"पाकिस्तान में निष्पक्ष चुनाव नहीं होने से और बढ़ेगी अस्थिरता" : इमरान खान की चेतावनी

इमरान खान ने दावा किया कि देश में किसी तरह का कानून या नियम नहीं है, लेकिन फिर भी वह कानून अपने हाथों में नहीं लेंगे, क्योंकि वह एक राजनीतिज्ञ हैं और आखिरी बॉल तक खेलेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
पाकिस्‍तान में 8 फरवरी को आम चुनाव...
इस्लामाबाद:

जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने आठ फरवरी को होने वाले आम चुनाव के लिए उनकी पार्टी को समान अवसर देने की मांग करते हुए कहा कि चुनाव में निष्पक्षता की कमी से 'अस्थिरता और अनिश्चितता' का माहौल बढ़ेगा. पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के संस्थापक 71 वर्षीय खान ने शनिवार को अदियाला जेल में संवाददाताओं को अनौपचारिक रूप से संबोधित करते हुए यह टिप्पणी की.

क्रिकेटर से राजनीतिज्ञ बने खान ने दावा किया कि उनकी पार्टी को चुनाव प्रचार करने में भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि प्रतिबंधों की वजह से पार्टी को जनसभाएं करने में मुश्किलें हो रही हैं. ‘डॉन' अखबार की खबर के अनुसार, उन्होंने कहा कि अधिकारी उनकी पार्टी के उम्मीदवारों को चुनाव लड़ने से रोकने के लिए 'प्रताड़ित' कर रहे हैं और उन्हें हिरासत में लिया जा रहा है. खान ने चेतावनी दी कि अगर निष्पक्ष चुनाव नहीं कराए गए, तो इससे देश में 'अस्थिरता और अनिश्चितता' बढ़ जाएगी.

‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून' की खबर में खान के हवाले से कहा गया है, "चुनाव से सिर्फ तीन दिन पहले मुझे रिहा कर दो और केवल एक जनसभा करने की अनुमति दे दो और हर कोई देखेगा कि हम क्या हासिल कर सकते हैं."

इमरान खान ने दावा किया कि देश में किसी तरह का कानून या नियम नहीं है, लेकिन फिर भी वह कानून अपने हाथों में नहीं लेंगे, क्योंकि वह एक राजनीतिज्ञ हैं और आखिरी बॉल तक खेलेंगे.

ये भी पढ़ें :-  पहले एक-दूसरे पर बरसाईं मिसाइलें, अब तनाव कम करने पर राज़ी ईरान-पाकिस्तान

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: साध्वी भुवनेश्वरी गिरी का युवाओं को संदेश, 'हैलो-हाय छोड़िए, अब प्रणाम बोलिए'
Topics mentioned in this article