ईरान ने अमेरिकी खुफिया एजेंसी CIA पर लगाए प्रतिबंध, 10 अमेरिकी नागरिकों को भी किया बैन

US-Iran: इस पाबंदी के बाद लक्षित व्यक्तियों को वीजा प्राप्त करने और ईरान में प्रवेश करने से प्रतिबंधित हो जाएगा साथ ही ईरान के अंदर उनकी संपत्ति और बैंक खातों को फ्रीज हो जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
ईरान के विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी नागरिकों और संस्थानों पर लगाए गए प्रतिबंधों की दी जानकारी

ईरान (Iran) ने मानवाधिकारों का उल्लंघन करने, ईरान के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप करने और ईरान में हिंसा तथा दंगे भड़काने का हवाला देकर 10 अमेरिकी नागरिकों और चार संस्थानों को प्रतिबंधित कर दिया है. इस बात की जानकारी ईरान के विदेश मंत्रालय ने दी है. मंत्रालय ने सोमवार को अपनी वेबसाइट  पर प्रकाशित एक बयान में कहा कि प्रतिबंध ईरानी अधिकारियों द्वारा अमेरिकी मानवाधिकारों के उल्लंघन के साथ-साथ "क्षेत्र में साहसिक और आतंकवादी कदमों" का मुकाबला करने के लिए अपनाए गए कानून के आधार पर लगाए गए हैं.

ईरान ने जिन अमेरिकी नागरिकों पर पाबंदी लगाई है, उनमें अमेरिकी सेंट्रल कमांड के कमांडर माइकल कुरिल्ला, सेंट्रल कमांड के डिप्टी कमांडर ग्रेगरी गिलोट, अमेरिका के वित्त विभाग उप सचिव वैली एडेमो और अन्य शामिल हैं.

वहीं ईरान ने जिन अमेरिकी संस्थानों को प्रतिबंधित किया है, उनमें यूनाइटेड अगेंस्ट न्यूक्लियर ईरान, सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी, नौवीं वायु सेना और नेशनल गार्ड ऑफ यूनाइटेड स्टेट्स शामिल हैं.

Advertisement

इस पाबंदी के बाद लक्षित व्यक्तियों को वीजा प्राप्त करने और ईरान में प्रवेश करने से प्रतिबंधित हो जाएगा साथ ही ईरान के अंदर उनकी संपत्ति और बैंक खातों को फ्रीज हो जाएंगे.

Advertisement

देखें यह वीडियो भी :- हिजाब पर हंगाम क्यों? 

Featured Video Of The Day
Karnataka Cave Case: मुझे बिना बताए चले गए...Nina Kutina के Ex-Husband ने किए बड़े खुलासे | Gokarna
Topics mentioned in this article