांत के गुरमा जिले में मोहम्मद अल-हलबुसी ( Mohammed al-Halbussi) के घर से लगभग 500 मीटर (1,640 फीट) दूरी पर गिरे.
बताया जा रहा है इराक की शीर्ष अदालत ने स्पीकर के रूप में उन्हें दोबारा चुने जाने की पुष्टि की है. इसके कुछ देर बाद ही यह हमला किया गया. सूत्र के अनुसार, हमले का निशाना हलबुसी थे, लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि हलबुसी उस समय घर पर थे या नहीं.
Ukraine के लिए Russia के सामने डटी NATO सेना, 'युद्ध की तैयारी' में यूरोप के कई देश
इराकी पुलिस ने कहा है कि दो घायल बच्चों को गुरमा के अस्पताल ले जाया गया है. हमले की जिम्मेदारी अभी किसी ने नहीं ली है. 41 वर्षीय हलबुसी एक सुन्नी नेता हैं और 2018 से संसद की अध्यक्षता कर रहे हैं.