अमेरिका में भारतीय छात्र पर जिम में चाकू से हमला, स्थिति गंभीर

विश्वविद्यालय के अध्यक्ष जोस पैडिला ने एक बयान में कहा कि हम वरुण राज पर हमले से स्तब्ध और दुखी हैं. वालपराइसो यूनिवर्सिटी में हम एक दूसरे को परिवार की तरह मानते हैं और इस प्रकार का हमला हमारे लिए भयावह है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
अमेरिका में भारतीय छात्र पर चाकू से हमला (प्रतीकात्मक चित्र)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच
भारतीय छात्र अमेरिका में कर रहा है पढ़ाई
आरोपी ने कोर्ट में आरोपों को झूठा बताया
नई दिल्ली:

अमेरिका के इंडियाना राज्य में भारतीय छात्र पी वरुण राज (24) पर वीकेंड में एक फिटनेस केन्द्र में चाकू से हमला किया गया. जिसके बाद से उसकी हालत नाजुक बनी हुई है और उसे जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया है. सूत्रों के अनुसार पीड़ित की पहचान वरुण के रूप में की गई है. और वह कंप्यूटर साइंस का छात्र है. वरुण पर उस वक्त हमला हुआ जब वह रविवार को सुबह एक जिम में जॉर्डन एंड्रेड ने उस पर चाकू से हमला किया था. इस घटना को लेकर फिलहाल पुलिस अधिकारी अपनी जांच कर रहे हैं. 

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

सूत्रों ने पीटीआई से कहा कि तीन दिन के उपचार के बाद भी वरुण जीवन रक्षक प्रणाली पर है. उसके नर्वस सिस्टम को गंभीर नुकसान पहुंचा है. उसके स्थायी तौर पर दिव्यांग होने व देखने में तकलीफ होने और बाईं तरफ के अंगों के कमजोर होने की आशंका है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी पर हत्या के प्रयास का आरोप लगाया गया है.

आरोपी ने अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज किया

वरुण की गंभीर चोटों को देखते हुए उसे अब फोर्ट वेन के ल्यूथेरन अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है. इस बीच हमलावर एंड्रेड को पोर्टर सुपीरियर कोर्ट के न्यायाधीश जेफरी क्लाइमर के समक्ष पेश किया गया. उसने अपने ऊपर लगाए गए आरोपों को खारिज किया है. ‘द वालपराइसो यूनिवर्सिटी' के अध्यक्ष ने छात्र पर किए गए बर्बर हमले पर दुख व्यक्त किया है.

Advertisement

विश्वविद्यालय के अध्यक्ष जोस पैडिला ने एक बयान में कहा कि हम वरुण राज पर हमले से स्तब्ध और दुखी हैं. वालपराइसो यूनिवर्सिटी में हम एक दूसरे को परिवार की तरह मानते हैं और इस प्रकार का हमला हमारे लिए भयावह है. हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उनके सभी दोस्तों और परिवार के साथ हैं. 

Advertisement

पुलिस ने कही ये बात

माइकल फेंटन ने शिकागो ट्रिब्यून को भेजे गए एक ईमेल में कहा कि हमारी संवेदनाओं और प्रार्थनाओं के अलावा, विश्वविद्यालय और वालपो समुदाय वरुण के परिवार को जल्द से जल्द अमेरिका पहुंचने में मदद के लिए उन्हें हर तरह की मदद कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय पुलिस विभाग की जारी जांच में भी पूरा सहयोग दे रहा है.‘नॉर्थ अमेरिकन तेलुगु सोसाइटी' (एनएटीएस) ने चंदा इकट्ठा करना शुरू किया है और बुधवार तक 38,000 डॉलर से अधिक की राशि जमा हो गई थी.

Advertisement

एनएटीएस ने कहा कि फिलहाल उसकी हालत नाजुक है. वह कोमा में है और जीवन-मौत के बीच लड़ाई लड़ रहा है. उसके परिवार ने हमसे संपर्क किया और भारी चिकित्सकीय बिलों के भुगतान के साथ ही उसके अभिभावकों के अमेरिका आने का यात्रा खर्च उठाने में मदद का अनुरोध किया था. हम इसके लिए कोशिश कर रहे हैं. 

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
India-Pakistan Tension: अपने नागरिकों को कैसे ढाल बना रहा PAK? सेना ने किया पर्दाफाश | MEA Briefing