इंडोनेशिया में 3 दिन में 5 बार फटा ज्वालामुखी, प्रमुख हवाई अड्डे किए गए बंद

मानदो क्षेत्र हवाई अड्डा प्राधिकरण कार्यालय के प्रमुख, अंबर सूर्योको ने एक बयान जारी कर कहा, "ज्वालामुखीय राख (Indonesia Volcano) के फैलने की वजह से फ्लाइट सुरक्षा खतरे में आ सकती है, इसीलिए इसे  गुरुवार शाम तक बंद करने का आदेश दिया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
इंडोनेशियाई में ज्वालामुखी फटने की वजह से एयरपोर्ट बंद. (प्रतीकात्मक फोटो)
नई दिल्ली:

इंडोनेशियाई में 3 दिन में 5 बार फटा ज्वालामुखी फटने (Indonesia Volcano Erupts) की घटना सामने आई है. इंडोनेशियाई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को ज्वालामुखी की राख की वजह से 24 घंटे के लिए बंद करने का आदेश दिया गया है, ये जानकारी परिवहन मंत्रालय ने गुरुवार को दी.

दरअसल मानदो शहर में सैम रतुलंगी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा माउंट रुआंग से 100 किलोमीटर (62 मील) दूर है. मानदो क्षेत्र हवाई अड्डा प्राधिकरण कार्यालय के प्रमुख, अंबर सूर्योको ने एक बयान जारी कर कहा, "ज्वालामुखीय राख के फैलने की वजह से फ्लाइट सुरक्षा खतरे में आ सकती है, इसीलिए इसे  गुरुवार शाम तक बंद करने का आदेश दिया गया है.

ये भी पढ़ें-EXPLAINER: क्लाइमेट चेंज या क्लाउड सीडिंग - दुबई में तूफ़ान का क्या था कारण...?

ये भी पढ़ें-एलन मस्क ने किया था भारत के लिए UNSC में स्थायी सीट का समर्थन, अब अमेरिका ने दी प्रतिक्रिया

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Comedian Kapil Sharma और उनके परिवार को मिली जान से मारने की धमकी | Breaking News