इराक के पार्लियामेंट स्पीकर के घर को निशाना बनाते हुए दागे गए रॉकेट, दो बच्चे जख्मी

इराकी पुलिस ने कहा है कि दो घायल बच्चों को गुरमा के अस्पताल ले जाया गया है. हमले की जिम्मेदारी अभी किसी ने नहीं ली है. 41 वर्षीय हलबुसी एक सुन्नी नेता हैं और 2018 से संसद की अध्यक्षता कर रहे हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
इराक के पार्लियामेंट स्पीकर के घर को निशाना बनाते हुए दागे गए रॉकेट (प्रतीकात्मक फोटो)
बगदाद:

मंगलवार रात इराक (Iraq) के पार्लियामेंट के स्पीकर ( Speaker of Parliament) के घर की ओर रॉकेट से हमला किया गया.  इस हमले में दो बच्चे घायल हो गए. एक सुरक्षा सूत्र ने एएफपी को बताया कि तीन तीन कत्यूषा रॉकेट (Katyusha Rockets) राजधानी बगदाद के पश्चिम में अनबर प्रांत के गुरमा जिले में मोहम्मद अल-हलबुसी ( Mohammed al-Halbussi) के घर से लगभग 500 मीटर (1,640 फीट) दूरी पर गिरे. 

बताया जा रहा है इराक की शीर्ष अदालत ने स्पीकर के रूप में उन्हें दोबारा चुने जाने की पुष्टि की है. इसके कुछ देर बाद ही यह हमला किया गया. सूत्र के अनुसार, हमले का निशाना हलबुसी थे, लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि हलबुसी उस समय घर पर थे या नहीं.  
Ukraine के लिए Russia के सामने डटी NATO सेना, 'युद्ध की तैयारी' में यूरोप के कई देश

इराकी पुलिस ने कहा है कि दो घायल बच्चों को गुरमा के अस्पताल ले जाया गया है. हमले की जिम्मेदारी अभी किसी ने नहीं ली है. 41 वर्षीय हलबुसी एक सुन्नी नेता हैं और 2018 से संसद की अध्यक्षता कर रहे हैं. 

Featured Video Of The Day
NDTV World Summit 2025: AI क्रांति और भविष्य की नौकरी, नितिन मित्तल का मास्टरक्लास
Topics mentioned in this article