ईरान : हिजाब के खिलाफ जारी प्रदर्शन में अबतक 41 मौत, 700 से अधिक गिरफ्तार

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो और तस्वीरें तेहरान के साथ-साथ देश के अन्य शहरों में भी प्रदर्शनकारियों को सरकार के कड़े कानूनों की निंदा करते हुए दिखाती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
अधिकार समूहों का यह भी दावा है कि ज्यादातर मौतें मजांदरान और गिलान प्रांतों में हुई है. 

मोरैलिटी पुलिस की हिरासत में एक युवती की मौत को लेकर ईरान में चल रहे विरोध प्रदर्शन में अब तक कम से कम 41 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, 60 महिलाओं सहित 700 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है. मालूम हो कि 22 वर्षीय कुर्द युवती महसा अमिनी की ईरान की कुख्यात मोरैलिटी पुलिस द्वारा कथित तौर पर उचित तरीके से हिजाब नहीं पहनने के आरोप में गिरफ्तार किए जाने के बाद हिरासत में मौत हो गई है.

वेब मॉनिटर नेटब्लॉक्स के अनुसार (जैसा कि समाचार एजेंसी एएफपी द्वारा रिपोर्ट किया गया है) ईरानी शासन ने व्हाट्सएप, स्काइप, लिंक्डइन और इंस्टाग्राम जैसे कंम्यूनिकेशन प्लेटफार्मों को भी प्रतिबंधित कर दिया है. इस कार्रवाई में सैकड़ों अधिकार कार्यकर्ताओं और पत्रकारों को भी गिरफ्तार किया गया है. ईरानी राज्य टेलीविजन ने मरने वालों की संख्या 41 बताई है. ईरानी सरकार के अनुसार, प्रदर्शनकारियों ने सार्वजनिक और निजी संपत्ति में आग लगा दी है. 

ईरान ह्यूमन राइट्स नामक एक ओस्लो-बेस्ड राइट ग्रुप का दावा है कि सुरक्षा कर्मियों को छोड़कर, संख्या 54 है. अधिकार समूहों का यह भी दावा है कि ज्यादातर मौतें मजांदरान और गिलान प्रांतों में हुई है. 

Advertisement

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो और तस्वीरें तेहरान के साथ-साथ देश के अन्य शहरों में भी प्रदर्शनकारियों को सरकार के कड़े कानूनों की निंदा करते हुए दिखाती हैं. सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो में महिलाओं को सामूहिक रूप से देश के कानूनों के विरोध में दिखाया गया है. 

Advertisement

ईरान में शुरू हुए विरोध प्रदर्शन अन्य देशों में भी फैल गए हैं. सैकड़ों प्रवासी ईरानियों ने कई यूरोपीय शहरों में प्रदर्शनकारियों पर सरकार की कार्रवाई और हिजाब पर इसके कड़े कानूनों की निंदा करने के लिए रैली की है.

Advertisement

यह भी पढ़ें -
-- राजस्थान में CM बदलने की अटकलों के बीच कांग्रेस ने रविवार को जयपुर में बुलाई विधायक दल की बैठक

-- 'देश में हिंसा और नफरत लोगों का ध्यान भटकाने के लिए डिजाइन की गई है': राहुल गांधी का BJP पर हमला

Advertisement
Featured Video Of The Day
NEET UG 2024 में बड़ी धांधली, NMC का बड़ा एक्शन , 26 स्टूडेंट्स को किया ससपेंड, 14 के एडमिशन कैंसिल
Topics mentioned in this article