ईरान ने मंगलवार रात इजरायल पर मिसाइल से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. ईरान ने दावा किया कि उसने इजराइल पर दर्जनों बैलिस्टिक मिसाइलें दागी हैं. इसके कई वीडियो भी सामने आ रहे हैं, जिसमें साफ दिखाई और सुनाई दे रहा है कि किस तरह एक के बाद एक कई मिसाइलें ईरान से इजरायल की तरफ आकर गिरती हैं और तबाही मचा रही हैं.
इजरायल में हवाई हमले के दौरान सायरन की आवाजें भी सुनाई दे रही हैं. तेल अवीव और यरुशलम के पास कई विस्फोटों की आवाजें सुनी दी है.
ईरान का कहना है कि उसने हिज्बुल्ला नेता और हमास अधिकारी की हत्या के प्रतिशोध में इजरायल पर दर्जनों मिसाइलें दागीं हैं.
इजराइली सैन्य प्रवक्ता ने कहा है कि ईरानी मिसाइल हमले के बाद बहुत कम लोग घायल हुए हैं और आम जनता बंकरों से बाहर निकल सकती है.
ईरान का दावा है कि उसने इजरायल पर 400 बैलिस्टिक मिसाइलें दागी हैं. इजरायल में लगातार सायरन बज रहा है. इसके बाद वहां के लोगों ने बंकरों में शरण ले ली है. हालांकि, इजरायल का कहना है कि उसने कई मिसाइलों को हवा में ही मार गिराया है.
साथ ही इजरायल ने नागरिकों को सतर्क करते हुए कहा है कि हम सब जरूरी इंतजाम कर रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, मिसाइलें दागने के बाद ईरान ने इजरायल को खुली धमकी देते हुए कहा है कि युद्ध का करारा जवाब मिलेगा.