ईरान ने इजरायल पर की मिसाइलों की बारिश, US बचाने आया आगे, नेतन्याहू बोले- दुश्मनों से बदला लेंगे

ईरान ने इजरायल पर हमला कर दिया है. ईरान की तरफ से कई मिसाइलें इजरायल पर दागे गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
नई दिल्ली:

ईरान ने मंगलवार शाम को इजरायल पर 200 मिसाइलों से हमला किया. ऐसा इजरायल का दावा है, हालांकि ईरान का कहना है कि उसने 400 मिसाइलें दागी हैं. और इजरायल को बड़ा नुकसान पहुंचाया है. इस हमले के बाद पूरे इजरायल में सायरन बजते सुनाई दिए. ईरान के इजरायल पर इस हमले की तस्वीरें भी सामने आईं. आसमान से गिरती हुई मिसाइलें दिखाई दीं, इजरायल ने कहा कि उसने 180 मिसाइलों को इंटरसेप्ट किया. कई इमारतों की भी तस्वीरें सामने आई हैं, जिन्हें नुकसान पहुंचा है.

एक इमारत और एक स्कूल के अलावा एक रेस्टोरेंट को भी नुक़सान पहुंचा है. इजरायल का कहना है कि उसने ज़्यादातर मिसाइलों को हवा में रोक दिया. इन सबके बीच फिलिस्तीन और इराक़ से जश्न की तस्वीरें सामने आई हैं. इजरायली सेना ने सभी लोगों को बंकरों में छुपने की सलाह दी. उसके बाद हालात की समीक्षा करते हुए इजरायली लोगों से बंकर से बाहर आने को कहा गया. 

ईरान के सुप्रीम लीडर खामनेई ने हमले के आदेश दिए थे. ईराकी टीवी चैनल ने कहा है कि मोसाद का हेडक्वार्टर तबाह कर दिया गया है. ईरानी राष्ट्रपति ने कहा कि आज का मिसाइल हमला निर्णायक था. और इजरायल पर हमला आत्मरक्षा की कार्रवाई है.

Advertisement

इजरायली राष्ट्रपति बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि हम दुश्मनों से बदला लेंगे और ईरान को इसके अंजाम भुगतने होंगे.

बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा, ईरान ने आज रात बड़ी गलती की और उसे इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी. हम हमारे दुश्मनों से बदला लेंगे. हम पर जो भी हमला करेगा, हम उस पर हमला करेंगे, इस पर हम कामय रहेंगे. हमारा डिफेंस काफी असरदार था. अमेरिका ने भी हमारी मदद की. मध्य और दक्षिण क्षेत्र में थोड़ा नुकसान हुआ. कोई इजरायली घायल नहीं हुआ. हमारा डिफेंस काफी असरदार था. अमेरिका ने भी हमारी मदद की. मध्य और दक्षिण क्षेत्र में थोड़ा नुकसान हुआ. कोई इजरायली घायल नहीं हुआ.

Advertisement

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने मंगलवार को कहा कि इस बात पर सक्रिय चर्चा चल रही है कि इजरायल ईरानी बैलिस्टिक मिसाइल हमले का जवाब कैसे देगा. इसके साथ ही बाइडेन ने कहा कि ईरान को इसके नतीजे भुगतने होंगे.

Advertisement

व्हाइट हाउस में बाइडेन ने कहा, वह इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से बात करेंगे. उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि ईरान के हमला कामयाब नहीं हुआ. 

Advertisement
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने अमेरिकी सेना को इजरायल की मदद करने का आदेश दिया है. इजरायल की तरफ से कहा गया है कि ईरान को इस हमले की सजा भुगतनी होगी. सरकारी प्रवक्ता ने ईरान को मुहतोड़ जवाब देने की बात कही है. वहीं ईरान ने भी और अधिक हमले करने की बात कही है. 

IDF ने भी बयान जारी किया है. उसका कहना है कि हमारा डिफेंस काफी असरदार था. और हमने 180 मिसाइलों को इंटरसेप्ट किया. इजरायल ने कहा कि अमेरिका ने भी हमारी मदद की. और हमें मध्य और दक्षिण क्षेत्र में ही थोड़ा नुकसान हुआ है. हमारे  डिफेंस और एयर सिस्टम को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. आज के हमले के गंभीर नतीजे होंगे. हमारी वायुसेना की पूरी क्षमता कायम है. ईरान मध्य-पूर्व को युद्ध की ओर धकेल रहा है. हम अपनी सहूलियत और समय पर हमला करेंगे.

