कनाडा में भारतीय छात्रा की गोली मारकर हत्या- जांच में जुटी पुलिस, परिवार ने क्या कहा?

स्थानीय पुलिस फिलहाल इस मामले की जांच जुटी है और आरोपियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है. ये घटना दो कार सवार के बीच हुई गोलीबारी के दौरान हुई है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
कनाडा के बस स्टॉप पर हुई हत्या, पुलिस ने शुरू की जांच

कनाडा में एक भातीय छात्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. छात्रा की पहचान हरसिमरत रंधावा के रूप में की गई है.  हरसिमरत कौर रंधावा के परिवार ने केंद्र सरकार से उनकी बॉडी को भारत वापस लाने का आग्रह किया है. हरसिमरत रंधावा के परिवार ने दावा किया है कि बंदरगाह शहर हैमिल्टन में दो गैंग के बीच गोलिबारी में उन्हें गोली लगी थी.

परिवार ने एक बयान में कहा, "वह अपनी पढ़ाई के लिए लगभग दो साल पहले कनाडा गई थी और अपनी डेली रूटीन के लिए बाहर जा रही थी जब यह घटना घटी. दो ग्रूप के बीच झड़प के दौरान गोलीबारी हुई और एक गोली उसे लग गई, जिससे उसकी मौत हो गई." 

पंजाब के तरनतारन जिले के ढुंडा गांव की रहने वाली हरसिमरत के परिवार ने सरकार से उनके शव को वापस लाने की प्रक्रिया में तेजी लाने की अपील की है.

Advertisement

आखिर हुआ क्या था?

हैमिल्टन पुलिस सर्विस ने पुष्टि की कि स हरसिमरत की 17 अप्रैल की शाम को हत्या कर दी गई थी. हैमिल्टन पुलिस ने एक बयान में कहा कि स्थानीय समयानुसार शाम करीब 7.30 बजे उसे हैमिल्टन में अपर जेम्स और साउथ बेंड रोड के पास गोलीबारी की सूचना मिली. जब पुलिस वहां पहुंची तो उसने रंधावा को सीने में गोली लगने के घाव के साथ पाया. उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी मौत हो गई.

Advertisement

पुलिस के अनुसार हरसिमरत हैमिल्टन के मोहॉक कॉलेज में पढ़ाई कर रही थी. पुलिस फिलहाल इस पूरे मामले की जांच में चुटी है. पुलिस के अनुसार हरसिमरत पर किसी कार सवार ने फायरिंग की थी. घटना उस समय हुई जब हरसिमरत एक बस स्टॉप पर बस का इंतजार कर रही थी. 

Advertisement
"जमा किए गए वीडियो के जरिए जांचकर्ताओं ने पाया है कि एक काली मर्सिडीज एसयूवी के यात्री ने एक सफेद सेडान में बैठे लोगों पर गोलीबारी की. गोलीबारी के तुरंत बाद, सफेद सेडान ऊपरी जेम्स पर उत्तर की ओर भाग गई और मर्सिडीज साउथ बेंड पर पश्चिम की ओर चली गई. एलेनबी एवेन्यू पर एक घर की पिछली खिड़की में भी गोलियां लगीं, जहां रहने वाले लोग कुछ फीट की दूरी पर टेलीविजन देख रहे थे," हैमिल्टन पुलिस ने एक बयान में कहा, सौभाग्य से, घर में कोई भी घायल नहीं हुआ.

टोरंटो स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने शुक्रवार को एक पोस्ट में कहा कि हम हैमिल्टन,ओंटारियो में भारतीय छात्रा हरसिमरत रंधावा की दुखद मौत से बेहद दुखी हैं.स्थानीय पुलिस के अनुसार हरसिमरत की हत्या दो कार सवारों के बीच हुई गोलीबारी में हुई है. स्थानीय पुलिस फिलहाल इस मामले की जांच जुटी है और आरोपियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है. हम हरसिमरत के परिवार के साथ संपर्क में हैं. इस कठिन समय में हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं शोकाकुल परिवार के साथ हैं. 

Advertisement

वाणिज्य दूतावास ने कहा कि वह हरसिमरत के परिवार के साथ निकट संपर्क में है और आवश्यक राजनयिक सहायता दे रहा है. मोहॉक कॉलेज, जहां हरसिमरत का एडमिशन हुआ था, ने भी इस घटना की पुष्टि की है. कॉलेज ने एक बयान में कहा, "इस कठिन समय में हमारी संवेदनाएं उसके परिवार और दोस्तों के साथ हैं. मोहॉक कॉलेज कम्यूनिटी के सदस्य के रूप में, हम जानते हैं कि यह नुकसान कई लोगों को महसूस हो रहा है. हम हरसिमरत के दोस्तों, परिवार और व्यापक कॉलेज समुदाय का समर्थन करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे."

Featured Video Of The Day
Greater Noida Fire: Gaur City 2 के पास Furniture की दुकान में लगी भीषण आग
Topics mentioned in this article