सऊदी जाने वाले भारतीयों के लिए गुड न्यूज़, वीजा के लिए अब नहीं देना होगा पुलिस क्लीयरिंग सर्टिफिकेट

दूतावास ने लिखा, ‘सऊदी अरब (Saudi Arabia) और भारत के बीच मजबूत संबंधों और रणनीतिक साझेदारी को देखते हुए किंगडम ने भारतीय नागरिकों को पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट (PCC) जमा करने से छूट देने का फैसला किया है.'

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
दुबई:

सऊदी अरब (Saudi Arabia) ने भारतीयों को बड़ी राहत दी है. सऊदी अरब ने निर्णय लिया है कि अब भारतीय नागरिकों को सऊदी अरब का वीजा पाने के लिए पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट (PCC) देने की जरुरत नहीं होगी. दिल्ली में स्थित सऊदी दूतावास (Saudi Embassy) ने गुरुवार को ट्वीट करके दी. 

दूतावास ने लिखा, ‘सऊदी अरब (Saudi Arabia) और भारत के बीच मजबूत संबंधों और रणनीतिक साझेदारी को देखते हुए किंगडम ने भारतीय नागरिकों को पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट (PCC) जमा करने से छूट देने का फैसला किया है.'


सऊदी अरब दूतावास की तरफ से जारी किए गए लेटर में कहा गया कि भारतीय नागरिकों को वीजी प्राप्त करने के लिए अब पुलिस पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट जमा करने की आवश्यता नहीं होगी. दूतावास ने कहा कि यह फैसला दोनों देशों के संबंधों को और मजबूत करने के प्रयासों के तहत लिया गया है. 

दूतावास ने कहा कि वो सऊदी अरब में शांतिपूर्वक रह रहे 20 लाख से अधिक भारतीय नागरिकों के योगदान की सराहना करता है.

ये भी पढ़ें:-

पाकिस्तान को चीन, सऊदी अरब से मिलेगी 13 अरब डॉलर की अतिरिक्त मदद

US ने Pakistan, Saudi Arab को नई सुरक्षा रणनीति में किया किनारे, India को दी बड़ी भूमिका...

Featured Video Of The Day
Meerut Toll Plaza Video: टोल प्लाजा पर सेना के जवान के साथ क्या हुआ विवाद? | Shubhankar Mishra
Topics mentioned in this article