इजरायल के विदेश मंत्रालय की तरफ से कहा गया है कि कुछ ही समय पहले ईरान की ओर से इजराइल की तरफ मिसाइलें दागी गईं. इजरायलियों को सतर्क रहने और होम फ्रंट कमांड के निर्देशों का सटीक रूप से पालन करने का निर्देश दिया गया है. पिछले कुछ मिनटों में, होम फ्रंट कमांड ने देश भर के विभिन्न क्षेत्रों में जीवन रक्षक निर्देश जारी किए हैं. आईडीएफ इजराइल के नागरिकों की सुरक्षा के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है और करेगा.  

इजरायली सेना ने मंगलवार को कहा कि ईरान ने इजरायल पर मिसाइलें दागी हैं और देश के सभी नागरिक हमलों से बचने के लिए बम से बचने के लिए बनाए गए जगहों पर हैं. 

एएफपी की रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार शाम को हवाई हमले के सायरन बजे.  जेरूसलम में कई विस्फोट हुए.  ईरान की तरफ से दावा किया गया है कि इस हमले में इजरायल में भारी नुकसान हुई है साथ ही युद्ध का करारा जवाब देने की बात कही है. आईडीएफ की तरफ से कहा गया है कि ईरान के हमले में लगभग 1 करोड़ लोग निशाने पर थे. ईरान की ओर से इज़राइल पर रॉकेट दागे जाने के कारण सभी इज़राइली नागरिक बम आश्रय स्थलों में हैं.

भारतीयों के लिए एडवाइजरी
इजरायल में बिगड़ते हालात तो देखते हुए भारत ने अपनी नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी है. इजरायल में भारत के दूतावास ने अपने नागरिकों से सतर्क और सावधान रहने के लिए कहा है. साथ ही कहा गया है कि स्थानीय प्रशासन के सिक्यूरिटी प्रोटोकॉल का पालन करें. एडवाइजरी में कहा गया है कि सावधान रहें, बिना जरूरत के देश में यात्रा ना करें और सेफ्टी शेल्टर के नजदीक रहें. भारतीय दूतावास हालातों पर लगातार नजदीकी से नजर बनाए हुए है और अपने नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए नियमित इजरायली अधिकारियों से लगातार संपर्क में है. इसके अलावा एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है.

अमेरिका ने पहले ही किया था आगाह
पश्चिम एशिया में जारी तनाव के बीच अमेरिका ने पहले ही दावा किया था कि ईरान इजरायल पर बैलिस्टिक मिसाइल हमले की तैयारी कर रहा है. साथ ही इजरायल के रक्षा मंत्री योआव गैलेंट के साथ फोन पर बातचीत में अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन ने वॉशिंगटन का समर्थन की बात कही थी. हालांकि उन्होंने इजरायल-लेबनान सीमा के दोनों ओर नागरिकों की सुरक्षा के लिए एक कूटनीतिक समाधान की जरुरत पर बल दिया. 

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा कि आज सुबह मैंने और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने ईरान के इजरायल पर हमले की आशंका को देखते हुए  हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा टीम की बैठक बुलाई थी. हमने चर्चा की थी कि संयुक्त राज्य अमेरिका इन हमलों से बचाव में इज़राइल की मदद करने और क्षेत्र में अमेरिकी लोगों की सुरक्षा के लिए कितना तैयार है. 

इजरायल हिजबुल्लाह के खिलाफ कर रहा है जमीनी सैन्य कार्रवाई
इजरायल ने लेबनान में हिजबुल्लाह के खिलाफ अपने अभियान को और तेज करते हुए सीमित स्तर पर जमीनी सैन्य कार्रवाई शुरू कर दी है. इजरायल लेबनान में अभी तक हवाई हमले कर रहा था, जिसके बाद उसने जमीनी हमला शुरू करने की तैयारी भी शुरू कर दी थी. इस मामले में इजरायल डिफेंस फोर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट भी किया था और बताया था कि इन हमलों को पूरी तरह से राजनीतिक नेतृत्व के तहत किया जा रहा है और जो भी सटीक खुफिया जानकारी मिली है, उसके आधार पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है. 

ये भी पढ़ें-:

तेल अवीव में मोसाद हेडक्वार्टर पर दागी मिसाइल, हिज्बुल्लाह का इजरायल में हमले का दावा

Topics mentioned in this article