ईरान ने इराक के बाद पाकिस्तान में दागी आतंकी संगठन के ठिकानों पर मिसाइलें

ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स की ओर से इराक और सीरिया में किए गए मिसाइल अटैक के एक दिन बाद पाकिस्तानी क्षेत्र में यह कार्रवाई की गई है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
प्रतीकात्मक फोटो.
तेहरान:

ईरान ने पाकिस्तानी क्षेत्र के अंदर आतंकवादी संगठन जैशुल अदल के ठिकानों पर एयर स्ट्राइक करने का दावा किया है. न्यूज एजेंसी AP ने ईरानी स्टेट मीडिया के हवाले से इसकी जानकारी दी. रिपोर्ट के मुताबिक, ईरान ने पाकिस्तान के बलूचिस्तान के पंजगुर शहर में आतंकी संगठन के ठिकानों पर मिसाइलें दागी हैं. AP के मुताबिक, पाकिस्तानी अधिकारियों ने अब तक इन हमलों की न तो पुष्टि की है और न ही इससे इनकार किया है.

ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स की ओर से इराक और सीरिया में किए गए मिसाइल अटैक के एक दिन बाद पाकिस्तानी क्षेत्र में यह कार्रवाई की गई है. आतंकी संगठन जैशुल अदल ने पहले भी पाकिस्तान के साथ सीमा क्षेत्र में ईरानी सुरक्षा बलों पर हमले किए हैं. ईरानी मीडिया ने संक्षिप्त में जानकारी देते हुए कहा, “इन ठिकानों पर मिसाइलों और ड्रोनों से हमला किया गया और उन्हें नष्ट कर दिया गया.”

ईरान के एयर स्ट्राइक से पहले स्विटजरलैंड के दावोस में चल रहे वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की सालाना बैठक में मंगलवार (16 जनवरी) को ईरान के वित्त मंत्री और पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवर उल हक काकर ने मुलाकात की थी.

इससे पहले ईरान ने इराक के कुर्दिस्तान की राजधानी एरबिल से करीब 40 किमी उत्तर-पूर्व में अमेरिकी वाणिज्य दूतावास के करीब हमला किया था. दूतावास में भी विस्फोटों की आवाज सुनी दी थी. दो अमेरिकी अधिकारियों ने रॉयटर्स को बताया कि मिसाइलों के हमले से कोई भी अमेरिकी फैसिलिटी प्रभावित नहीं हुई.

अमेरिका ने इराक में ईरानी हमले की आलोचना की है. अमेरिका ने इसे जल्दबाजी में उठाया कदम बताया है. अमेरिका के स्टेट डिपार्टमेंट के प्रवक्ता मैट मिलर ने कहा- ये हमला इराक की स्थिरता के लिए करारा झटका है.

ये भी पढ़ें:-

Explainer : इजरायल-हमास और रूस-यूक्रेन जंग की आग में झुलसते दूसरे देश, जानें- कैसे चुका रहे कीमत

Explainer : मालदीव को ऐसे निगल रहा ड्रैगन! कर्ज लेकर अपने देश को अगला 'श्रीलंका' बना रहे मुइज्जू?

Featured Video Of The Day
Karnataka: Short Circuit ने मचाई तबाही, 100 घरों के Electronic सामान जलकर राख | News Headquarter
Topics mentioned in this article