थाइलैंड (Thailand) के अधिकारियों ने सोमवार को दो भारतीय महिलाओं को बैंकॉक (Bangkok) में सुवर्णभूमि एयरपोर्ट (Suvarnabhumi Airport) पर गिरफ्तार किया. इन पर कथित तौर से अपने सामान में 109 जीवित पशुओं की तस्करी करने का आरोप है. एक प्रेस विज्ञप्ति में थाइलैंड के डिपार्टमेंट ऑफ नेशनल पार्क्स, जंगली-जीवन और वनस्पति संरक्षण ने कहा कि इन महिलाओं के सूटकेस से X-ray जांच के दौरान 109 जीव बरामद हुए. उन्हें दो सफेद साही, दो आर्माडीलो मिले. आर्माडीलो की खाल से बुलेटप्रूफ जैकेट बनती है. इसके अलावा इनके सूटकेस से 35 कछुए, 50 छिपकलियां और 20 सांप भी मिले.
थाइलैंड के अधिकारियों ने बताया कि सूटकेस दो भारतीय महिलाओं - नित्या राजा और ज़ाकिया सुल्ताना इब्राहिम के थे, जिन्हें चेन्नई की फ्लाइट पकड़नी थी. उन्हें जंगली-जीवन संरक्षण और बचाव कानून 2019 का उल्लंघन करने के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही उनपर जानवरों की बीमारी का कानून 2015 और 2017 का कस्टम कानून उल्लंघन करने का मामला भी है.
अधिकारियों ने इस बात का खुलासा नहीं किया कि संदिग्ध इन जानवरों का भारत में क्या करने वाले ते या फिर ठुंसे हुए सूटकेस से बचाव के बाद जानवरों का क्या हुआ.
CNN के अनुसार, एयरपोर्ट के ज़रिए जानवरों की तस्करी इलाके में लंबे समय से एक मुद्दा बना हुआ है. 2019 में बैंकॉस से चेन्नई एक व्यक्ति आया था जिसे कथित तौर पर एयरपोर्ट कस्टम विभाग ने पकड़ लिया था. इसके सामान से एक महीने का चीते का बच्चा मिला था.